बिगड़े दोस्त की मदद कैसे करे how to help ours Impaired friend in hindi

दोस्तों हम सबके दोस्त होते है,कुछ लोग ऐसे होते है जिनका दोस्त अगर कुछ गलत करता है तोह वोह उससे मित्रता रखने के लिए उसको गलत काम करने देते है,वोह सोचते है की अगर मेने इसे गलत काम करने से रोका तोह हो सकता है इससे मेरी दोस्ती बिगड़ जाए लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते है जो अपने दोस्त को सही राह पर ले जाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होते है,आज में आपको कुछ ऐसी ही शिक्सप्रद कहानी सुनाने वाला हु जिससे आपलोग समझ सकेंगे की एक सच्चे मित्र का क्या कर्त्तव्य होता है.

कुछ समय पहले की बात है कच्छ में एक व्यक्ति रहता था,उसकी मित्रता एक नाई से हुई,उस व्यक्ति को जुआ खेलने की आदत लग गई वोह दिनादिन जुआ खेला करता था,उसने जुए में बहुत सा धन भी लुटा दिया था,जब ये बात उस नाइ को पता लगी की मेरे दोस्त को जुए की बुरी आदत लग गयी है तोह उसे बहुत दुखी हुआ,उसने सोचा की आखिर कैसे अपने दोस्त की इस आदत से मुक्ति दिलाई जाए.

वोह नाई चार पाँच दिनों तक अपने दोस्त से मिलने नहीं गया तोह वोह व्यक्ति उस नाइ के घर पर गया और उसने देखा की नाइ दरवाजे के पीछे बेठा जोर से रो रहा है तोह उस ने उस नई से अपने रोने का कारण बताया की में नाई हु,आज तुम जुए खेलने की आदत से मजबूर हो लेकिन लोग तोह यही कहेंगे की एक नाई से दोस्ती के कारण तुम्हे जुए खेलने की गलत आदत लगी है,तुम या तोह जुआ खेलना छोड़ दो या फिर मुझसे मित्रता तोड़ दो.

नाई की कही हुयी बात का उस व्यक्ति पर इतना प्रभाव पड़ा की उसने जुआ खेलना ही छोड़ दिया.दोस्तों वाकई में अगर हमें अपने दोस्तों की अदद करनी है तोह हमें सोचना चाहिए की चाहे हमारे साथ थोडा कुछ बुरा हो जाए,चाहे हमारी अपने दोस्त से नाराजगी हो जाए या फिर हमारी उससे दोस्ती ख़त्म हो जाए लेकिन हमारे दोस्त के साथ कुछ गलत ना हो.

ज्यादातर लोग सोचते है की हमें क्या मतलब,हमें क्या करना की हमारा मित्र क्या करता है या क्या नहीं करता है लेकिन याद रखिये की सच्चा रा वही है जो अपने दोस्त को बुरी सांगत से निकालकर,उसको कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरणा दे.

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह इसे share जरुर करे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *