टीवी की नागिन मोनी रॉय की जीवनी Mouni roy biography in hindi

Mouni roy biography in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको मौनी रॉय के बारे में बताने वाले हैं जो कि colors TV पर आने वाले एक बहुत ही फेमस सीरियल nagin में काम करती हैं इनकी खूबसूरती और अदाओं की वजह से और लगातार अपनी की हुई मेहनत की वजह से आज उन्होंने एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है आज हम इन्हीं मौनी रॉय के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं शुरू से इनके जीवन के बारे में

Mouni roy biography in hindi
Mouni roy biography in hindi

image source-https://en.wikipedia.org/wiki/Mouni_Roy

परिवार और जन्म-

मोनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कोच बिहार नामक स्थान में हुआ था इनके पिता का नाम अनिल रॉय एवं माता का नाम मुक्ति Roy है इनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम मुखर रोए है.इनके पिता जी एक ऑफिशियली वर्क करते हैं और उनकी माता हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं.

शिक्षा और कैरियर की शुरुआत-

मौनी रॉय ने अपनी शुरूआती शिक्षा कोच बिहार के केंद्रीय विद्यालय से की इसके बाद उन्होंने दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी से अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी. मोनी जब अपने कॉलेज में थी तभी से उन्होंने कोरियोग्राफर का भी काम किया. मोनी रॉय ने अपने कैरियर की शुरुआत टेलीविजन शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की जो कि इनका पहला सीरियल था इसमें उन्होंने कृष्णा तुलसी की भूमिका को निभाया यह शो स्टार प्लस पर आता है इस सीरियल में मोनी रॉय द्वारा कि हुई एक्टिंग की हर किसी ने प्रशंसा की.

अन्य सीरियल-

मोनी रॉय ने इस सीरियल के बाद और भी कई सारे सीरियल किए 2008 में उन्होंने जरा नच के दिखा सीरियल जो कि स्टार प्लस पर आता था मैं कंटेस्टेंट के रूप में वर्क किया.

इसी के साथ में इसी वर्ष उन्होंने कस्तूरी नामक सीरियल में काम किया जिसमें उन्होंने शिवानी सब्बरवाल की भूमिका को निभाया.
2010 में उन्होंने दो सहेलियां नामक सीरियल में काम किया है ये सीरियल जी टीवी पर आता था. 2010 में इस सीरियल के साथ उन्होंने एक हॉरर शो फिर कोई है भी किया.उन्होंने इस सीरियल में कोएना के रोल को निभाया.

2011 में शुरू होने वाले एक धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव में उन्होंने सती का रोल निभाया ये सीरियल लाइफ ओके पर बहुत ही प्रसिद्ध है और हर किसी ने सती के रोल की प्रशंसा की. 2012 में मोनी ने जुनून नामक सीरियल में मीरा के किरदार को निभाया.

Related- कंगना राणावत की जीवनी Kangana ranaut biography in hindi

2015 में नागिन सीरियल में काम किया इसमें उन्होंने शिवान्या के रोल को निभाया इन्होंने नागिन सीरियल के दूसरे भाग में भी काम किया ये सीरियल Colors tv का एक बहुत ही पॉपुलर सीरियल है.2015 में उन्होंने दो सीरियलों में काम किया मेरी आशिकी तुमसे ही है और कुमकुम भाग्य. इसके बाद उन्होंने और भी कई सारे सीरियलों में काम किया है.मोनी रॉय ने सीरियलों में काम करने के साथ में कुछ मूवी में भी काम किया है.

फिल्मों में शुरुआत-

मौनी रॉय ने 2004 में आई Run फिल्म के एक गाने में अपनी परफॉर्मेंस दिखाई ये फिल्म अभिषेक बच्चन की थी इस फिल्म में मौनी रॉय के किरदार की सराहना की गई.2016 में आने वाली एनिमेशन मूवी महा योद्धा राम मे उन्होंने सीता के रोल के लिए आवाज दी.
इन्होंने गोल्ड नामक मूवी में भी काम किया अब ये सलमान खान की Dabangg 3 मूवी में आने वाली हैं ये मूवी 2019 को रिलीज होगी. मोनी रॉय वास्तव में एक ऐसी कलाकार हैं जिनकी खूबसूरती,एक्टिंग की हर कोई सराहना करता है.

मोनी रॉय की उपलब्धियां-

मौनी रॉय ने अपनी लगातार की हुई मेहनत और लगन से सीरियलों में एक बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई है इसीलिए उन्हें 2016 में एक TV सीरियल शो देश की धड़कन के लिए आईटीए अवार्ड प्रदान किया गया है और 2017 में भी नागिन सीरियल के दूसरे भाग में काम करने के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए गोल्डन पटल अवार्ड प्रदान किया गया है.
हमें उम्मीद है कि मौनी रॉय हमारा इसी तरह से मनोरंजन करती रहे वास्तव में इनकी एक्टिंग तारीफ के काबिल है इनके कई सीरियल मुझे भी पसंद है.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Mouni roy biography in hindi पसंद आया हो तो इसे सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर जरूर करें.ये आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *