स्वच्छता अभियान पर कविता Swachata abhiyan in hindi poem

Swachata abhiyan in hindi poem

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों हमें हमारे वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छता ही हम सबकी सुरक्षा है हम सभी को स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए और ये प्रण लेना चाहिए कि हमारे देश का,हमारे राज्य का,हमारे समाज का, हर एक गली मोहल्ला स्वच्छ रहेगा और हर कोई शौचालय का उपयोग करेगा और हर कोई हाथ धोकर ही खाना खाएगा, कोई भी इधर-उधर कचरा नहीं फैलाएगा.

हमें स्वच्छता के इस अभियान में शामिल होकर देश को एक महान सबसे बढ़कर स्वच्छ देश बनाने के लिए कोशिश करना चाहिए क्योंकि जब देश स्वच्छ होगा तभी देश के लोग स्वस्थ होंगे और तभी हम सबका विकास होगा.आज हमने स्वच्छता अभियान पर अपनी एक स्वरचित कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

Swachata abhiyan in hindi poem
Swachata abhiyan in hindi poem

आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें
गलियों को स्वच्छ रखने की बात कहते चलें
इस खुशी में हम सभी झूमते चलें
हर किसी को जागरुक करते चलें

शौचालय के लाभ बताते चलें
अच्छी तरह से हाथ धोने को कहें
गंदगी को दूर भगाते चलें
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें

इस अभियान में शामिल होते चलें
बीमारियों को दूर भगाते चलें
खुशियों के गीत गाते चलें
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें

इधर-उधर थूकने का प्रयत्न हम ना करें
कचरा दान का महत्व बताते चलें
एक दूसरे को जागरुक करते चलें
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें

Related-स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान पर निबंध swachh bharat swasth bharat essay in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Swachata abhiyan in hindi poem पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *