गाँव का विकास पर निबंध Gaon ka vikas essay in hindi

Gaon ka vikas essay in hindi

हमारे ग्रामीण क्षेत्रो से हमे सब्जियां, फल फ्रूट और तरह तरह के अनाज प्राप्त होते हैं गांव से ही हमारा देश सुंदर और सशक्त बनता है । पुराने समय से ही भारत को गाँवों का देश कहा जाता है क्योंकि भारत में सबसे अधिक गाँव है भारत में जो नागरिक हैं उन नागरिकों को खाने के लिए जो अनाज प्राप्त होता है वह गांव से ही प्राप्त  होता है । बदलती इस दुनिया में गांव की हालत खराब होती जा रही है और किसान दुखी, चिंतित दिखाई दे रहे हैं । कई सालों पहले गांव के जो किसान थे वह खेती के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते थे ।

Gaon ka vikas essay in hindi
Gaon ka vikas essay in hindi

जैसे – जैसे हमारा देश आगे बढ़ता गया वैसे – वैसे शहरों का विकास हुआ लेकिन गांव पीछे रह गए जिसके कारण किसान अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है क्योंकि किसान का जीवन मौसम के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि जो फसल होती है वह मौसम पर निर्भर करती है । अगर मौसम के कारण फसल नष्ट हो जाए तो किसान कर्जे में डूब जाता है और वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है जिससे किसान दुखी होता है कभी-कभी तो किसान बैंकों द्वारा कर्जा लेकर अपनी खेती को बोता है ।

बिगड़ते इस मौसम के कारण उसकी फसल बर्बाद हो जाती है और वह कर्जे में डूब जाता है क्योंकि किसान के पास खेती करने के अलावा और दूसरा कोई रोजगार नहीं है । कई किसान तो कर्जे के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं । आज हम सभी को मिलकर हमारे देश के गांव को विकसित बनाने के लिए काम करना चाहिए जिससे कि हमारे किसान खुशी से अपना जीवन यापन कर सकें और अपने परिवार के सपनों को भी पूरा कर सके । जिस तरह से हमारे शहरों का विकास हो रहा है उसी तरह से हमको हमारे गांव का विकास करना चाहिए.

सरकार गांव के लिए कई सारी योजनाएं ला रही है जिससे हमारे किसानों की सहायता की जाए । अगर कोई फसल बर्बाद होती है तो सरकारें किसानों की मदद के लिए मुआवजे के तौर पर पैसा देती है लेकिन दोस्तों पैसा देने से किसान की समस्या हल नहीं होगी । अगर किसान की जिंदगी को बदलना है तो किसान की आय को बढ़ाना होगा । खेती के साथ साथ किसानों को रोजगार देने का काम या किसानो को आगे बढाने के कार्य सरकार को करने चाहिए ।

किसानो को भी चाहिए की वो खेती को सही तरह से  करे जिससे उनकी आमदनी अधिक हो और वे अपने जीवन को सुंदर बना सके ।

किसानों के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण है अशिक्षा. जब तक किसान शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक हमारे गांव विकासशील नहीं बन  सकते । किसानों का शिक्षित होना आवश्यक है अगर किसान शिक्षित होकर पूरे ज्ञान के साथ खेती करें तो उनको सफलता मिल सकती है क्योंकि संसार में कई उन्नत तकनीके है जिससे खेती करना बहुत आसान हो जाता है और जिसके माध्यम से किसान अपनी फसल खूब बढ़ा सकता है और उन्नति कर सकता है । किसान शिक्षा हासिल करके खेती करें तो उसे कई तरीके से खेती करने के आयाम मिलेंगे जिससे वह नए नए तरीके अपनाकर पैदावार को बढ़ा सकता है ।

हमारे गांवो को विकासशील गांव बनाकर हमारे देश को विकासशील बनाया जा सकता है. गांवों को कई लाभ सरकार द्वारा दिए जाते हैं जैसे कि कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को पैसा दिया जाता है उन पैसों का उपयोग किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने में करते हैं. हमारे देश के किसान सुखी होंगे तभी हमारे देश की तरक्की संभव है ।

gaon ka vikas desh ka vikas essay

अगर हमको हमारे देश का विकास करना है तो सबसे पहले हमारे गांव का विकास जरूरी है क्योंकि आज हम देख रहे हैं ज्यादातर जो गांव के  किसान हैं वह दुखी हैं क्योंकि किसानों का जीवन उनकी फसल पर निर्भर करता है । किसान मेहनत कर फसल उगाता है लेकिन फसल तैयार करने के लिए किसान की मेहनत ही काफी नहीं है क्योंकि मेहनत के साथ साथ मौसम का साथ भी चाहिए होता है जब किसान मेहनत करके फसल उगाता है तो कभी कभी मौसम उनकी फसलों को नष्ट कर देता है । कभी ओले पड़ जाते हैं तो कभी ज्यादा बारिश हो जाती है तो कभी बारिश होती ही नहीं है जिससे किसान की फसल बर्बाद हो जाती है ।

वह किसान दुखी हो जाता है कर्जे में डूब जाता है कई किसान तो कर्जे के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं जब तक हमारे देश का किसान आत्महत्या करते रहेंगे तब तक हमारे देश का विकास संभव नहीं है । अगर हम सभी को देश का विकास करना है तो गांव का विकास करना होगा, गाँव के लोगो को शिक्षित करके आगे बढ़ाना होगा । सरकार को गाँव में बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं देनी होंगी तब जाकर गाँव तेजी से विकास करेगा. जब गाँव के लोग, किसान विकास करेंगे तो गांव विकास करेगा और जब गांव विकास की ओर बढ़ेंगे तो हमारा देश भी विकास की ओर बढ़ेगा.

हमे बताये की ये लेख Gaon ka vikas essay in hindi आपको केसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *