हर्षिता गौर बायोग्राफी या जीवनी Harshita gaur biography in hindi
Harshita gaur biography in hindi
Harshita gaur – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय टीवी सीरियलों की एक बेहतरीन अभिनेत्री हर्षिता गौर के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर हर्षिता गौर के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – www.imdb.com/name/nm7477060/mediaviewer
हर्षिता गौर के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – हर्षिता गौर ने मॉडलिंग करके व् टीवी सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री हर्षिता गौर का जन्म 12 अक्टूबर 1990 को भारत देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था ।हर्षिता गौर के पिताजी का नाम डॉक्टर चंद्रशेखर गौर है ।हर्षिता गौर के पिता एक डॉक्टर हैं । हर्षिता गौर की माता जी का नाम मीना गौर है । हर्षिता गौर की माता एक ग्रहणीका है । हर्षिता गौर की तीन बहनें और एक भाई है ।
हर्षिता गौर की शिक्षा के बारे में – हर्षिता गौर बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखती थी । जब हर्षिता गौर के पिता चंद्रशेखर गौर ने हर्षिता गौर की रुचि पढ़ने में देखी तब हर्षिता गौर के पिता उनको पढ़ाई के क्षेत्र में अब्बल आने के लिए कहते थे । जब हर्षिता गौर की उम्र स्कूल जाने की हुई तब हर्षिता गौर के पिता डॉ चंद्रशेखर गौर ने हर्षिता गौर को दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षा दिलाने के लिए भर्ती करा दिया था । हर्षिता गौर के द्वारा दिल्ली के एक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की गई थी ।
जब हर्षिता गौर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तब वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहती थी जिसके लिए हर्षिता गौर ने अपने पिता चंद्रशेखर गौर से यह कहा था कि वह नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहती हैं । जब उनके पिता ने यह सुना तो हर्षिता गौर के पिता ने हर्षिता गौर को नोएडा भेजने का विचार बना लिया था और हर्षिता गौर का एडमिशन नोएडा में स्थित कॉलेज एमिटी यूनिवर्सिटी में करा दिया था । हर्षिता गौर के द्वारा नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन सब्जेक्ट में पढ़ाई की गई थी ।
इसी कॉलेज से हर्षिता गौर ने बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त की है । पढ़ाई करने के साथ-साथ हर्षिता गौर कथक डांसर बनने के लिए कथक डांसर टीचर के पास भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाती थी ।
हर्षिता गौर के मॉडलिंग कैरियर और टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – हर्षिता गौर जब नोएडा में पढ़ाई कर रही थी तब उनकी खूबसूरती को देखते हुए उनको मॉडलिंग करने का मौका दिया गया था जिस मौके को हर्षिता गौर ने स्वीकार किया और मॉडलिंग करना प्रारंभ कर दिया था । हर्षिता गौर के द्वारा कैनवस , डाबर वाटिका तेल , पारले मोनेको , गार्नियर लाइट क्रीम , सनसिल्क शैंपू और भी कई विज्ञापनों में काम किया गया है । उनके बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती को देखते हुए हर्षिता गौर को टीवी सीरियलों में अभिनय करने का मौका दिया गया था ।
जब हर्षिता गौर को 2013 में साड्डा हक माय लाइफ माय चॉइस सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया तब हर्षिता गौर के द्वारा इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने यह सीरियल देख कर इस सीरियल में हर्षिता गौर के अभिनय को काफी पसंद किया था और हर्षिता गौर के अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इस सीरियल के बाद हर्षिता गौर के द्वारा और किसी सीरियल में अभिनय नहीं किया गया है ।
हर्षिता गौर के वेब सीरीज केरियर के बारे में – हर्षिता गौर के द्वारा अभिनय करने के बाद वेब सीरीज सीरियल को सफल बनाने के लिए काम किया गया है । हर्षिता गौर ने वेब सीरीज कैरियर की शुरुआत 2017 में की गई थी जब उनको 2017 में यूट्यूब शो ब्लैक कॉफी में काम करने का मौका मिला था । ब्लैक कॉफी में हर्षिता गौर हेमल का किरदार निभा रही थी । इसके बाद हर्षिता गौर को वेब सीरीज मे काम करने का मौका 2018 में भी मिला था । जब हर्षिता गौर को 2018 में यूट्यूब के शो अमन में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था ।
2018 में युटुब शो अमन में हर्षिता गौर नेहा का किरदार निभा रही थी । इसके बाद और भी कई वेब सीरीज में हर्षिता गौर के द्वारा अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा कई दशकों के द्वारा की गई है ।
- सनाया ईरानी बायोग्राफी इन हिंदी Sanaya irani biography in hindi
- डकोटा जॉनसन की बायोग्राफी Dakota johnson biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख हर्षिता गौर का जीवन परिचय Harshita gaur biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में जरूर बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।