motivational story in hindi for students पूत के पाँव अभी से दिख गए

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको जिस लड़के के बारे में बताने वाला हूं वह ऐसा लड़का है जिसने आज बहुत कुछ कर दिखाया है जो बड़े-बड़े लोग भी नहीं कर पाते,कहते है कुछ इंसान बचपन से ही कुछ खास करते हैं उन के जलवे हमको बचपन से ही देखने को मिलते हैं और उनके कारनामो से हमको जीवन में काफी कुछ सीखने को मिलता है काफी कुछ प्रेरणा मिलती है जिससे हम जीवन में काफी कुछ कर सकते हैं दुनिया में ऐसे काफी लोग हुए हैं जिनके बचपन से ही काफी कारनामें हमने सुने होंगे उन लड़कों में से एक लड़के के बारे में आज मैं आपको बताने वाला हूं तो चलिए पढ़ते हैं hindi की इस महान लड़के की story को.

कहते है पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है  दोस्तों आज में आपको एक ऐसे ही लड़के के बारे में बताने वाला हु जिसकी उम्र सिर्फ १७ साल है लेकिन उसके कारनामे वाकई में काविले तारीफ़ है.
केलिफोर्निआ का रहने वाला केवलिन जो अभी वोट भी नहीं डाल सकता,वह दो बड़ी बड़ी डिग्रिया किये बैठा है साथ में उसने दो फेमस किताबे भी लिख दी है।

इतना सब करना तोह काबिले तारीफ़ तोह है ही इसी के साथ में उन्होंने और भी कुछ कारनामे किये है. केवलिन १७ साल की उम्र में विमान उड़ाता है और उसको एक बहुत बड़ी जॉब का ऑफर भी आया है। इतना ही नहीं उसने जॉब के लिए नासा में apply किया था लेकिन काम उम्र होने के कारण उनको मना कर दिया गया लेकिन अब नासा से उसे एक बहुत ही अच्छी जॉब का ऑफर आया है। शायद वह इस जॉब को एक्सेप्ट कर लेंगे।

दोस्तों में ये सब जिस  लड़के के बारे में मै  बता रहा हु वह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकि एक छोटा सा लड़का जिसकी उम्र अभी स्कूल में पड़ने की है वह इतनी काम उम्र में इतना कुछ प्राप्त कर चूका है तोह हम सब को भी कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे हम हमारे परिवार और हमारे समाज का नाम रोशन कर सके।

अगर हम अपनी life में कुछ बहुत ही अच्छा करना चाहते है तोह हमें किसी एक चीज में माहिर होना चाहिए तब ही हम दुनिया में कुछ बहुत बड़ा कर पाएंगे.

मुझे उम्मीद है की हमारी ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी,ज्यादातर आजकल के students को जरुर पसंद आई होगी,अगर आप इसे शेयर करना चाहे तोह हमारी इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करे और comments करना ना भूले,जिससे मुझे पता चल पाए की आपको ये पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *