मनी ऑर्डर पर निबंध हिंदी में Essay on money order in hindi

Essay on money order in hindi

Money order – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मनी ऑर्डर पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर मनी ऑर्डर पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Essay on money order in hindi
Essay on money order in hindi

मनी ऑर्डर के बारे में – दोस्तों आज हम आपको मनी ऑर्डर के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं । मनी ऑर्डर सेवा पैसा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रारंभ की गई थी ।  भारतीय डाक सेवा की मनी ऑर्डर सुविधा एक अभिन्न अंग है जिस सुविधा का लाभ ग्राहक को मिलता है । जब एक ग्राहक किसी दूसरे व्यक्ति के पास पैसा भेजना चाहता है तब वह पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी सुविधा मनी ऑर्डर का लाभ लेकर अपना पैसा दूसरे व्यक्ति के पास भेज सकता है । जब मनी ऑर्डर की सुविधा भारतीय डाक सेवा के माध्यम से प्रारंभ की गई तब कई लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिला है ।

जब मनी ऑर्डर सुविधा नहीं थी तब व्यापार का क्षेत्र भी सिमटा हुआ था । जब मनीआर्डर सुविधा प्रारंभ की गई तब व्यापार का क्षेत्र बढ़ता गया था क्योंकि मनी ऑर्डर के ही माध्यम से व्यापार करने में आसानी हुई है । कहने का तात्पर्य यह है कि पैसों का आदान प्रदान करने के लिए भारतीय मनीआर्डर सुविधा का उपयोग काफी समय से किया जा रहा है ।  मनीआर्डर सुविधा का लाभ लेकर कई लोगों ने अपनी परेशानी से निजात पाई है । यदि हम भारतीय डाक सेवा के द्वारा प्रारंभ की गई सुविधा मनी ऑर्डर की शुरुआत के बारे में बात करें तो भारतीय डाक सेवा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर सुविधा का शुभारंभ 1986 में किया गया था ।

1986 के बाद जब अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर सुविधा प्रारंभ की गई तब कई उद्योगपतियों के व्यापार में काफी तेजी देखी गई थी क्योंकि जब कोई भारत देश का व्यापारी विदेश में व्यापार करता है तब वह व्यापारी मनी ऑर्डर के माध्यम से पैसों का आदान प्रदान करता है । 1986 में जब भारतीय डाक सेवा के माध्यम से मनी ऑर्डर सुविधा प्रारंभ की गई तब भारत के साथ कुछ गिने-चुने देश जुड़े हुए थे । परंतु धीरे धीरे मनी ऑर्डर सुविधा सभी देश अपनाने लगे और शुरुआत के बाद मनी ऑर्डर सुविधा से 97 से भी अधिक देश जुड़ चुके हैं ।

दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि 97 देशों के साथ जो भारत का मनी ऑर्डर कांटेक्ट है वह कुछ नियमों पर आधारित है । जब मनी ऑर्डर सेवा को सफल होते हुए देखा गया तब भारत के साथ और भी कई देश मनीआर्डर सुविधा से जुड़ गए थे । भारत देश के पड़ोसी देश नेपाल और भूटान के साथ भारत देश का दो तरफा मनी ऑर्डर सेवा जुड़ी हुई है जिससे कि भूटान , नेपाल के साथ भारत के व्यापार बड़े और पैसे की लेनदेन में किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए इसलिए भारत नेपाल और भूटान के साथ दो तरफा मनीआर्डर सेवा से जुड़ा हुआ है ।

बाकी के जो देश हैं उन देशों की संख्या 25 है उन सभी देशों से सिर्फ मनी ऑर्डर आने की सुविधा उपलब्ध की गई है । जब मनी ऑर्डर की महत्वता को भारतीय डाक सेवा ने महसूस किया और इस सभी सुविधा का शिलान्यास किया तब मनीआर्डर सुविधा के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विनिमय के मुख्य विदेशी कार्यालय की स्थापना की गई थी । विनिमय के मुख्य विदेशी कार्यालय कोलकाता , मुंबई , चेन्नई और दिल्ली में स्थापित किए गए हैं । जहां से मनी ऑर्डर की सुविधा को सुचारू रूप से चलाया जाता है । इसके अलावा भी आयात और निर्यात दोनों सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने हेतु जयपुर , बेंगलुरु , अहमदाबाद , कोचीन और श्रीनगर जैसे शहरों में कार्यालय स्थापित किए गए हैं ।

जहां से मनी ऑर्डर सुविधा का पूरा लाभ ग्राहक को प्रदान किया जाता है ।इसके बाद भारत देश के नोएडा में भी तकरीबन छह उप विदेशी पोस्ट ऑफिस की  स्थापना की गई है । पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी सुविधा मनी ऑर्डर का शिलान्यास हो जाने के बाद निर्यात करने वाले व्यापारियों , विदेशों से आने  बाले पर्यटक को काफी मदद मिली है ।भारत देश के भारतीय डाक सेवा में विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए उनको सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्यात विस्तार खिड़की को भी प्रारंभ किया गया है जिस खिड़की के माध्यम से विदेशी पर्यटक भारत देश से पोस्ट ऑफिस सुविधा के माध्यम से पैसे निकाल सकता है या जमा कर सकता है ।

भारतीय डाक सेवा की सबसे बड़ी सुविधा मनीआर्डर सुविधा कोई नई सुविधा नहीं है यह तकरीबन 100 सालों से चली आ रही है और कई लोगों ने मनी ऑर्डर की सुविधा का लाभ लेते हुए अपने जीवन को सफल बनाया है । व्यापार के क्षेत्र से लेकर , विदेशो में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को मनीआर्डर सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख मनी ऑर्डर पर निबंध Essay on money order in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *