टीवी के भगवान शिव मोहित रैना की जीवनी Mohit raina biography in hindi

Mohit raina biography in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज मैं आपको मोहित रैना के बारे में बताने वाला हूं मोहित रैना एक ऐसे टीवी स्टार हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने किरदारों से लोगों के दिलों में राज किया है ये life OK पर आने वाले धारावाहिक देवों के देव महादेव और महाभारत में भगवान शिव के किरदार को निभा चुके हैं इनकी एक्टिंग इतनी दमदार है की यह बिल्कुल नहीं लगते की एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि हर एक किरदार एकदम अजीब लगता है तो चलिए पढ़ते हैं मोहित राणा के जीवन के बारे में शुरू से

Mohit raina biography in hindi
Mohit raina biography in hindi

image source-https://starsunfolded.com/mohit-raina/

शुरुआती जीवन-

मोहित रैना ने जम्मू के एक कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री प्राप्त की वेसे ये शुरू से ही एक सैनिक बनना चाहते थे इसके लिए उन्होंने कई बार एप्लीकेशन किया, बहुत सी तैयारी की लेकिन किसी वजह से वह एक सैनिक नहीं बन पाए वह आर्मी के कैंपों में भी चले जाते थे आर्मी के कैंपों के पास में खेला करते थे और जानबूझकर आर्मी के कैंप में गेंद फेंक दिया करते थे जिससे गेंद लाने के बहाने वह आर्मी कैंप को अंदर से देख सकें. उनका शुरू से ही सपना एक आर्मी ऑफिसर बनना था.

कैरियर की शुरुआत-

मोहित रैना ने अपने कैरियर की शुरुआत 2005 से की इनका पहला सीरियल मेहर था इसके बाद इन्होंने और भी कई टीवी सीरियलों में काम किया. 2006 में शुरू होने वाले अंतरिक्ष एक अमर कथा में इन्होंने विक्रांत के रोल को निभाया.2009 में इन्होंने चेहरा नाम के सीरियल में काम किया.2010 में उन्होंने बंदिनी नाम के सीरियल में रिसाव के किरदार को निभाया इसके बाद अगली साल सन 2011 में इन्होंने गंगा की धीज नाम के सीरियल में आगंतुक की भूमिका निभाई.

2011 में लाइफ ओके पर शुरू होने वाले धारावाहिक देवों के देव महादेव में उन्होंने भगवान शिव के किरदार को निभाया वास्तव में इनके द्वारा निभाया गया ये किरदार लोगों के दिलों को जीत गया हर किसी ने इनकी तारीफ की इनका यह सीरियल इतना फेमस हुआ कि हर कोई मोहित रैना को जानने लगा और उन्हें पहचानने लगा इन्हें भगवान शिव कहकर लोग पुकारने लगे इस सीरियल में माता सती का किरदार इनकी प्रेमिका नागिन सीरियल की एक्ट्रेस ने निभाया.

वास्तव में माता सती और शिव शंकर की जोड़ी टीवी सीरियल पर छा गई और टीवी सीरियल बहुत ही फेमस हुआ इसके बाद इन्हें लगातार धार्मिक सीरियलों के ऑफर मिलने लगे. 2013 में महाभारत में एक बार फिर से इन्हें शिव जी के रोल को निभाने का ऑफर मिला और उन्होंने महाभारत में शिवजी की भूमिका को निभाया.2016 में चक्रवर्ती अशोका सम्राट नामक सीरियल में इन्होंने अशोका के किरदार को निभाकर एक और नई पहचान बनाई इस तरह से उन्होंने अपने जीवन में बहुत से सीरियल में काम किया.

2018 में शुरू होने वाले 21 सरफरोश नामक सीरियल में इन्होंने हवलदार ईश्वर सिंह की भूमिका को निभाया और हर किसी ने इनको पसंद भी किया और सबसे खास बात यह थी कि यह रोल निभाना मोहित रैना को बेहद पसंद आया क्योंकि वह शुरू से ही एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे इनकी इस सीरियल में भूमिका इन्हें बेहद पसंद आई इन्हें ऐसा लगा कि शायद मेरा एक सैनिक बनने का सपना पूरा हो गया है.

Related-अगर मैं सैनिक होता पर निबंध Agar main sainik hota essay in hindi

पर्सनल लाइफ-

मोहित राणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हम बता दें कि मौनी रॉय इनकी गर्लफ्रेंड है मौनी रॉय मोहित रैना को बेहद पसंद करती हैं भगवान शिव के सीरियल देवों के देव महादेव के रोल को निभाते हुए इन दोनों के बीच प्रेम बढ़ा और इन दोनों के बीच कई अफवाहै भी फैली कि इन दोनों में ब्रेकअप होने वाला है तो कभी कुछ.2017 में एक खबर आई कि मौनी रॉय मोहित राणा से शादी करना चाहती हैं लेकिन मोहित राणा ने यह कह दिया कि अभी वह अपने कैरियर मैं और कुछ भी करना चाहते हैं और सेटल होने के बाद वह शादी करेंगे वैसे येरल कभी भी अपनी पर्सनल बातें मीडिया में शेयर नहीं करते.

अवार्ड-

जैसे कि मैंने आपको बताया की मोहित रैना ने भगवान शिव के सीरियल देवों के देव महादेव में एक बहुत ही अहम भूमिका निभाई है और लोगों के दिलों पर छा गए इसी वजह से इनकी एक्टिंग की वजह से 2013 में इन्हें बेस्ट एक्टर in a लीड रोल के लिए इंडियन टेली अवार्ड प्राप्त हुआ था इसी के 2 साल बाद इन्हें एक बार फिर से देवों के देव महादेव सीरियल में एक लीड रोल निभाने के लिए स्टार गिल्ड अवार्ड प्रदान किया गया था.
हम उम्मीद करते हैं कि मोहित रैना टेलीविजन शो के जरिए हमारा लगातार मनोरंजन करते रहें वास्तव में इनकी एक्टिंग तारीफ के काबिल है.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Mohit raina biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *