सच्चा मित्र पर कहानी Sacha mitra story in hindi
Sacha mitra story in hindi
दोस्तों आज की हमारी कहानी सच्चा मित्र पर कहानी आप सभी के लिए प्रेरणादायक कहानी हैं यह कहानी आपको बहुत कुछ सिखाने वाली है चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कहानी को
दोस्तों काफी समय पहले एक शहर में एक आदमी रहता था उसके 3 मित्र थे.उसका पहला मित्र जिसको वह बहुत ही पसंद करता था हमेशा उसके करीब रहता था दूसरा मित्र जिसको वह थोड़ा कम समझता था कभी-कभी उससे मिलता रहता था और उसका तीसरा मित्र था जिससे वह बहुत ही कम बात किया करता था वह उसको समय भी नहीं देता था.एक दिन उस व्यक्ति के घर कुछ समस्या उत्पन्न हुई जिस वजह से वह कंगाल हो गया तभी वहां के राजा का एक दूत उस व्यक्ति के पास आया उसने कहा हमारे राजा जी आपसे मिलना चाहते हैं तभी वह व्यक्ति बहुत ही घबरा गया कि पता नहीं यहां के राजा ने मुझे क्यों बुलाया है.
वह अपने पहले मित्र के पास गया उससे कहा कि क्या तुम मेरे साथ चलोगे वह व्यक्ति जिस पहले व्यक्ति को अपना सबसे अच्छा दोस्त समझता था उसने उसके साथ जाने से मना कर दिया अब वह व्यक्ति अपने दूसरे दोस्त के पास गया और उससे कहा कि क्या तुम मेरे साथ चलोगे तब उसका दूसरा दोस्त बोला कि मैं तुम्हारे साथ तो चल सकता हूं लेकिन राजा के दरबार तक नहीं सिर्फ राज महल के बाहर तक.
ये सुनकर बेचारे उस व्यक्ति को दुख हुआ क्योंकि दोनों में से कोई भी मित्र उसके साथ चलने को तैयार नहीं था तभी वह अपने तीसरे मित्र के पास गया जिसको वह ज्यादा कुछ नहीं समझता था और ना ही उससे ज्यादा बातचीत करता था उसने उस तीसरे दोस्त से कहा कि क्या तुम मेरे साथ चलोगे उस तीसरे मित्र ने कहा की हां मैं तुम्हारे साथ चलूंगा और मुसीबत आने पर तुम्हारी हर तरह से मदद भी करूंगा.
वास्तव में हमारे जीवन में भी कुछ ऐसा ही होता है इस कहानी में पहला मित्र जिसको वह आदमी सबसे अच्छा मित्र समझता था वह है धन-दौलत जिसको लोग अपना सबसे खास समझते हैं लेकिन मुसीबत आने पर वह हमारी मदद नहीं करता.
दूसरा मित्र उसका जो था वह उसके परिवार वाले थे जिसको वह धन दौलत से थोड़ा कम समझता था.उसके पहले मित्र यानी धन दौलत से वह कुछ कम ही थे.
उस व्यक्ति का जो तीसरा मित्र था वह था उसके अच्छे कर्म यानि सत्कर्म जिसकी और उसने कभी ध्यान ही नहीं दिया.वह अपना मित्र तो समझता था लेकिन अच्छा मित्र नहीं समझता था लेकिन सत्कर्म यानी तीसरे मित्र ने ही उसका साथ दिया और उसको हर मुसीबत से निकाला.
Related-समय के मूल्य पर कहानी Story on value of time in hindi
दोस्तो वाकई में हमें अपने जीवन में सत्कर्म करना चाहिए यह सत्कर्म हर बुरी परिस्थिति में हमारी मदद करते हैं.अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Sacha mitra story in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी कहानी कैसी लगी इसी तरह की नई नई शिक्षाप्रद कहानियों को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट कर अपडेट आपको तुरंत मिल सके.
Very poor .!!