कल करे सो आज कर निबंध kal kare so aaj kar essay in hindi language

kal kare so aaj kar essay in hindi language

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं काल करे सो आज कर पर हमारे द्वारा लिखित निबंध. इस निबंध से आप इस विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं और कबीर दास जी द्वारा लिखे इस दोहे की इस पंक्ति से जीवन में प्रेरणा ले सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

kal kare so aaj kar essay in hindi language
kal kare so aaj kar essay in hindi language

हमारे देश में कई कवियों एवं लेखकों ने जन्म लिया है उन्होंने वास्तव में हम सभी का मार्गदर्शन किया है एवं कई ऐसी ज्ञान की बातें हमें बताई हैं जिनसे हम जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं ऐसे ही महान संत थे कबीर दास जी. जिन्होंने समाज में फैले अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने का प्रयत्न किया था उन्होंने एक दोहे की रचना की थी यह दोहा इस प्रकार है-

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करोगा कब

जैसे कि संत कबीर दास जी द्वारा लिखित इस दोहे का अर्थ है कि हमें कभी भी अपने कार्य को कल पर नहीं टालना चाहिए जो कार्य हम कल करने की सोच रहे हैं उस कार्य को कल नहीं बल्कि आज और अभी करना चाहिए क्योंकि कल का कोई भरोसा नहीं होता. हो सकता है कि कल प्रलय आ जाए और आप कल उस कार्य को न कर पाओ वास्तव में कबीर दास जी द्वारा लिखित इस दोहे के जरिए हमें काफी प्रेरणा दी गई है हमें इस दोहे से सीख लेनी चाहिए और कल का कार्य आज और अभी करना चाहिए.

हमें कल का कार्य आज और अभी इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि यदि इंसान अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाता और हो सकता है वह अगले ही पल मृत्यु को प्राप्त हो जाए तो उसकी आत्मा भटकती रहती है, वह अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दोबारा जन्म लेता है लेकिन यदि कोई इंसान अपने कार्य को उसी समय पूरा कर ले यानी कल पर कोई कार्य न छोड़ें और यदि उसकी मृत्यु होती है तो वह जन्म जन्म के इस बंधन से मुक्त हो जाता है क्योंकि उसकी कोई भी इच्छा नहीं होती है फिर वह मोक्ष को प्राप्त होता है और जन्म मरण के इस बंधन से पूरी तरह से मुक्त हो जाता है इसलिए हमें आज का काम कल पर नहीं टालना चाहिए.

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको किसी भी कार्य को कल पर टालने की बहुत बुरी आदत होती है वह अपने हर एक कार्य को कल पर टालते हैं, वह कभी भी कोई सा भी कार्य उसी समय नहीं करते वास्तव में ऐसे लोग कभी भी जीवन में आगे भी बढ़ पाते. हमें हमारा कार्य कल पर नहीं टालना चाहिए उस कार्य को उसी समय करना चाहिए. हो सकता है कल हम उस कार्य को ध्यान भूल जाएं और फिर हमारा कुछ बहुत नुकसान हो जाए इसलिए हमें किसी कार्य को कल पर ना टालकर उसी समय करना चाहिए.
कभी कभी जब इंसान को किसी कार्य को कल पर टालने की आदत लग जाती है तो कुछ वक्त ऐसे भी जिंदगी में आ जाते हैं कि कल पर टालना उस व्यक्ति के लिए मुशीबत बन जाता है इसलिए इस तरह की आदत आप बिल्कुल भी ना डालें और अपना कार्य समय पर पूरा करें.

एक विद्यार्थी जो रोज स्कूल जाता है यदि वह अपने होमवर्क को कल पर छोड़ देता है तो वास्तव में वह पीछे रहता जाता है. वह अपनी विषय की तैयारी सही तरह से नहीं कर पाता क्योंकि वह आज का होमवर्क कल और कल का होमवर्क परसों करता है. वह अच्छी तरह से अपनी तैयारी नहीं कर पाता इसलिए एक विद्यार्थी को भी यह समझकर अपने कार्य को कभी भी कल पर नहीं छोड़ना चाहिए.

यदि आप कोई नौकरी या बिजनेस करते हैं तो भी आपको समझने की जरूरत है कि आप यदि अपने बिजनेस में किसी कार्य को कल पर छोड़ोगे तो आप अपने बिजनेस में नुकसान भी पा सकते हो. आप बिजनेस में अपने प्रतियोगी का मुकाबला नहीं कर पाओगे, आप पीछे रह जाओगे इसलिए जीवन के हर एक क्षेत्र में आपको कार्यों को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए और जीवन में लगातार आगे बढ़ते जाना चाहिए.

दोस्तों हमें बताएं कि काल करे सो आज कर आज करे सो अब पर हमारे द्वारा लिखा निबंध kal kare so aaj kar essay in hindi language आपको कैसा लगा पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *