केरल में आई बाढ़ पर निबंध essay on kerala flood in hindi

essay on kerala flood in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं केरल में आई बाढ़ पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे केरल में आई बाढ़ पर निबंध को ।

केरल हमारे भारत का सबसे सुंदर राज्य माना जाता है। केरल में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बाढ़ के हालात बने थे । केरल में बाढ़ अगस्त 2018 में आयी थी। दरहसल केरल में 42 बांध बने हैं लेकिन अधिक वर्षा के कारण इन बांधो में चारो तरफ से पानी आने से सभी बांध ओवर फ़्लो हो गए थे जिस वजह है 35 बांधो के गेट खोले गए थे । जिसके कारण यहां के आस पास तेज रफ्तार से पानी बहते हुए इलाकों में चला गया था । वहां पर मौजूद सभी इलाके बर्बाद हो गए थे । केरल में जब बाढ़ आई थी तब वहां पर मौजूद खेत खलियान बर्बाद हो गए थे । वहां पर रहने वाले लोगों के मकान बह गए थे , टूट गए थे ।

essay on kerala flood in hindi
essay on kerala flood in hindi

वहां के जो तीर्थ स्थल थे उनका भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ था । समुद्र के आसपास के इलाके पूरी तरह से बर्बाद हो चुके थे । वहां के लोग बड़ी मुश्किल में थे । यह केरल के लिए सबसे दुखी समय था। बाढ़ के कारण केरल का आसपास के राज्यों से संपर्क टूट गया था । यह इतिहास में पहली बार हुआ था कि केरल में 35 बांधों को एक साथ खोला गया था । केरल में बाढ़ आ जाने के कारण वहां के यातायात को बहुत नुकसान पहुंचा था । वहां की सड़कें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थी । वहां पर जो सुंदर वन थे वह भी बाढ़ के कहर ने बर्बाद हो गए थे । हमारे भारत देश के कई राज्यों के द्वारा केरल को सहायता दी गई थी । हवाई जहाज के माध्यम से वहां पर रहने वाले लोगों को भोजन दिया गया था ,कपड़े दिए गए थे । देश के चारो तरफ से केरल को मदद पहुंचाई गई थी ।

जब केरल में बाढ़ आई थी तब सबरीमाला मंदिर की तीर्थ यात्रा को रोक दिया गया था । वहां पर बाढ़ में घिरे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए नौसेना को भी भेजा गया था । हमारे देश भारत के लोगों ने केरल के मदद के लिए करोड़ों रुपए एकत्रित करके वहां के लोगों की सहायता की थी । जब वहां पर बाढ़ आई थी तब सरकार के द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई जिसका नाम रखा गया मुख्यमंत्री राहत कोष इस वेबसाइट के द्वारा जो लोग केरल की मदद करने के लिए पैसा देना चाहते हैं राहत कोष राशि में पैसे जमा करा सकते हैं । कई लोगों ने आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा कराई थी और उस पैसे से केरल के लोगों की मदद की गई थी । विदेश से भी केरल की मदद के लिए पेसे आए थे जिससे कि केरल को दोबारा से विकसित किया जा सके ।

जब केरल में बाढ़ आई तब वहां के मकान पूरी तरह से पानी में डूब चुके थे । वहां के लोग बाढ़ से निकलने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे । नाव के माध्यम से वह बाढ़ वाले स्थान से बाहर निकले थे । हमारे भारत सरकार के द्वारा जो नौसेना भेजी गई थी उसने भी बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का काम किया था । केरल की बाढ़ सबसे बड़ी बाढ़ थी । केरल के चारों तरफ तबाही ही तबाही फैली हुई थी । वहां के लोग पूरी तरह से पानी में डूबे हुए थे । हमारे देश के कई धनवान व्यक्तियों ने केरल की सहायता के लिए पैसे दिए थे । केरल में बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी थी । केरल में आई बाढ़ से कई सारे लोग बेघर हो गए थे । कई सारे लोगों ने अपने परिवार वालों की जान गवा दी थी ।

केरल में जब बाढ़ आई तब वहां की सुंदरता पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी । केरल में बाढ़ आ जाने के बाद नौसेना ने अपनी मेहनत और लगन से वहां के लोगों की मदद की और उनको बचाया था । जो लोग बाढ़ में डूब जाने के कारण घायल हुए थे उनको वहां से बाहर निकाल कर अस्पताल में भेजा गया था जहां पर उनका इलाज किया गया था । नौसेना के साथ साथ भारत की कई टीमों को केरल के लोगों की सहायता के लिए भेजा गया था । केरल के लोगों को खाना के पैकेट देने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था । हमारे देश की सभी सेना वहां के लोगों की मदद करने के लिए आगे आई थी और वहां के लोगों को सुरक्षित निकाल कर उनकी जान बचाई थी ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख केरल में आई बाढ़ पर निबंध essay on kerala flood in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *