डाकिया पर निबंध Essay on Postman in Hindi
Essay on Postman in Hindi
Dakiya essay in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तो बच्चों की स्कूल की परीक्षा में अक्सर डाकिया पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है हमारे आज का निबंध वास्तव में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए हेल्पफुल है और इसके जरिए हम डाकिया के जीवन के बारे में जानेंगे तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को
डाकिया वह व्यक्ति होता है जो घर घर में हमें पत्र, मनीआर्डर और कई तरह की चीजें उपलब्ध करवाता है.डाकिया अक्सर खादी के वस्त्र पहने हुए होता है और साथ में वह अपने सिर पर टोपी लगाये रहता है यह ज्यादातर साइकिल से पत्रों को घर-घर पहुंचाता है यह वास्तव में बहुत ही परिश्रमी व्यक्ति होता है यह सबसे पहले अपने डाकघर में जाता है और वहां पर वह पत्रों को अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से विभाजित करके अपने थैले में पत्रों को रखकर साइकिल उठाकर गांव गांव,शहरों में पत्रों को बाटता है.
डाकिए की सैलरी उसके काम के मुताबिक नहीं होती उसकी तनख्वाह कम होती है जिससे बड़ी मुश्किल से उसका घर का खर्चा चल पाता है.वह ठंड, गर्मी,बरसात हर तरह के मौसम में लोगों को सेवा प्रदान करता है बरसात के मौसम में भींजते हुए लोगों को पत्र देता है,गर्मी के मौसम में भी वह पसीने में भींझते हुए भी घर-घर जाकर पत्र भेजता है वास्तव में डाकिया एक बहुत ही परिश्रमी व्यक्ति होता है.
पुराने जमाने में डाकिया-
पहले के जमाने में जहां मोबाइल फोन आदि नहीं चलते थे तो लोग पत्रों का कुछ ज्यादा ही उपयोग करते थे. अपने परिवार, रिश्तेदारों,दोस्तों की खबर लेने या देने के लिए अक्सर लोग पत्रों पर निर्भर रहते थे वह समय समय पर पत्र भेजते रहते थे लेकिन बदलते जमाने के साथ अब मोबाइल का जमाना आ गया है जिस वजह से लोग अपने रिश्तेदारों के लिए बहुत ही कम पत्र भेजते हैं क्योंकि हम मोबाइल फोन के जरिए ही एक दूसरे से बात कर सकते हैं,संदेश आदि भेज सकते हैं जिससे पत्रों का चलन कम हुआ है लेकिन आज भी कई लोग पत्र भेजना पसंद करते हैं.
सरकारी कामकाजों या किसी नौकरी की जानकारी के लिए ही हमें अक्सर पत्र प्राप्त होते हैं मनी ऑर्डर जैसी सुविधाएं भी हमें डाकिया के द्वारा प्राप्त होती हैं कहने का तात्पर्य है की इस आधुनिक युग में भले ही पत्रों का आदान-प्रदान कम हुआ हो लेकिन आज भी लोग पत्र भेजते हैं.पुराने समय में लोगों की सूचना पाने का इससे बेहतरीन रास्ता कोई नहीं था इसलिए लोग इसे ही प्रमुख साधन समझते थे आज के इस आधुनिक युग में डाकिया को कुछ तो राहत मिली है क्योंकि लोग पुराने जमाने की अपेक्षा आजकल पत्र व्यवहार कम करते हैं.
डाकिया का हमारे जीवन मे महत्व-
डाकिया का वास्तव में हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है हमारे जीवन में है आज भी बहुतसारे लोग पत्रों से व्यवहार करते हैं.डाकिया हम सभी को ये सेवा प्रदान करता है कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास मोबाइल फोन नहीं होते वह पत्रो के द्वारा सूचना आदान प्रदान करते हैं.
अगर हमें मनी ऑर्डर करना होता है तो भी डाकिए का इसमें महत्वपूर्ण योगदान होता है डाकिया ही हमारे घर पर मनी आर्डर पहुचाता है.
Related-रविंद्रनाथ जी की पोस्टमास्टर की कहानी the postmaster by rabindranath tagore full story in hindi
दोस्तों,रिश्तेदारों को हमारे द्वारा भेजे गए पैसे पहुंचाता है साथ में वह रजिस्ट्री भी पहुंचाने का कार्य करता है जिससे लोगों को बहुत मदद मिलती है वह पत्र, मनीआर्डर के अलावा भी अन्य वस्तुओं का वितरण करता है जिससे हमें सुविधा होती है वास्तव में डाकिया का आज भी हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है.
डाकिए से संबंधित अन्य बाते-
एक तरफ हम देखें तो डाकिया की वजह से बहुत सारी परेशानियो का सामना लोगो को करना पड़ता है कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई पत्र समय पर मिलना चाहिए लेकिन डाकिया की वजह से वह पत्र हमें समय पर नहीं मिल पाता और हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कभी कभी किसी को हमने अर्जेंट में पैसे भेजे हैं तो कुछ डाकिये समय पर मनीआर्डर नहीं करते जिस वजह से उस व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सरकार को चाहिए कि डाकिए की हर तरह से मदद करे जिससे डाकिया अपना कार्य सुचारु रुप से पूरी ईमानदारी के साथ कर सके और उसे किसी भी तरह का व्यावधान ना हो दूसरी तरफ डाकिये को भी चाहिए कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करें.कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि कुछ डाकिये अपना काम बिल्कुल भी अच्छी तरह से नहीं करते वह पत्र देने जाते ही नहीं और पत्रो को वापस भेज देते हैं जिस वजह से लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सुझाब-
सरकार को चाहिए कि डाकिये को उचित सेवाएं प्रदान करें उन्हें अच्छी सैलरी भी दें और समय-समय पर अलग अलग मौसम की यूनिफॉर्म प्रदान करे जिससे डाकिया अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ सुचारु रुप से कर सके.डाकिये को भी चाहिए कि अपना काम पूरी ईमानदारी से करें समय पर लोगों को पत्र प्रदान करें जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
उपसंहार-
वास्तव में डाकिया हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह हम तक दोस्तों,परिजनों की खबर पहुंचाता है हमें उनका सम्मान करना चाहिए और सरकार को भी चाहिए कि इनकी ओर विशेष ध्यान दें क्योंकि यह बहुत मेहनत करते हैं.
दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गए निबंध Essay on Postman in Hindi को शेयर जरूर करे और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।