माया डोलस हिस्ट्री इन हिंदी maya dolas history in hindi language

maya dolas history in hindi language

माया डोलास भारत में मुंबई के लोखंडवाला मे रहता था । माया डोलास का जन्म 15 अक्टूबर 1966 को मुंबई के लोखंडवाला में हुआ था । उनकी माता का नाम रत्नप्रभा और पिता का नाम विठोबा है । उनकी मां के 6 पुत्र थे उनमें से एक पुत्र माया डोलास था । कहा जाता था की माया डोलास का मुंबई के लोखंडवाला कंपलेक्स में पुलिस कमिश्नर के द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया था । इस एनकाउंटर को करने के लिए पुलिस ने 4 घंटे तक फायरिंग की, फायरिंग करने के बाद जब माया डोलास की गैंग के पास बंदूक की गोली खत्म होने लगी तब पुलिस कमिश्नर के द्वारा उसका एनकाउंटर कर दिया गया था।

 maya dolas history in hindi language
maya dolas history in hindi language

https://en.wikipedia.org/wiki/Maya_Dolas

माया डोलास की कहानी के आधार पर एक फिल्म भी बनाई गई है । 2007 में शूट आउट एट लोखंडवाला फिल्म बनाई गई थी उस फिल्म में माया डोलास को क्रिमनल्स बताया गया हैं और उस फिल्म में यह बी बताया गया है कि माया डोलास के द्वारा उनके पिता को मारा गया था , उस फिल्म में यह भी बताया गया है कि उनकी मां उनको क्राइम करने के लिए उकसाती थी । इस फिल्म का विरोध करने के लिए उनकी मां कोर्ट में तक गई थी जिसके कारण फिल्म डायरेक्टर को इस फिल्म को फिर से बनाना पड़ी । फिल्म डायरेक्टर का कहना था कि इसमें माया डोलास के बारे में नहीं बताया गया है यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है ।

इनकी मां के द्वारा पता चला है कि माया डोलास ने आईटीआई की पढ़ाई की थी और वह मुंबई में अपनी पढ़ाई करता था । यह कहा जाता है कि 1980 के दौरान माया डोलास की मुलाकात अशोक जोशी से हुई और माया डोलास ने अशोक जोशी के गेम मैं शामिल होने का फैसला किया । माया डोलास जब उनकी गैंग में शामिल हुए तब वह पढ़ाई छोड़ चुके थे। यह कहा जाता था कि अशोक जोशी जी की गैंग में वह कंजूर गांव में रैकेट चलाता था । रैकेट चलाने के साथ-साथ वह बाय कुल्ला कंपनी में काम किया करता था । माया डोलास मध्यम वर्गीय परिवार में से था । लोखंडवाला कॉन्प्लेक्स को मध्यमवर्गीय घरों का कॉन्प्लेक्स माना जाता था जो कि मुंबई के लोखंडवाला स्वाति में स्थित है ।

मुंबई पुलिस के हिसाब से यह कहा जाता हे की माया डोलास दाऊद से मिला था और वह दाऊद के कहने पर क्राइम करता था । जब माया डोलास का एनकाउंटर किया गया तब दाऊद और उसके कई साथी उसके साथ में थे । 1991 में माया डोलास का एनकाउंटर किया गया तब उसके साथ दिलीप बुआ , के साथ साथ अन्य चार लोग भी थे जो उस अपार्टमेंट में मौजूद थे । पुलिस के अथक प्रयासों के बाद जब माया डोलास की गैंग को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया और घेरने के बाद कई घंटों तक फायरिंग की गई एवं माया डोलास को न्यूज़ चैनल में बदनाम भी किया जा रहा था की लोखंडवाला अपार्टमेंट में क्रिमिनल्स छिपे हुए हैं । जब माया डोलास की गैंग को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और घेरने के बाद माया डोलास की गैंग पर फायरिंग की गई और पुलिस कमिश्नर के द्वारा उनका एनकाउंटर कर दिया गया था। यह एनकाउंटर 4 घंटे तक चला और यह एनकाउंटर न्यूज़ चैनल के माध्यम से भी दिखाया गया था । इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से माया डोलास को बदनाम किया जा रहा था । यह कहा जाता है की माया डोलास के एनकाउंटर के बाद पुलिस को ₹200000 इनाम भी मिली थी । माया डोलास के एनकाउंटर के बाद पुलिस अभी तक माया डोलास को क्रिमनल साबित नहीं कर पाई है । जब उनकी मां लोखंडवाला फिल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कोर्ट गई और कोर्ट में जज के सामने यह कहा कि इस फिल्म में मेरे बेटे की छवि को खराब किया जा रहा है तब कोर्ट के जज साहब ने फिल्म डायरेक्टर को फिल्म की ऐसी कड़ी हटाने के लिए कहा गया जिसमें उसके बेटे की छवि को खराब किया गया है ।

दोस्तों यह लेख maya dolas history in hindi language आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *