लॉकडाउन में त्योहार कैसे मनाए पर निबंध Lockdown main festival kaise manaye essay in hindi

lockdown main festival kaise manaye essay in hindi

दोस्तों नमस्कार, मैं कमलेश कुशवाह आप सभी का स्वागत करता हूं। आज का हमारा विषय है लॉकडाउन में त्योहार कैसे मनाए पर निबंध, आप इसे जरूर पढ़ें। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल कोरोना भारत में फेल रहा है और भारत देश के अलावा दुनिया के बहुत सारे देशों में इस कोरोना ने एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

अब इस कोरोनावायरस के समय में कई जगह लॉकडाउन लगा हुआ है या किसी देश में ऐसी जगह पर लॉकडाउन लगा दिया जाता है जहां पर यह ज्यादा फैला हुआ है। ऐसे समय में यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कि हम त्योहार कैसे बनाएं?

हमें चाहिए कि हम बहुत ही सावधानी के साथ त्योहारों को मनाए क्योंकि त्योहार खुशियों के लिए मनाया जाते हैं। हमें इन त्योहारों को काफी सावधानी से मनाना चाहिए। अक्सर हम त्योहारों में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मेंलजोल करते हैं। इस कोरोनावायरस के समय में हमें चाहिए कि हम जो भी करें बड़ी ही सावधानी से करें, मेंलजोल करते समय हमेशा मास्क पहने और दूर से नमस्कार करें।

त्योहारों के इस सीजन में कभी भी ढील ना दें जिससे आप अपने आप को किसी खतरे में ना डाल ले। आपको चाहिए कि आप बहुत ही सावधानी से त्योहारों को मनाये। 

बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि हमारी तो कम उम्र है हमको कोरोनावायरस से कुछ नहीं होगा तो उनको यह जानकारी होना चाहिए कि आप इस दुनिया में अकेले नहीं हो, आप अपने परिवार से जुड़े हुए हो परिवार में कई ऐसे सदस्य होते हैं जिनकी उम्र ज्यादा होती है जो बीमार होते हैं या किसी न किसी बीमारी से संक्रमित होते हैं, ऐसे लोगों के लिए यह बीमारी काफी खतरनाक होती है इसलिए हमें चाहिए कि हम खुद के लिए और अपने परिवार के लिए सावधानीपूर्वक रहे। त्योहारों में जिनके घर पर भी जाएं बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ने पर मास्क उतारे वरना ना उतारे।

इसके अलावा हमें चाहिए कि हम कोरोनावायरस के सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए त्योहारों को मनाए वरना काफी मुसीबत खड़ी हो सकती है और आप अपने परिवार को किसी मुसीबत में डाल जसकते हैं। लॉकडाउन में हमेशा लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। यदि लॉकडाउन में अधिक सक्ति है तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकले।

यदि आपके स्थान की सरकार ने लोगों को थोड़ी छूट दे दी है तो भी पूरी तरह से लॉकडाउन के नियमों का पालन जरूर करें और यदि त्यौहारों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो हम ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलजुलकर त्योहार मना सकतेे हैं।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल लॉकडाउन में त्योहार कैसे मनाए पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *