जादूगर पर निबंध Essay on magician in hindi
Essay on magician in hindi
Magician – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जादूगर पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जादूगर पर लिखे निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
जादूगर के बारे में about magician in hindi- एक जादूगर अपनी कला के माध्यम से लोगों को जादू दिखा कर उनके चेहरे पर खुशी लाता है ।एक जादूगर अपनी जादू की छड़ी के माध्यम से कबूतर , तोता , सांप , बिच्छू एवं ताश के माध्यम से जादू दिखाता है । एक जादूगर लोगों को उनके पसंद का जादू दिखा कर हंसाता है । जादूगर हमारी ही तरह एक आम इंसान होता है । जादूगर जब सर्कस में या किसी चौराहे पर जादू दिखाता है तब वह जादूगर रंग बिरंगे कपड़े पहनता है ।जादूगर की छड़ अलग तरह की होती है ।
जब जादूगर खेल दिखाते समय बातें करता है तब जादूगर की बातों को सभी लोग ध्यान से सुनते हैं क्योंकि सभी को एक ही बात का इंतजार रहता है की जादूगर कब जादू दिखाना प्रारंभ करेगा । जादूगर के चर्चे भारत देश में ही नहीं बल्कि सभी देशों में होते हैं । जब कहीं पर कोई जादूगर छड़ी के माध्यम से जादू दिखाता है तब काफी लोग जादूगर के जादू को देखने के लिए आते हैं और अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । जादूगर जब बातें करता है तब जादूगर लोगों से कहता है कि मैं इस लड़की, लड़के को गायब करने वाला हूं ।
जब जादूगर यह बात लोगों से कहता है तब सभी लोग बड़े ध्यान से जादूगर की ओर देखते हैं और जादूगर सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रीत कर लेता है । कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको इस बात पर विश्वास नहीं होता है कि यह लड़कि , लड़का गायब हो जाएगा । परंतु जब जादूगर अपने जादू की कला के माध्यम से उस लड़की या लड़के को गायब कर देता है तब जादू देख रहे सभी लोगों को उस जादूगर पर विश्वास हो जाता है ।
कई लोग तो जादूगर के जादू को देखकर एक जादूगर बनने का सपना देख लेते हैं । जादूगर अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए देश-विदेश एवं अलग-अलग शहरों में जाते हैं । जब किसी शहर में जादूगर के आने की खबर फैलती है तब जादूगर के जादू को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । जादूगर का चेहरा हंसमुख सा दिखाई देता है । जादूगर अपनी जादू की कला के माध्यम से लोगों को जादू दिखा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है ।
विदेशों में जादूगर को देखने के लिए एवं जादूगर की कला को देखने के लिए वहां के लोग तत्पर रहते हैं । जब कोई जादूगर विदेश में जादू दिखाने के लिए जाता है तब वहां पर रहने वाले लोग जादूगर की कला को देखने के लिए अवश्य आता हैं । एक जादूगर को जादू दिखाने के लिए जानवरों का उपयोग करना पड़ता है ।जादूगर अपने जादू की कला के माध्यम से कभी एक कबूतर के दो कबूतर बना देता है तो कभी दो कबूतर का एक कबूतर बना देता है ।
जादूगर एक आम इंसान होने के बाद भी अपनी कला के माध्यम से जादू , चमत्कार दिखाता है क्योंकि जादूगर जादू सीखने के लिए काफी मेहनत करता है । विदेशों में तो जादूगर की कला सीखने के लिए इंस्टीट्यूट भी हैं । जहां पर वहां के लोग जादू सीखने के लिए जाते हैं । कुछ लोग पैसा कमाने के उद्देश्य से जादू दिखाते हैं तो कुछ लोग लोगों को खुश करने के देसी जादू दिखाते हैं । कुछ भी हो पर जादूगर बड़ा कमाल का इंसान होता है । प्राचीन समय से भारत में जादूगर के चमत्कार को देखने के लिए काफी लोग तैयार रहते हैं ।
जब जादूगर जादू दिखाता है तब उस जादूगर के जादू को देखने के लिए सभी लोग अपना ध्यान और आंखों की नजर जादूगर की तरफ रखते हैं । जब जादूगर अपना जादू दिखाता है तब सभी लोग तालियां बजाकर उस जादूगर का हौसला बढ़ाते हैं ।
जादूगर के द्वारा जादू दिखाने के लिए किए गए स्थान के चयन के बारे में – जादूगर जब अपनी छड़ी के माध्यम से जादू दिखाने के लिए दूसरे शहर जाता है तब वह जादूगर एक सुनिश्चित स्थान तय करता है और वह उस स्थान के आसपास में यह प्रचार करा देता है कि आपके शहर में एक जादूगर आ रहा है । जिस शहर में जादूगर अपना जादू दिखाने के लिए जाता है वह उस शहर में यह प्रचार करा देता है की जादूगर अपने जादू के माध्यम से लड़की को गायब कर देगा , लड़की को हवा में झुला देगा । जब लोग यह सुनते हैं तब सभी लोग उस स्थान पर जादूगर के जादू को देखने के लिए चाहते हैं । जादूगर हमेशा जादू सिखाने के लिए भीड़ वाले स्थान को चुनता है क्योंकि वहां पर अधिक से अधिक लोग आकर जादूगर के जादू देख सकें ।
जब कोई छोटा जादूगर अपनी छड़ी के माध्यम से जादू दिखाने के लिए दूसरे शहर जाता है तब वह किसी चौराहे पर भीड़ एकत्रित कर लेता है और सभी लोगों को यह कहता है कि सभी लोग जादू को ध्यान से देखें , शांति बनाए रखें और वह जादूगर अपना जादू दिखाता है । छोटे जादूगर बीच बाजार में किसी छोटी सी जगह पर जादू दिखाता है और वह उस जगह का चुनाव करता है जिस जगह पर काफी लोग आते जाते हैं और वहां पर उसे जादू दिखाने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो क्योंकि यदि जादूगर का ध्यान जादू की ओर से हट गया तो वह जादू नहीं दिखा पाता है ।
जादूगर यह प्रयास करता है कि वह जब जादू दिखाएं तो जादू देखने वाले लोग किसी तरह का शोर-शराबा ना करें इसलिए जादूगर शांत स्थान पर जादू दिखाने के लिए चयन करता है । जो बड़े जादूगर होते हैं और उनको बड़े स्तर का जादू आता है वह अलग-अलग शहरों में सर्कस लगा कर लोगों को जादू दिखाते हैं । जो जादूगर सड़क पर जादू दिखाता है वह जादू दिखाने के बाद लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है कि वह ₹1, 2₹ रुपया दे । परंतु जो बड़े-बड़े सर्कस लगाए जाते हैं । सर्कस को लगाने से पहले सर्कस के अंदर जाने की फीस फिक्स कर दी जाती है और जब वह जादूगर जादू दिखाता है तब काफी लोग वहा पर देखने को आते हैं ।
सर्कस लगाने से पहले जादूगर वहां के आसपास रहने वाले लोगों से संपर्क करता है और यह पता करता है कि कहां पर सबसे ज्यादा लोग एकत्रित होते हैं । जब जादूगर को भीड़ वाले स्थान का पता चल जाता है तब वह जादूगर उस स्थान का चयन कर लेता है और सर्कस लगाने की तैयारी करता है । यदि जादूगर सही जगह का चयन नहीं करे तो वह काफी लोगों को एकत्रित करने में असमर्थ रहेगा इसलिए एक सफल जादूगर जादू दिखाने से पहले सही जगह का चयन करता है क्योंकि जादूगर यह जानता है कि जब तक उसके जादू को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग नहीं आएंगे तब तक उसका जादू दिखाना सफल नहीं होगा ।
आम जादूगर के बारे में – आम जादूगर वह जादूगर होते हैं जो छोटे-छोटे जादू सड़कों पर दिखाते हैं । वह जादूगर अपनी कला के माध्यम से लोगों को जादू दिखाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । जो सड़कों पर अपनी कला के माध्यम से जादू दिखाते हैं । आम जादूगर अपने पूरे परिवार को साथ में लेकर चलता है और पूरा परिवार जादू दिखाता है । जो जादूगर सड़कों पर , किसी चौराहे पर जादू दिखाते हैं वह लोगों को बांसुरी बजा कर , ऑडियो गाने बजा कर लोगों की भीड़ एकत्रित करता है और जब लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है तब उस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जादूगर की कला का मजाक उड़ाते हैं ।
परंतु जादूगर सभी को एक गहरा बनाने के लिए कहता है और वह जादूगर वहां पर एकत्रित लोगों से प्रार्थना करता है कि वह जादू को ध्यान से देखें और जादूगर उन लोगों से कहता है कि यदि तुम लोगों ने मेरा ध्यान भटकाया तो मैं तुमको एक सुंदर और प्रसिद्ध जादू नहीं दिखा पाऊंगा । छोटे जादूगर, आम जादूगर के पास तरह-तरह के जानवर होते हैं जैसे कि सांप , कबूतर , मुर्गी के बच्चे इस तरह के जानवर अपने साथ में लेकर चलता है और जब उसे भीड़ वाला स्थान दिख जाता है तब वह उस स्थान पर जादू दिखाता है ।
आम जादू दिखाने वाले जादूगर अपने बच्चों को भी जादू की कला सिखाता है क्योंकि बह जादूगर अपने पूरे परिवार के साथ में लोगों को जादू दिखाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाता है । जब आम जादूगर अपने जादू की कला दिखाता है तब कुछ लोग उस जादूगर की कला को देखकर उसको इनाम देते हैं । आम जादूगर इधर उधर भटकते हुए लोगों को जादू दिखाते रहते हैं क्योंकि उनके पास जादू दिखाने के लिए एवं लोगों की भीड़ ज्यादा से ज्यादा एकत्रित करने के लिए पैसा नहीं होता है क्योंकि वह सड़कों पर जादू का खेल दिखाता है आम जादूगर सड़कों पर जादू का खेल दिखाने के लिए मजबूर होता है । आम जादूगर के पास बड़े-बड़े सर्कस लगाने के लिए पैसा नहीं होता है ।
आम जादूगर सड़कों पर खेल दिखाकर लोगों को खुश करता है और जो लोग जादूगर की कला को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं वह लोग जादूगर को पैसों के रूप में इनाम देकर उस छोटे जादूगर का उत्साहवर्धन करते हैं । आम जादूगर इनाम में मिले पैसे से अपने परिवार का पेट भरता है ।
प्रसिद्ध जादूगर के बारे में – प्रसिद्ध जादूगर वह जादूगर होते है जो किसी बड़े शहर में सर्कस के माध्यम से अपना जादू दिखाता है । जब किसी बड़े शहर में प्रसिद्ध जादूगर के आने की खबर लोगों को पता चलती है तब उस प्रसिद्ध जादूगर के जादू को देखने के लिए काफी लोग एकत्रित होते हैं और उस जादूगर के जादू को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । प्रसिद्ध जादूगर छोटा मोटा जादूगर नहीं होता ना ही वह छोटा कोई जादू दिखाता है ।वह अपनी जादू की कला के से बड़े-बड़े जादू दिखाता है ।
प्रसिद्ध जादूगर एक लड़की को हवा में लाकर उसी स्थान पर रोक देता है । जब कोई जादूगर ऐसा करता है तब काफी लोग यह सोचते हैं कि यह जादूगर तो बहुत बड़ा जादूगर है । कुछ लोग जादूगर की यह कला देखकर यह सोचने लगते हैं कि यह जादूगर हमें अपनी जादू की छड़ी से गायब ना कर दे । बड़ा जादूगर , प्रसिद्ध जादूगर अपना खेल सिर्फ सर्कस में ही दिखाता है । प्रसिद्ध जादूगर जब किसी शहर में सर्कस दिखाने जाता है तब वह जादूगर प्रसिद्ध जादूगर के आने का प्रचार प्रसार पहले से ही आसपास और पूरे शहर में करवा देता है ।
सर्कस के अंदर जाने के लिए प्रवेश शुल्क भी लोगों को बता दी जाती है । जब सर्कस देखने के लिए लोग एकत्रित होते हैं तब लाखों रुपए की आमदनी हो जाती है क्योंकि बड़े स्तर पर सर्कस का खेल दिखाने के लिए काफी पैसा लगाया जाता है । इस तरह से प्रसिद्ध जादूगर जनता को अपना जादू दिखाने के लिए हिम्मत करता है और काफी लोग दूर-दूर से जादूगर की कला को देखने के लिए आते हैं और अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । प्रसिद्ध जादूगर के खाने-पीने और कपड़े पहनने के तरीके अलग होते है और उन सभी अलग तरीकों को अपने जीवन में अपनाता है ।
प्रसिद्ध जादूगर सर्कस में समय के अनुसार जादू दिखाता है । तकरीबन 20 से 30 मिनट में वह अपने जादू को खत्म कर देता है और सभी लोग 20 से 30 मिनट में सर्कस के अंदर से जादू देखकर बाहर चले जाते हैं ।
जादूगर और दर्शकों के बारे में – जादूगर जब सर्कस में अपना जादू दिखाता है तब सामने बैठे दर्शकों मे से किसी एक व्यक्ति को स्टेज पर बुलाता है और उस व्यक्ति को एक पेटी के अंदर बंद कर देता है और उस पेटी में से उस दर्शक को गायब कर देता है । जब जादूगर किसी व्यक्ति को स्टेज पर बुलाता है तब वह स्टेज पर जाने से घबराता है क्योंकि उसे डर लगता है कि यदि इस जादूगर ने अपने जादू से गायब कर दिया और मुझे वापस यहां पर नहीं लाया तो मेरा क्या होगा लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जादूगर की कला पर विश्वास करते हैं और बिना हिचक के जादूगर के बुलाने पर स्टेज पर चले जाते हैं ।
जब जादूगर लोगों को आनंद देता है तब सभी दर्शक उस जादूगर की कला को देखकर आनंदित हो जाते हैं और उस जादूगर की कला से आनंदित होकर सभी दर्शक तालियां बजाकर उस जादूगर का स्वागत , बंधन , अभिनंदन करते हैं ।जादूगर सभी दर्शकों को खुश करने के लिए जादू दिखाता है । जादूगर अपने दर्शकों से बहुत प्रेम करता है और दर्शकों से यह आशा करता है कि सभी दर्शक उसकी कला को बड़े ध्यान से देखेंगे और तालियां बजाकर उसका उत्साह वर्धन करेंगे । दर्शक भी जादूगर की कला से प्रसन्न होकर जादूगर का उत्साहवर्धन करने में पीछे नहीं हटते हैं ।
कुछ दर्शक सीटीयांं बजाकर जादूगर का उत्साहवर्धन करते हैं तो कुछ लोग स्टेज पर जाकर उस जादूगर से हाथ मिला कर उसका उत्साहवर्धन करते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल जादूगर पर निबंध Essay on magician in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करने की कृपा करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद