महाराणा प्रताप के अनमोल विचार व् स्लोगन maharana pratap quotes, slogan in hindi

maharana pratap quotes, slogan in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं महाराणा प्रताप के अनमोल विचार, स्लोगन. चलिए अब हम पढ़ेंगे महाराणा प्रताप के अनमोल विचार व स्लोगन को ।

maharana pratap quotes, slogan in hindi
maharana pratap quotes, slogan in hindi
  1. मनुष्य का आत्मसम्मान और गौरव उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है सदा इसकी रक्षा करनी चाहिए ।
  2. यदि सर्प से प्रेम करोगे तो वह सर्प अपने स्वभाव के अनुसार डसेगा ही ।
  3. तब तक परिश्रम करते रहना चाहिए जब तक हमें हमारी मंजिल ना मिल जाए ।
  4. जो बहुत विकट परिस्थिति में भी झुककर हार नहीं मानता वह हार कर भी जीत जाता है ।
  5. जो आसानी से मिलता है वह है धोखा । जो मुश्किल से मिलता है वह है इज्जत । जो दिल से मिलता है वह है प्यार । जो नसीब से मिलता है वह है दोस्त ।
  6. अपनी मां और मातृभूमि की तुलना करना और उनमें अंतर समझना मूर्खों का काम है ।
  7. जो अपने कर्तव्य और पूरी सृष्टि के कल्याण के लिए हमेशा प्रयत्नरत रहता है उस मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है ।
  8. अधर्म अन्याय आदि का विनाश करना पूरे मानव जाति का कर्तव्य है ।
  9. एक शासक का पहला कर्तव्य अपने राज्य का सम्मान और गौरव बचाने का होता है ।
  10. समय इतना बलवान होता है की एक राजा को घास की रोटी खाने पर मजबूर कर सकता है ।
  11. सम्मान हीन मनुष्य एक मृत व्यक्ति के समान माना जाता है ।
  12. नित्य परिश्रम करने से,अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने से और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है ।
  13. अपने बड़ो के आगे झुककर पूरे संसार को झुकाया जा सकता है ।
  14. यह संसार कर्मवीरो की ही बात सुनता है अतः अपने कर्म के मार्ग पर प्रशस्त और अडिग रहो ।
  15. समय एक साहसी और ताकतवर को ही अपनी विरासत देता है अतः अपने रास्ते पर अडिग रहो ।
  16. सत्य, संतोष और परिश्रम सुखमय जीवन के साधन हैं परंतु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी आवश्यक है ।
  17. मान मर्यादा ,गौरव और आत्मसम्मान से बढ़कर जीवन को कीमती नहीं समझना चाहिए ।
  18. हल्दीघाटी के युद्ध ने मेरा वर्चस्व छीन लिया हो पर मेरी शान और गौरव को बढ़ा दिया ।
  19. जो सुख में अति प्रसन्न होते हैं और विपत्ति में डर कर झुक जाते हैं उन्हें ना तो सफलता मिलती है और ना ही इतिहास में जगह ।
  20. यदि इरादा नेक और मजबूत हे तो मनुष्य की पराजय नहीं बल्कि विजय होती है ।
  21. अपने अच्छे समय में अपने कर्म से इतने विश्वासपात्र मित्र बना लो कि बुरा वक्त आने पर वह उसे भी अच्छा बना दे ।
  22. जो व्यक्ति अपने और अपने परिवार के अलावा अपने राष्ट्र के बारे में सोचें वही सच्चा नागरिक होता है ।
  23. तब तक परिश्रम करते रहो जब तक तुम्हें मंजिल ना मिल जाए ।
  24. मनुष्य अपने कठिन परिश्रम और कष्टों से ही अपने नाम को पूरी दुनिया में अमर कर सकता है ।
  25. विपत्ति ,कष्ट और संकट ये जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाते हैं इन से डरना नहीं चाहिए बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इन से जूझना चाहिए ।
  26. अपने कीमती जीवन को आराम और सुख की जिंदगी बना कर नष्ट करने से तो बढ़िया है कि अपने राष्ट्र की सेवा करो ।
  27. शत्रु शौर्यवान और सफल व्यक्ति के ही होते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख महाराणा प्रताप के अनमोल विचार व स्लोगन maharana pratap quotes, slogan in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *