ओणम त्योहार पर निबंध Essay on onam in hindi

Essay on onam in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ओणम त्योहार पर निबंध को । चलिए अब हम इस निबंध को पढ़ते हैं  ।ओणम त्योहार केरल राज्य का सबसे प्रमुख त्योहार है । यह त्योहार पूरे केरल राज्य में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । केरल राज्य के सभी किसान बड़े धूमधाम से यह त्योहार मनाते हैं । केरल में यह त्योहार सितंबर माह में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।

essay on onam in hindi
essay on onam in hindi

image source –https://www.exchange4media.com/marketing

यह त्योहार राजा महाबली के स्वागत में मनाया जाता है । यह त्योहार पूरे 10 दिनों तक केरल राज्य में चलता है और सभी अपने घरों को फूलों से सजाते हैं ।  इस दिन पूरे घर की सफाई करतेे हैं , घर के दरवाजे पर रंगोली बनाते हैं । इस त्योहार की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस दिन सभी मंदिरों में नहीं जाते हैं बल्कि अपने घरों में ही पूजा करते हैं , खुशियां मनाते हैं । केरल राज्य में ओणम त्योहार के दिन कई प्रतियोगिताएं की जाती हैं । नृत्य , नाटक आदि प्रतियोगिताएं ओणम त्योहार के दिन की जाती हैं ।

केरल राज्य की सरकार ने इस त्योहार की उपयोगिता को देखते हुए ओणम त्योहार को केरल राज्य का नेशनल त्योहार घोषित कर दिया है एवं त्योहार को केरल राज्य के द्वारा 1961 को नेशनल फेस्टिवल घोषित किया गया था । यह त्योहार केरल राज्य में खेतों की फसल के लिए विशेष तौर पर मनाया जाता है । यह त्योहार केरल के मलयाली लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं । इस त्योहार के बारे में ऐसा कहा जाता है कि मलयाली लोग किसी भी राज्य या किसी भी क्षेत्र में हो वह ओणम त्योहार हो बड़े  धूमधाम से मनाते हैं ।

लोग किसी भी तरह की कोई भी कमी ओणम त्योहार को मनाने में नहीं रखते हैं । यह त्योहार केरल में महाबली नाम के राजा के सम्मान में मनाया जाता है । महाबली राजा केरल में प्राचीन समय में रहता था और पूरे केरल पर उसी का राज था । वह सबसे अच्छा राजा था इसलिए केरल की जनता महाबली राजा का सम्मान करती थी । उन्हीं के सम्मान में यह उत्सव पूरी केरल में धूमधाम से मनाया जाता है । इस त्योहार के शुभ अवसर पर कथकली , गाना एवं नौका दौड़ प्रतियोगिताएं होती हैं ।

केरल राज्य के लोग इस त्योहार को दशहरे की तरह ही मनाते हैं । इस त्योहार के दिन अपने पूरे घर को फूल मालाओं से सजाते हैं , घर में रंगोली बनाते हैं । यह त्योहार केरल राज्य में बड़े धूमधाम से श्रावण शुक्ल की त्रयोदशी को मनाया जाता है । जब केरल राज्य में यह त्योहार मनाया जाता है तब उन दिनों केरल राज्य में चाय , इलायची , अदरक , काली मिर्च ,  धान की फसल आदि  पक के तैयार होती है । फसल की अच्छी उपज की खुशी में भी यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।

मलयालम सोलर कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार चिंगम महीने में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । यह महीना मलयालम कैलेंडर के अनुसार पहला महीना होता है । सरकार भी इस त्योहार के दिन कई प्रतियोगिताएं कराती है और इस प्रतियोगिता में केरल के कई लोग भाग लेते हैं । तरह-तरह की इनाम सरकार के द्वारा रखी जाती है । केरल राज्य में ओणम त्योहार का बड़ा ही महत्व है । इस त्योहार को मनाने में केरल के लोग किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रखते हैं ।

बड़े धूमधाम से ओणम का त्योहार हर्षउल्लास के साथ केरल राज्य में मनाया जाता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख ओणम त्योहार पर निबंध essay on onam in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *