मेरे घर पर निबंध My house essay in hindi

My house essay in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम मेरे घर पर निबंध लिखने वाले हैं। मेरे घर पर निबंध विद्यार्थी अपने-अपने नॉलेज के अनुसार लिख सकते हैं। यहां पर हम आपको निबंध लिखने का एक प्रारूप बता रहे हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

My house essay in hindi
My house essay in hindi

प्रस्तावना

हर किसी का एक सपना होता है कि मेरा घर हो। आज से कुछ समय पहले मेरा सपना था कि मेरा घर हो। आज मेरे पास मेरा घर है और मैं मेरे घर में काफी खुश हूं। मेरा घर मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा सपना था जो पूरा हुआ तो वास्तव में मुझे काफी खुशी हुई।

मेरे घर के बारे में

मेरा घर एक शहर की साधारण सी कॉलोनी में बसा हुआ है। मेरा घर दो मंजिल है और मेरे घर के सामने एक बगीचा भी है, मेरे घर में अंदर प्रवेश के लिए एक बड़ा सा दरवाजा लगा हुआ है और जैसे ही हम उसमें अंदर प्रवेश करते हैं तो अंदर चार कमरे बने हुए हैं उसके बाद ऊपर जाने के लिए सीढ़ी लगी हुई है।

ऊपर छत पर भी चार कमरे बने हुए हैं, ऊपर छत पर कमरों के आगे एक छोटा सा बगीचा बना हुआ है जिसमें कई तरह की सुंदर पुष्प लगे हुए हैं जो बाहर से देखने में भी काफी आकर्षक लगते हैं। मेरे घर में सबसे नीचे मेरे माता-पिता रहते हैं और ऊपर वाले मंजिल पर मैं और मेरे बड़े भाई रहते हैं।

हम सभी मिलजुलकर रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि हम मिलजुलकर काफी खुश हैं। हमारे घर में कभी भी एक दूसरे में बहस नहीं हुई है सभी खुशमिजाज हैं। सबसे अच्छी बात है कि शुरू से ही हम सभी एक साथ मिलकर खाना खाते हैं।

सुबह में ऑफिस पर जल्दी चला जाता हूं तो खाना तो ज्यादातर ऑफिस में ही होता है लेकिन सुबह का नाश्ता और शाम का खाना मैं अपने पूरे परिवार के साथ मिलजुल कर खाता हूं। दरअसल नीचे एक हॉल है जहां पर हम सब मिलजुलकर खाना खाते हैं। मेरा घर वास्तव में मेरे लिए सबसे सुंदर घर है।

सबसे अच्छा मुझे इसलिए भी लगता है क्योंकि मेरे घर के बिल्कुल सामने एक गार्डन बना हुआ है जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है। सुबह शाम में और मेरे परिवार के सदस्य अक्सर वहां पर घूमने के लिए जाते हैं।

वास्तव में मेरा घर मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अक्सर मेरे घर पर कोई भी मेहमान आते हैं तो वह मेरे घर की तारीफ जरूर करते हैं। दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल My house essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *