स्वच्छता का महत्व निबंध Swachata ka mahatva essay in hindi
Swachata ka mahatva essay in hindi
hindi essay on safai ka mahatva-हम सभी को हमारे घर की साफ सफाई का विशेष कर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जब घर की सफाई होगी तभी हमारे देश में साफ सफाई होगी क्योंकि अगर हर व्यक्ति घर की साफ सफाई का ध्यान रखेगा तो हमारा देश स्वच्छ होगा। हमें विशेष रूप से घर की साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि सफाई का हमारे जीवन में काफी महत्व है।
घर में साफ सफाई रखने से हम बीमार नहीं पड़ते. कई बार ऐसा होता है कि हम यदि साफ सफाई नहीं रखते तो मच्छर, मक्खी हमारे घर में जगह बना लेते हैं और हम बीमार हो जाते हैं। इसका दुष्परिणाम यह होता है कि हमारा काफी पैसा भी नुकसान होता है और समय भी नष्ट होता है। कई बार हम ऐसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं कि महीने तक बिस्तर में ही डले रहते हैं इसलिए हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

हमें चाहिए कि हम धुले हुए वस्त्र पहने क्योंकि धुले हुए वस्त्र पहनने से हम हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं साथ में हम कई बीमारियों से बच पाते हैं हमें रोज धुले हुए कपड़े पहनना चाहिए। हमें चाहिए कि हम घर में नियमित रूप से श्याम को झाड़ू लगाएं जिससे घर में साफ-सफाई बनी रहे घर में साफ-सफाई रहेगी तो घर में मच्छर, मक्खी नहीं होंगी और हमारा किसी कार्य में या पढ़ाई में मन भी लगेगा। घर में साफ सफाई रखने से कई सारे लाभ हैं।
बच्चों को हमें सिखाना चाहिए कि वह कचरा या कोई भी वस्तु इधर उधर ना फेंके कचरे को कूड़ेदान में ही फेंके जिससे अपने घर को स्वच्छ रख पाएं या स्वच्छ रखने में मदद करें। घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए यदि कोई मेहमान हमारे घर पर आता है तो साफ सफाई देखकर बहुत ही खुश होता है अगर साफ सफाई घर में नहीं होती तो उसे अच्छा महसूस नहीं होता। यदि हम सफाई का ध्यान रखते हैं तो वास्तव में हमारे जीवन में हमें कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।
हमें हमारे शरीर की भी साफ-सफाई का विशेष कर ध्यान रखना चाहिए हमें रोज सुबह नहाना चाहिए और कुछ भी ऐसा नहीं खाना चाहिए जिससे खाकर हमें इधर-उधर थुकना पड़े। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो घर में इधर-उधर थूकते रहते हैं जिससे देखने वालों का भी आपके प्रति नजरिया सही नहीं होता साथ में आपके परिवार वालों को भी बहुत बुरा लगता है यदि आप अपने शरीर का सही तरह से ख्याल नहीं रखते शरीर की सफाई नहीं रखते तो आपको कई तरह की बीमारी भी हो जाती हैं इसलिए आपको शरीर की सफाई रखने पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
आपको चाहिए कि आप साफ सफाई से ही भोजन बनाए जिन बर्तनों में हम भोजन बनाएं वह साफ सुथरे हो अगर आप धुले हुए बर्तनों में भोजन नहीं बनाते तो यह आपके लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं अगर हम घर की साफ सफाई का ध्यान रखेंगे तो वातावरण भी स्वच्छ होगा और हम जीवन में सही तरह से अपने जीवन को बेहतर कर सकते हैं।
हमें अपने घर में तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ में घर के बाहर भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए साफ-सफाई अगर हम घर के बाहर रखते हैं तो वातावरण एकदम स्वच्छ रहता है हम कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं। मान लेते हैं आप कहीं पर जाते हो और आप किसी कुर्सी पर बैठ जाते हो जब आप कुर्सी के नीचे देखते हो तो वहां पर कचरा डाला होता है आपको बहुत बुरा लगता है लेकिन यदि आप इस तरह से कचरा फैलाते हो तो जरूर ही किसी दूसरे को बुरा लगेगा इसलिए साफ सफाई का हमें विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए।
हमारे जीवन में वास्तव में साफ-सफाई का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है साफ-सफाई रखने से हम सुंदर भी दिखते हैं जिससे हमारे दोस्त रिश्तेदार हमारे साथ रहना पसंद करते हैं अगर हम हमारे घर की साफ-सफाई रखते हैं तो रिश्तेदार हमारे घर पर आना पसंद करते हैं वह हमारी और हमारे घर की तारीफ करते हैं जिससे हमें बहुत ही अच्छा लगता है। अगर हम धुले हुए कपड़े पहनते हैं तो कोई भी सज्जन व्यक्ति या कोई भी हमारा दोस्त रिश्तेदार हमारे करीब आना पसंद करता है अगर हम गंदे कपड़े पहनते हैं तो कोई भी हमारे साथ रहना पसंद नहीं करता इसलिए हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
अगर हम किसी जगह, किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और हम वहां पर मक्खियां उड़ते हुए देखते हैं वहां पर देखते हैं कि वहां पर साफ-सफाई नहीं है तो हमें बहुत ही बुरा लगता है हम वहां पर भोजन करना पसंद नहीं करते इसलिए हमें भी अपने घरों, दुकानों या ऑफिसों की साफ-सफाई विशेष रूप से रखना चाहिए, इधर-उधर गंदगी नहीं फैलाना चाहिए और कचरे को हमेशा कूड़ेदान में डालना चाहिए क्योंकि इससे हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहता है, मक्खियां भी नहीं आती और हम कई बीमारियों से भी बच पाते हैं और जीवन में एक स्वच्छ जिंदगी जीते हुए निरंतर तरक्की करते जाते हैं वास्तव में हमारे जीवन में सफाई का बहुत ही महत्व है।
- स्वच्छता ही सेवा है पर निबंध swachhata hi seva hai essay in hindi
- स्वच्छता पर कविता Poem on swachata in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Swachata ka mahatva essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल hindi essay on safai ka mahatva कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.