स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर निबंध swadeshi apnao desh bachao essay in hindi

swadeshi apnao desh bachao essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर लिखे इस निबंध को .

swadeshi apnao desh bachao essay in hindi
swadeshi apnao desh bachao essay in hindi

image source -https://www.yojanaschemehindi.com/swadeshi-bussiness-ideas-subsidy-govt/

आज हम देख रहे हैं कि हमारे देश में आतंकी हमले किस तरह बढ़ते जा रहे हैं . पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता  हैं और भारत की सीमाओं पर कई आतंकी हमले करवाता  हैं  . पाकिस्तान को चीन सपोर्ट करता है . हमारे भारत में चीन से कई प्रोडक्ट बिकने के लिए आते हैं . चीन का सबसे ज्यादा व्यापार भारत में चलता है . हम चीन से आए हुए प्रोडक्ट यूज करते हैं और हमारे देश से बहुत सा धन चीन में चला जाता है जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है . यदि हमें हमारे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है तो हमें भारत में बनाए गए प्रोडक्ट को  ही यूज में लाना चाहिए .

आज कई लोग स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के नारे को लोगों तक पहुंचा रहे हैं और उनको समझा रहे हैं कि जब हम हमारे देश में बने हुए प्रोडक्ट को यूज करेंगे तब हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रहेगा जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी . जब हम चीन से आए हुए प्रोडक्ट यूज करते हैं तब बहुत सारा धन चीन में चला जाता है और चीन उस धन का उपयोग आतंकियों को पालने में  करता है . पाकिस्तान और चीन दोनों  आतंकियों को बढ़ावा देते हैं . पाकिस्तान में आतंकियों को पालने के लिए चीन से बहुत  सारा धन जाता है . जब हम देख रहे हैं कि चीन आतंकियों को पनाह  देने में मदद करता है तब हमें चीन से आए हुए प्रोडक्ट को  यूज नहीं करना चाहिए .

दिवाली के समय चीन से तरह तरह के पटाखे भारत में बिकने के लिए आते हैं और हम बड़े आनंद से उन पटाखों को खरीदते हैं जिससे चीन की कमाई होती है . दिवाली के साथ साथ जब होली आती है तब चीन से कई तरह के रंग भारत में बिकने के लिए आते हैं . कई तरह की पिचकारी , बंदूक भारत में बिकने  के लिए आती  हैं और हम खरीदते हैं .  यदि हमें हमारे देश को मजबूत करना है तो हमें विदेशों से आने वाले प्रोडक्टों को कम-से-कम यूज में लाना चाहिए . हमें यह कोशिश करना चाहिए कि हम अपने देश में ही बने हुए प्रोडक्ट का उपयोग करें . आज हम हमारे देश की प्रतिभा को भूलते जा रहे हैं .

हमारे देश में भी कई ऐसे महान प्रतिभाशाली लोग मौजूद हैं जो अपने हुनर से हमें अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन हम विदेशों से आए हुए प्रोडक्ट  की ओर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं जिससे हमारे देश को प्रतिवर्ष लाखों-करोड़ों रुपयों का नुकसान होता है  जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है . विदेशी सामान उपयोग में लाने से हमारा देश बर्बाद होता है, हमारे देश का विकास रुक जाता है क्योंकि देश के विकास के लिए देश की आर्थिक स्थिति का मजबूत होना जरूरी  है . इसलिए हम सभी को स्वदेशी वस्तुएं ही अपनानी चाहिए जिससे हमारा देश मजबूत होगा .

स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ यदि हम इस बात को नहीं समझे तो हम आने वाले समय में दूसरे देश के गुलाम की तरह हो जाएंगे . फिर हमें विदेश की वस्तु ही पसंद आएंगी और हमारा देश गरीब होता जाएगा . यदि हमें हमारे देश को अमीर बनाना है तो हमें हमारे देश में बने हुए सामानों का ही इस्तेमाल करना चाहिए . स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर निबंध swadeshi apnao desh bachao essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *