अभ्यास एक व्यक्ति को पूर्ण बनाता है कहानी story on practice makes a man perfect in hindi

story on practice makes a man perfect in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं अभ्यास एक व्यक्ति को पूर्ण बनाता है पर कहानी। चलिए अब हम पढ़ेंगे अभ्यास एक व्यक्ति को पूर्ण बनाता है कहानी।

एक गांव के स्कूल में बहुत से स्टूडेंट पढ़ते थे उन में से एक स्टूडेंट बहुत मूर्ख था जिसका नाम लखन था। उसकी मूर्खता पर सभी स्टूडेंट उस पर हँसते थे स्कूल के गरूजी लखन को बहुत प्यार से समझाते थे कि तुम निरंतर अभ्यास करते रहा करो लेकिन लखन ने यह सोच रखा था की वह पढाई नही कर सकता हैं । जब स्कूल के गरूजी सभी स्टूडेंटो को कहानी याद करने के लिये देते थे तो लखन को छोड़कर सभी कहानी सुना देते थे । एक दिन गुरु जी को लखन पर बहुत गुस्सा आ गया और उससे कहा कि तुम अपने घर पर चले जाओ और अपने पिताजी के काम में हाथ बटाना पढ़ना लिखना तुम्हारे बस की बात नहीं है । लखन उसी समय गुरुजी के चरण छूकर स्कूल से घर की ओर चला गया ।

story on practice makes a man perfect in hindi
story on practice makes a man perfect in hindi

रास्ते में वह एक कुएं के पास पहुंचा जहां पर कुछ औरतें पानी भर रही थी उसने देखा कि मटके रखे हुए थे और मटके के नीचे पत्थर पर निशान बने हुए थे। उसने औरतों से पूछा कि यह निशान आप ने बनवाए होंगे तब उन औरतों ने लखन से कहा कि यह निशान मटके रख रख कर पड़ गया है लखन कहने लगा यह कैसे संभव है । क्या मटके में इतनी शक्ति होती है कि वह पत्थर को काट दे ? तब उन महिलाओं ने लखन से कहा की यह देखो रस्सी के कारण इस चरखे पर निशान बन गए हैं और यह चिकना हो गया है । तब वह देख कर यह सोचने लगा की जब मिट्टी की मटकी पत्थर को काट सकती है एवं रस्सी लोहे को घिस शक्ति है तो मैं यदि अभ्यास करता रहूं तो मैं ज्ञान प्राप्त कर सकता हूं और मेरी बुद्धि का विकास हो सकता है । वह उसी समय वहां से वापस स्कूल की ओर चला गया और गुरुजी से जाकर के बोला गुरुजी आप मुझे एक मौका और दो मैं निरंतर अभ्यास करूंगा और शिक्षा प्राप्त करूंगा ।

उसने अपने मन से यह निकाल दिया कि वह ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता है और निरंतर अभ्यास करता रहा अभ्यास करने के बाद वह परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गया था । दोस्तों हमें इस कहानी से यह सीख लेना चाहिए कि हमें हमेशा निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए । कभी भी किसी क्षेत्र में यह नहीं सोचना चाहिए कि हम सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं । चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो बिजनेस का क्षेत्र हो हम सभी क्षेत्र में अपनी मेहनत लगन से सफलता हासिल कर सकते हैं । हो सकता है कि पहली बार में हमें सफलता ना मिले तब हमें अभ्यास करना बंद नहीं करना चाहिए ,अभ्यास करते रहना चाहिए । कभी ना कभी तो हमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी । जो व्यक्ति अभ्यास करना बंद कर देता है वह कभी भी सफलता की ओर नहीं बढ़ता है । जब हमें असफलता मिलती है तब हमें यह सोचना चाहिए की हमसे क्या गलती हुई है

जिसके कारण यह असफलता हमें मिली है और उस गलती को सुधारना चाहिए । जब हम अपनी गलती को सुधारते हैं ,सुधारने के बाद आगे बढ़ते हैं तब हमें सफलता अवश्य प्राप्त हो जाती है । कुछ लोग पढ़ाई में असफल होने के बाद अपने आप को कमजोर समझने लगते हैं और आत्महत्या कर लेते हैं । मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि वह यदि अभ्यास करते तो वह सफलता जरूर प्राप्त कर लेते । आत्महत्या करने से वह अपने साथ साथ अपने परिवार को भी नुकसान पहुंचा देते हैं । अभ्यास करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है । वह जितना अभ्यास करता है उससे ज्यादा उसको ज्ञान प्राप्त होता है और जब वह अपने ज्ञान का उपयोग सही समय पर करता है तो उसे सफलता मिल जाती है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अभ्यास एक व्यक्ति को पूर्ण बनाता है कहानी story on practice makes a man perfect in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *