उड़ता हुआ चील “life changing motivational stories in hindi”

दोस्तों आज हम आपके साथ एक ऐसी बेहतरीन कहानी शेयर करने वाले हैं जो आपको शिक्षा देगी कि इंसान को अगर कुछ सोचना है तो ऊंचाई पर उड़ना सीखिए.दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक महान इंसान बाजार में घूम रहे थे कि अचानक ही उनके सामने एक भिखारी आया और उनसे भिक्षा मांगने लगा तो उस महान इंसान ने उस भिखारी की स्थिति को समझते हुए अपने मन में सोचा कि अगर मैं इस भिखारी को कुछ दूंगा तो ये सिर्फ कुछ पल के लिए अपनी भूख मिटा सकेगा इसलिए क्यों ना मैं इसको कुछ अच्छा रोजगार दे दूं जिससे ये हमेशा अपने खाने की व्यवस्था कर सके.

life changing motivational stories in hindi

ऐसा सोचकर वह महान इंसान उस भिखारी को पास की अपनी जान पहचान वाली दुकान पर ले गए और दुकानदार से कहने लगे कि भाई साहब आपके यहां पर काम हो तो इन्हें काम पर रख लीजिए,उस इंसान की बहुत अच्छी जान पहचान थी तो उस भिखारी को काम मिल गया और रोजाना काम करने लगा और अपनी भूख मिटाने लगा.

एक दिन फिर वही महान इंसान बाजार में गए तो उन्होंने उस भिकारी को एक बार फिर बाजार में भीख मांगते हुए देखा तोह उनसे रहा नहीं गया उन्होंने उस भिखारी से पूछा कि मैंने तुझे काम पर रखवा दिया था फिर भी तू फिर से भीख मांगने क्यों आया.तोह भिखारी कहने लगा कि साहेब 1 दिन में उस सेठ की दुकान पर बैठा हुआ था तो मैंने देखा की एक चील जिसको आंखों से कुछ दिखाई नहीं देता है ऐसे ही इधर उधर घूम रहा था

मैं जानना चाहता था कि आखिर वह खाना कैसे खाता है है तो मैंने वहीं पर रुक कर कुछ समय तक प्रतीक्षा की तो मैंने देखा कि आसमान से उड़ता हुआ एक चील उसके पास आया और उसको कुछ खाने के लिए दे गया और कुछ खाने के लिए देने के बाद वह पक्षी उड़ कर आसमान की ओर चला गया तो मैंने सोचा क्यों ना इस अंधे चील की तरह जीवन बिताया जाए तो मैंने उसी समय अपना वह काम छोड़ दिया और बाजार में चील की तरह जिंदगी बिताने का निर्णय लिया.

दरअसल मैं देखना चाहता था की चील की तरह जिंदगी बिताने में कैसा लगता है,यह सुनकर वह महान इंसान एक पल के लिए कुछ सोचने लगे और फिर उस भिखारी से बोले की एक बात बता तूने उस अंधे चील की तरह बनने का तो सोचा लेकिन तूने उस उड़ते हुए आसमान की चील की तरह बनने का क्यों नहीं सोचा.तूने यह क्यों नहीं सोचा कि मैं उस आसमान में उड़ने वाले चील की तरह आसमान की सैर करू.दुनिया में कुछ कर दिखाओ और उस चील की तरह दूसरों की मदद करु,दूसरों को खाना खिलाऊ.तेरी सोच गलत है अगर तू चाहता तो उसे आसमान में उड़ते हुए चील की तरह किसी दूसरे के काम आता.

दोस्तों वाकई में कुछ लोगों की सोच ही ऐसी होती है हमको हमारी सोच विकसित करना चाहिए,हमको अगर दुनिया में दो तरह के काम मिले तो हमें वह काम करना चाहिए जिससे हम दूसरों की मदद कर सकें और इस दुनिया में उन्नति कर सकें.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट life changing motivational stories in hindi पसंद आई हो तो हमारा facebook पेज लाइक करें और इसे शेयर करें और हमारी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *