अगर मैं सैनिक होता पर निबंध Agar main sainik hota essay in hindi
Yadi main sainik hota essay in hindi
हेलो माय डिअर फ्रेंड,कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल essay on kash main sainik hota in hindi आप सभी को बेहद पसंद आएगा दोस्तों हम आपके लिए बहुत सारे निबंध प्रस्तुत कर चुके हैं और आपने उन्हें अच्छा रिस्पांस भी दिया, हमारे द्वारा लिखे गए निबंध कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकता है.
दोस्तों वाकई में हमको अपने देश के लिए कुछ करने की जरूरत है.बहुत से लोगों को अपने देश के लिए सैनिक बनकर कुछ अच्छा,कुछ बड़ा करना चाहिए जिससे हमारे देश का विकास हो और हमारे देश की सुरक्षा हो सके चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखित इस निबंध को
मेरे जीवन का लक्ष्य एक सैनिक बनना था अगर मैं सैनिक होता तो कितना अच्छा होता है.बहुत से student सपना देखते है की में बड़ा होकर डॉ,इंजिनियर,कलेक्टर,टीचर या और कुछ बनूँगा लेकिन शुरू से ही मेरा एक सपना था कि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा,कुछ खास कर सकूं क्योंकि हमारा देश दुनिया का एक बहुत ही बेहतरीन देश है मैं जब स्कूल में पढ़ता था तब मेरे पापा कहते थे कि बेटा तुझे अपने देश के लिए कुछ करना है अपने देश की रक्षा करना है वह बातें मेरे जीवन में हमेशा याद आती रहती है.
मेरे जीवन का उसी समय से लक्ष्य बन चुका था एक सैनिक बनना लेकिन मैंने पूरी कोशिश की भले ही मैं अपने देश का एक सैनिक बन नहीं पाया लेकिन सोचता हूं कि काश मैं अपने देश का एक सैनिक होता तो कितना अच्छा होता अगर मैं अपने देश का सैनिक या फौजी होता तो मैं अपने देश के लिए कुछ भी कर सकता था.
आज हमारे देश में बहुत सी समस्याएं हैं हमारा देश दुश्मन देशों के कारण बहुत सी प्रॉब्लम में आता है इसी के चलते हमारे देश के सैनिक हमेशा कोशिश करते रहते हैं.अगर मैं भी एक फौजी होता तो अपनी देश की सुरक्षा के लिए मैं कुछ भी कर सकता था.
मैं सोचता हूं कि मैं पूरी कोशिश करके अपने देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता और किसी भी तरह की होने वाली हमारे देश की हानि को रोकने का मैं पूरा प्रयास करता है.हमारे देश के सैनिक पर पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है,मैं भी एक अच्छे सैनिक की तरह इस जिम्मेदारी को निभाता और हमेशा अपने देश हित के बारे में सोचता,मैं एक फौजी बनकर हर वह काम करता जिससे हमारे देश का भला होता.
दोस्तों अगर मैं सैनिक होता तो मुझे अपने परिवार वालों से दूर रहना पड़ता है.ये कोई दुख की बात नहीं है क्योंकि मैं अपने पूरे देश की सुरक्षा करता, मेरे परिवार वालों को भी गर्व होता कि मैं देश की सुरक्षा करता हूं.मेरे परिवार वाले भी कहते हैं की हमें पूरे देश की रक्षा के लिए कुछ भी करना चाहिए अगर मैं सैनिक होता तो मेरे परिवार वालों को खुशी होती की मैं देश के लिए कुछ कर सकता हूं.मुझे भी खुशी होती कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे पूरे देश के लिए मर मिटने का मौका मिला है.
दोस्तों मैं भले ही समाज से दूर रहता लेकिन मेरा पूरा देश मेरा एक समाज होता,मैं अपने पूरे देश के लिए कार्य करता.मुझे अपने देश की सुरक्षा करने का बहुत बड़ा मौका मिलता,मैं अपने पूरे देश को ही अपना परिवार समझता. दोस्तों हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है जैसे कि भगत सिंह,सरदार वल्लभभाई पटेल,सुभाष चंद्र बोस इन महान लोगों का नाम इतिहास में दर्ज है.
Related- मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध Essay on mere jeevan ka lakshya in hindi
ये आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं,हमारा देश जब तक रहेगा इन लोगों का नाम हमारी जुबान पर हमेशा आएगा.अगर मैं देश का सैनिक होता तो मुझे इन्हीं की तरह हमेशा हमेशा के लिए अमर होने का एक मौका मिलता.मैं देश का सैनिक बनकर अपने देश में हो रही बुराइयों से लड़ता,देश के अंदर मौजूद आतंकवादियों का सफाया करता चाहे इसके लिए मुझे कितना भी कुछ करना पड़ता.हमारे देश के लोग देश के सैनिकों की बहुत इज्जत करते हैं.
अगर मैं एक सैनिक होता तो लोग मेरी बहुत ही इज्जत करते,जब मैं अपने गांव या शहर में जाता तो लोग मेरा दिल से स्वागत करते क्योंकि सैनिक की जिम्मेदारी देश के प्रति सुरक्षा प्रदान करने की होती है.इस तरह से मैं अपने भारत देश का एक सैनिक बनकर अपने परिवार वालों का नाम रोशन करता.
हमारे भारत देश में कुछ समय से बहुत से हमले हो चुके हैं जिससे हमारे देश के सैनिकों की मौत भी हो चुकी है अगर मैं सैनिक होता तो अपनी जान देकर भी अपने देश की रक्षा करता क्योंकि मेरे लिए मेरी जान से बढ़कर अगर कुछ है तो वह देश है मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक निछावर कर सकता हूं.
मैं अगर सैनिक होता तो कभी भी किसी दुश्मन से नहीं डरता उस पर पूरी ताकत के साथ हमला करता और अपने दुश्मनों को अपने देश की सरहद से मार मार कर बाहर भगा देता.मैं अपने देश को सबसे बढ़कर समझता हूं.दोस्तों वाकई में अगर मैं एक देश का सैनिक होता तो अपने देश की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करता.
हमारे देश में बहुत से ऐसे सेनिक होते है जो अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते.में भी उन लोगो की तरह अपने देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने से नहीं चूकता.हमारे देश के काफी ऐसे सेनिक थे जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान की भी बिलकुल परवाह नहीं की.
- वीर सैनिक पर कविता Poem on veer sainik in hindi
- घायल सैनिक की आत्मकथा निबंध Ghayal sainik ki atmakatha essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल essay on kash main sainik hota in hindi पसंद आए तो इसे शेयर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Agar main sainik hota essay in hindi कैसा लगा.
a good essay is wonderful it can be good for writers also
Good letter
Nice one
Best one