ग्वालियर किले के भूत की कहानी gwalior fort ghost story in hindi
gwalior fort ghost story in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ग्वालियर किले के भूत की कहानी । चलिए अब हम पढ़ेंगे ग्वालियर किले के भूत की कहानी ।
ग्वालियर के किले में कई लोग घूमने के लिए गए हुए थे । उन्होंने उस किले के अंदर भूत की आहट सुनी है। कुछ लोग यह कहते हैं कि महल के अंदर भूत घूमते हैं। जब हम महल के अंदर जाते हैं तो हमें तरह-तरह की आवाजें सुनाई देती हैं । कुछ लोगों का यह मानना भी है कि हमने महल के अंदर भूत को देखा है और अपने कैमरे में फोटो खींचने की भी कोशिश की थी । ग्वालियर के किले में भूत होने का दावा भी कई लोग करते हैं । कुछ लोगों का यह कहना भी है कि महल के अंदर भूत जींस पैंट पहन कर घूमते हैं । ग्वालियर के किले में यदि कोई अकेला जाता है तो उसे भूत अवश्य दिखता है ।

कुछ लोग यह भी कहते हैं कि ग्वालियर के किले के अंदर राजा महाराजाओं की आत्मा घूमती है । जब हम अकेले उस किले के अंदर घूमने के लिए जाते हैं तब हमें आत्माओं की आवाज सुनाई देती हैं । कई लोग जब महल के अंदर घूमने के लिए गए तब उन्होंने आत्मा को देखा और बेहोश हो गए थे । यह भी हमें सुनने को मिलता है कुछ लोग कहते हैं कि जब हम किले के अंदर घूमने के लिए गए तब तरह-तरह की आवाज सुनाई दी थी । जब हम अकेले क़िले के अंदर घूमने के लिए जाते हैं तो हमें ऐसा महसूस होता है कि हमारे साथ कोई चल रहा है । किले के अंदर का भूत घूमता रहता है । किले के अंदर के भूत की कहानी हमने कई लोगों से सुनी है और कई लोग किले के अंदर भूत होने का दावा करते हैं । उनका मानना है कि हमने भूत की फोटो लेने की कोशिश की थी लेकिन यह फोटो हमारे मोबाइल में नहीं आई ।
जब हमने दोबारा फोटो लेने की कोशिश की तो वह गायब हो गया था । वहां पर जो लोग घूमने गए थे और जिन्होंने भूत को देखा था उन लोगों का कहना है कि वह भूत कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है । जब हम अंदर सुनसान जगह पर गए तब हमें चीख सुनाई दी और हम घबरा गए थे । हम सभी तुरंत महल के बाहर आ गए थे । हम पूरी तरह से डर चुके थे कई लोग यह प्रमाण देने के लिए तैयार है कि ग्वालियर के महल में भूत रहते हैं । जब हम कुछ लोगों से ग्वालियर के महल में भूत होने की बात सुनते हैं तो हमें बड़ा अद्भुत सा लगता है कि आज भी कुछ लोग भूत प्रेत को मानते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल केवल इंटरनेट, न्यूज़ से ली गई जानकारी के आधार पर लिखा गया है इस जानकारी की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख ग्वालियर किले के भूत की कहानी आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।
Related Posts

भेड़ का घमंड The sheep story in hindi

कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कहानी Sudama charitra story in hindi
