खुला शौच मुक्त गांव निबंध essay on khula soch mukt gav in hindi

essay on khule me soch mukt bharat

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं खुला शौच मुक्त गांव पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे खुला शौच मुक्त गांव पर लिखे इस निबंध को । हमारे भारत देश में प्राचीन समय से ही खुले में शौच करने की प्रथा सी रही है । खुले में शौच करने से हमारे आसपास गंदगी फैलती है जिससे मच्छर पनपते है और हमारे घर में कई लोगों को बीमारियां हो जाती हैं । खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं । गांव के कई लोग खुले में शौच मुक्त गांव को बनाने के लिए आगे आए हैं । भारत सरकार के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है कि भारत देश के सभी लोग खुले में शौच से मुक्त हो इसी उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा गांव के सभी लोगों के लिए फ्री में शौचालय बनाए जा रहे हैं ।

essay on khula soch mukt gav in hindi
essay on khula soch mukt gav in hindi

image source http://hi.vikaspedia.in/health

जिससे कि गांव के लोग खुले में शौच ना करके शौचालय का उपयोग करें । भारत देश के अधिकतर गांव में शौचालय बन चुके हैं और हमें कई गांव को खुले में शौच से मुक्त करने में सफलता भी मिली है । आज देश को स्वच्छ बनाने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि देश के गांव स्वच्छ हो जिससे गांव में किसी तरह की कोई भी बीमारी ना फैले । गांव के बच्चे, युवा भी गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आगे आए हैं । जो व्यक्ति गांव को खुले में शौच से मुक्त करने में अपना योगदान दे रहा है वह व्यक्ति सम्मानित करने के लायक है । उस व्यक्ति को हमें सम्मान देना चाहिए क्योंकि वह हमारे गांव को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहा है ।

खुले में शौच मुक्त गांव से घर की बहू बेटियां की इज्जत भी हम बचा सकते हैं । पुराने समय में जब गांव में घर की बहू, बेटियां खुले में शौच करने के लिए जाती थी तब कई बदमाश उन पर पूरी नजर रखते थे । आज जो गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और जिन्होंने अपने घर पर ही शौचालय बनवा लिए हैं वह यह बात समझ चुके हैं कि खुले में शौच करने से ना तो इज्जत बनती है और ना ही बीमारी से बचते हैं । जब हम शौचालय का उपयोग करते हैं तब हम कई बीमारियों से बच जाते हैं । जो गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं उनको भारत सरकार पुरस्कार देकर प्रोत्साहित कर रही है । गांव के साथ साथ शहर भी खुले में शौच करने से मुक्त हो रहे है ।

यह भारत की सबसे बड़ी जीत है । खुले में शौच करने से मच्छर पैदा होते हैं ,तरह-तरह की बीमारी पैदा होती है । आज भारत सरकार के द्वारा दो गड्ढों वाला शौचालय बनवाया जा रहा है । भारत सरकार शौचालय बनाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है । दो गड्ढों वाले शौचालय में बहुत फायदा है । एक गड्ढा भर जाता है तो हम उसको बंद करके दूसरा गड्ढा चालू कर देते हैं और जब पहला गड्ढा सूख जाता है उस गड्ढे में खाद बन जाती है और हम उस खास को खेतों में डालकर जमीन की उर्वरक क्षमता को बढ़ा सकते हैं । इस तरह से एक एक करके हमारे भारत के पूरे गांव खुले में शौच करने से आजाद हो रहे हैं क्योंकि आज देश के सभी लोगों की सोच बदल चुकी है और सभी लोगों ने यह निर्णय ले लिया है कि अब हम कभी भी खुले में शौच नहीं करेंगे ।

इसी तरह से हमारा पूरा देश धीरे-धीरे स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है । आज गांव के सभी लोग शान से शौचालय बनवा रहे हैं । जो लोग अपनी गलत सोच से शौचालयों का विरोध करते थे वह भी घर में शौचालय बनवाने के लिए तैयार हो गए हैं । आज सभी लोग शौचालय का उपयोग करने लगे हैं । भारत सरकार के द्वारा खुले में शौच मुक्त भारत करने के लिए टीवी पर भी प्रचार किया जा रहा है । खुले में शौच करना बीमारी को बढ़ावा देना है । कुछ लोगों की गलत सोच होती है वह सोचते हैं कि रसोई के बगल में कभी भी शौचालय नहीं होना चाहिए इससे हमारा धर्म भ्रष्ट हो जाता है लेकिन आज सभी इस सोच से मुक्त हो रहे हैं और टॉयलेट का उपयोग कर रहे हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल खुला शौच मुक्त गांव पर निबंध essay on khula soch mukt gav in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *