महत्वता डॉट कॉम का 5 साल का सफर Mehtvta.com 5 years success story in hindi

दोस्तों मुझे आज आप सभी को बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मेरी वेबसाइट महत्वता डॉट कॉम ने 5 साल पूरे कर लिए हैं। आज मेरी वेबसाइट का जन्मदिन है। पांचवी साल महत्वता डॉट कॉम का ऐसा साल रहा है जिसे मैं कभी भी नहीं भूल सकता।

सबसे पहले मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यदि आपने महत्व डॉट कॉम के पिछले 4 सालों के सफर के बारे में नहीं जाना हो तो इन नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके हमारे पिछले सालों के सफर के बारे में पढ़िए

तो चलिए अब पढ़ते हैं पांचवी साल का सफर

दोस्तो जैसे ही 2020 शुरू हुआ जनवरी के महीने में महत्वता डॉट कॉम के साथ मेरा बहुत ही अच्छा कार्य चल रहा था। जनवरी-फरवरी के यह 2 महीने बहुत ही अच्छा ट्राफिक मेरी वेबसाइट पर आया लेकिन मार्च के आते आते कोरोनावायरस ने हर एक बिजनेस पर बहुत बुरा असर डाला। कई बड़े-बड़े बिजनेस तो बंद भी हो गए थे।

कोरोनावायरस का असर मेरी वेबसाइट पर भी बहुत भयंकर देखने को मिला है या यह भी हो सकता है कि इसके साथ में मेरी वेबसाइट पर कुछ खराबी भी हो, जो मैंने बाद में ठीक करने की कोशिश की थी। मेरी वेबसाइट को इससे काफी नुकसान हुआ, मेरी जो आमदनी जनवरी-फरवरी में बहुत ही अच्छी थी लेकिन मार्च के महीने से मेरी आमदनी भी काफी ज्यादा कम हो गई थी जिस वजह से मैं थोड़ा परेशान भी था।

मार्च के आखरी कुछ दिनों में कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से देश भर में लॉकडाउन लगाया गया। मार्च-अप्रैल, मई जैसे महीना बहुत ही बुरी स्थिति में गुजरे, साथ में मेरी वेबसाइट पर लोग भी बहुत कम आते थे। जनवरी फरवरी के महीने में जहाँ मेरा रोजाना का ट्राफिक 15 हजार के आस पास था लेकिन मार्च के महीने से यह आधे से भी कम होना शुरू हो गया। अप्रैल मई के महीने में तो यह ट्राफिक 1500 तक हो गया जिस वजह से मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

मेरे साथ में मेरे एक दोस्त भी कार्य करते थे उनको भी मैं उनके मुताबिक इनकम नहीं दे पा रहा था जिस वजह से मैंने अपने दोस्त से भी कह दिया था कि मैं आपको अबसे अच्छा पैसा नहीं दे पाऊंगा क्योंकि किसी वजह से या कोरोनावायरस की वजह से मुझे काफी ज्यादा नुकसान हुआ है लेकिन वह आगे मेरे साथ कार्य नहीं कर पाए।

मार्च-अप्रैल, मई जून-जुलाई जैसे चार-पांच महीने हर एक बिजनेस की तरह मेरे बिजनेस पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे थे लेकिन यह जो लगभग 1500 ट्रैफिक मेरी वेबसाइट पर आने लगा था यह केवल कुछ 10 या 15 दिनों तक ही आया था, धीरे-धीरे मेरा ट्रैफिक बढ़ने लगा और अगस्त से मेरा ट्राफिक एकदम से बढ़ना शुरू हुआ। सितंबर में ट्राफिक और भी ज्यादा अच्छा आने लगा। सितंबर के खत्म होते-होते एवं अक्टूबर की शुरुआत तक मेरी वेबसाइट पर ट्राफिक पहले की तरह आने लगा और इनकम भी थोड़ी बहुत कम लेकिन पहले की तरह ठीक-ठाक होने लगी है।

मैं क्लियर इस बारे में आप सभी से नहीं कह पा रहा हूं लेकिन बस मेरे अंदाजे से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि मेरी वेबसाइट जिस टॉपिक पर है उस टॉपिक से संबंधित मेरा मकसद विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में मदद करना है, अब जब मार्च के महीने में स्कूल, कॉलेज बंद हो गए थे तो शायद उन्होंने तैयारी करना थोड़ा कम कर दिया हो या अन्य कोई वजह हो, जिस वजह से मेरी वेबसाइट पर बहुत ही कम ट्राफिक आया था लेकिन अब सितंबर अक्टूबर में पहले की तरह थोड़ा नॉर्मल देखने को मिल रहा है लेकिन अभी भी पूरा माहौल कोरोनावायरस की वजह से नॉर्मल नहीं हुआ है जिस वजह से थोड़ा बहुत तो असर है ही।

2020 से मेरे जीवन में सीख- दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया था कि 2020 में मार्च के महीने से मुझे काफी ज्यादा नुकसान होना शुरू हुआ, जिस वजह से मैं थोड़ा बहुत मायूस था लेकिन इस तरह से ट्रैफिक का थोड़ा बहुत कम होना हर साल होता ही है लेकिन इस साल कुछ ज्यादा ही हुआ, जिस वजह से परेशान होना स्वाभाविक था लेकिन मैंने सकारात्मक नजरिए से इस बारे में सोचा और वेबसाइट में तमाम तरह की होने वाली कमी को दूर करने का प्रयत्न किया तो मेरी कमियां दूर हो गई।

मुझे इस परिस्थिति से यह सीखने को मिला कि जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आते हैं यदि आप उतार-चढ़ाव को देखकर अपने लक्ष्य को, अपने कार्य को छोड़ देते हैं तो आप जीवन में कुछ नहीं कर पाते लेकिन जैसा कि मैंने किया, मैंने ज्यादा नकारात्मक न सोचते हुए केवल अपनी कमियों को दूर करने का सोचा। मैं वेबसाइट पर काम से ज्यादा उसमें होने वाली कमियों को दूर करता चला गया और मुझे सफलता मिली। जीवन में भी मैं हर एक परिस्थिति से इसी तरह से लड़ूंगा, यह एक बहुत बड़ी सीख है।

अब बस आख़िर में मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि आप भी कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और अपने कामकाज को करें। आप अपने जीवन में अपने लक्ष्य को जरूर पाएँ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा महत्वता डॉट कॉम का 5 साल का सफर आप सभी को कितना पसंद आया हमें बताएं और मेरी पांचवी साल का सफर के बारे में पढ़कर आपको क्या सीख मिली, यह भी बताएं धन्यवाद।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *