हैप्पी हेल्थ इंडिया के पवनदीप अरोरा सर के अनमोल विचार Pawan deep arora sir quotes in hindi

Pawan deep arora sir quotes in hindi

दोस्तों नमस्कार, मैं कमलेश कुशवाह आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत करता हूं। दोस्तों आज 12 दिसंबर 2021 को गुना शहर में हैप्पी हेल्थ इंडिया के महागुरु मिस्टर पवनदीप अरोरा सर का आना हुआ।

Pawan deep arora sir quotes in hindi
Pawan deep arora sir quotes in hindi

Mr. पवनदीप अरोरा सर ने वास्तव में अपने इस प्रोग्राम के जरिए हैप्पी हेल्थ इंडिया के एसोसिएट को बहुत कुछ ऐसा बताया जिसके जरिए हम वास्तव में बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं तो चलिए उनके इस प्रोग्राम के कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को समझते हैं-

(1) Mr. पवनदीप अरोरा सर ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैप्पी हेल्थ इंडिया के जरिए आप सामान खरीदते हुए सीधे तौर पर कंपनी से जुड़ सकते हैं और बड़े-बड़े सुपरस्टार की तरह प्रचार करके पैसा कमा सकते हैं।

(2) श्री पवनदीप अरोरा सर ने मोदी जी के बारे में उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति के मैदान में उतरकर अपनी मेहनत के दम पर 70 साल पुरानी राजनीतिक पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया है और बहुत बड़ा करके दिखाया है उसी तरह से हम भी चाहे तो कुछ बड़ा कर सकते हैं।

(3) उन्होंने आगे बताया कि बाबा रामदेव जी ने भी अपनी पतंजलि का प्रचार करके करोड़ों रुपए कमाए हैं। हम भी hhi के प्रोडक्ट का प्रचार करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

(4) Mr. पवनदीप अरोरा सर ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग में प्रोडक्ट सीधे ग्राहक तक पहुंचते हैं और GST भी कटता है यानि हम सरकार को टैक्स भी देते हैं जिस वजह से एक तरह से हम देश के हित के लिए भी कार्य कर रहे हैं।

(5) Mr. पवनदीप अरोरा सर ने बताया कि हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी 2025 तक 1000 करोड़ का टर्नओवर परमंथ करने वाली है।

(6) उन्होंने बताया कि गुना में अगले महीने 5000 लोगो का प्रोग्राम होने वाला है जिसमें नए लेवल अचीव करने वालो का जबरदस्त सम्मान होगा।

(7)उन्होंने अपने शब्दों में आगे कहा कि

यहाँ पर बेठा कोई अभागा नही है, बस वो अभी जागा नही है

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि mr. पवनदीप अरोरा सर के इस बिज़नेस नॉलेज से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

मेरे द्वारा लिखित इस लेख Pawan deep arora sir quotes in hindi को अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें कमेंटस भी करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *