स्वच्छता अभियान पर कविता Swachata abhiyan in hindi poem
Swachata abhiyan in hindi poem
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों हमें हमारे वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छता ही हम सबकी सुरक्षा है हम सभी को स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए और ये प्रण लेना चाहिए कि हमारे देश का,हमारे राज्य का,हमारे समाज का, हर एक गली मोहल्ला स्वच्छ रहेगा और हर कोई शौचालय का उपयोग करेगा और हर कोई हाथ धोकर ही खाना खाएगा, कोई भी इधर-उधर कचरा नहीं फैलाएगा.
हमें स्वच्छता के इस अभियान में शामिल होकर देश को एक महान सबसे बढ़कर स्वच्छ देश बनाने के लिए कोशिश करना चाहिए क्योंकि जब देश स्वच्छ होगा तभी देश के लोग स्वस्थ होंगे और तभी हम सबका विकास होगा.आज हमने स्वच्छता अभियान पर अपनी एक स्वरचित कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें
गलियों को स्वच्छ रखने की बात कहते चलें
इस खुशी में हम सभी झूमते चलें
हर किसी को जागरुक करते चलें
शौचालय के लाभ बताते चलें
अच्छी तरह से हाथ धोने को कहें
गंदगी को दूर भगाते चलें
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें
इस अभियान में शामिल होते चलें
बीमारियों को दूर भगाते चलें
खुशियों के गीत गाते चलें
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें
इधर-उधर थूकने का प्रयत्न हम ना करें
कचरा दान का महत्व बताते चलें
एक दूसरे को जागरुक करते चलें
आओ चलें स्वच्छता अभियान के साथ चलें
Related-स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान पर निबंध swachh bharat swasth bharat essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Swachata abhiyan in hindi poem पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।