कमलेश कुशवाह की प्रेरणादायक कविता Motivational poem on success by kamlesh in hindi
Motivational poem on success by kamlesh in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हर एक इंसान जिंदगी में सफल होना चाहता है सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत से लोग प्रयत्न करते हैं कुछ लोग सफल होते हैं तो कुछ लोग असफल होते हैं। सफल होने वाले लोगों में सबसे महत्वपूर्ण बात ये होती है कि वह अपने सपनों के लिए कार्य करते हैं वह हमेशा सपनों के बारे में सोचते हैं वह एक प्लानिंग बनाकर कार्य करते हैं.
वह अपने जीवन के दुखों को सुख में बदल देते हैं क्योंकि सपनों में वह ताकत होती है जो उनके दुखों को खुशी में बदलने की क्षमता रखते हैं। आज की हमारी ये कविता खासकर उन लोगों के लिए लिखी है जो सफलता की बुलंदियों को छूना चाहते हैं। हमारी आज की ये कविता आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति आपको प्रेरणा देगी तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

उड़ते हुए आसमान के पक्षियों से सीखिए
सफलता की बुलंदियों के लिए उड़ना सीखिए
ना घबराइए जिंदगी की मुसीबतों से
इन मुसीबतों का सामना करना सीखिए
दुख में भी खुश रहना सीखिए
परिश्रम से इनको ख़ुशी में बदलना सीखिए
जिंदगी में पानी हो बड़ी सफलता
तो खुद से भी ज्यादा दूसरों से
प्यार करना सीखिए
हर पल भरिए सपनों की उड़ान
सपनो के लिए कार्य करना सीखिए
ना कीजिये सपनो को कभी खुद से दूर
सपनों में ही जिंदगी जीना सीखिए
- मूर्ति और ताल्स “motivational life changing stories in hindi”
- कामयाबी के लिए मोटिवेशनल स्पीक “motivational speech in hindi for success by kamlesh”
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Motivational poem on success by kamlesh in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए।