अख़बार पढने का महत्व पर निबंध Essay on importance of reading newspaper in hindi

Essay on importance of reading newspaper in hindi

Newspaper – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अखबार पढ़ने का महत्व पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढकर अख़बार पढने के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Essay on importance of reading newspaper in hindi
Essay on importance of reading newspaper in hindi

अखबार पढ़ने के महत्व के बारे में – अखबार पढ़ने से कई फायदे होते हैं । अखबार पढ़ने से देश-विदेश की होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है ।अखबार पढ़ने से ज्ञान प्राप्त होता है । अखबार पढ़ने का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । जब हम अखबार पढ़ते हैं तब देश के अंदर कैसी  स्थिति है इसकी जानकारी हमें प्राप्त हो जाती है । अखबार पढ़ने से हमें राजनीति से संबंधित खबरों की जानकारी , बॉलीवुड फिल्मों से संबंधित जानकारी हमें प्राप्त हो जाती है । देश विदेशों में होने वाली दुर्घटनाओं  के बारे में भी हमें जानकारी अखबार पढकर मिल जाती है ।

अखबार में कुछ ज्ञान प्रद बातें लिखी हुई होती हैं जिनको पढ़कर हम ज्ञान प्राप्त करते हैं । अखबारों के माध्यम से हम राशिफल के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है । जब देश के अंदर कोई चुनाव आयोजित होते हैं तब अखबार पढ़ने की उत्साहिकता सभी को होती है क्योंकि अखबार को पढऩे से चुनाव में खड़े हुए नेताओं की जानकारी प्राप्त होती है कि जो नेता चुनाव में खड़ा हुआ है वह कैसा है । सभी नेताओं की जनकारी पढ़कर हम  एक अच्छे नेता का चुनाव करते हैं । कुछ लोग होते हैं जिन्हें सुबह अखबार पढ़ने की आदत होती है और वह प्रतिदिन अखबार पढ़ते हैं । जो लोग नियमित  प्रतिदिन अखबार पढते हैं उनको देश विदेश , राज्य की सभी खबरों की जानकारी होती है ।

अखबारों में कई तरह की जानकारी होती है जिस जानकारी को पढकर लोगों को रोजगार के बारे में पता चलता है । अखबारों में क्रिकेट , फुटबॉल , हॉकी और भी कई खेलो की जानकारी होती है जिस जानकारी को पढ़कर खेल प्रेमी आनंद प्राप्त करते है । जब हम सुबह उठकर अखबार पड़ते हैं तब हमें खेलो से संबंधित जानकारी हमे प्राप्त हो जाती है । सुबह उठकर जब हम अखबार पढ़ते हैं तब हमें यह पता चल जाता है की इंडिया का मैच किसके साथ है । जब सुबह का अखबार आता है तब उस अखबार में यह खबर आती हैं कि कौन सी टीम मैच जीती है ।

अखबारों में खबरों के साथ साथ कई तरह की शिक्षा प्रद कहानियां भी हमे पढ़ने को मिल जाती जिस कहानी को पढ़कर हमे ज्ञान प्राप्त होता है । अखबार के माध्यम से हम मौसम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जब अखबार जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी तब लोगों को यह जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती थी कि पड़ोसी जिले में क्या हो रहा है और विदेशों में क्या हो रहा है । परंतु जब से अखबार की सुविधा प्रारंभ हुई है तब से व्यक्ति को देश विदेश की जानकारी अखबार के माध्यम से प्राप्त हो जाती है । अखबार पढ़ने से व्यक्ति मे ज्ञान का विकास होता है ।

जो व्यक्ति प्रतिदिन रेगुलर नियम अनुसार सुबह उठकर अखबार पढ़ता है उस व्यक्ति को  सभी तरह का ज्ञान होता है । जो व्यक्ति प्रतिदिन अखबार पढ़ता है उसे अर्थशास्त्र का ज्ञान होता है । अर्थशास्त्र के साथ-साथ प्रतिदिन अखबार पढ़ने वाले व्यक्ति को सभी खेलों से संबंधित ज्ञान होता है । इसके साथ-साथ प्रतिदिन अखबार पढ़ने वाले व्यक्ति को फिल्म इंडस्ट्रीज , व्यापार और राजनीति के क्षेत्र का भी ज्ञान प्राप्त होता है । अखबार पढ़ने का व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । अखबार पढ़कर व्यक्ति अपने आपको बुद्धिशाली बना सकता है ।

जब व्यक्ति बुद्धिशाली  बन जाता है तब वह एक सफल इंसान बन जाता है  और उसके जीवन में खुशियां ही खुशियां प्राप्त करता है । सुबह-सुबह अखबार पढ़ने का  विद्यार्थी जीवन में बड़ा महत्व है । जब विद्यार्थी सुबह उठकर अखबार पढता है तब  उसे कई शिक्षाप्रद जानकारी प्राप्त होती है । जिस जानकारी का उपयोग वह अपने जीवन को सफल बनाने के लिए करता है । इसलिए सुबह अखबार पढ़ने से हमारे जीवन मे ज्ञान का उजाला होता है । जब हमारे जीवन में ज्ञान का उजाला होता है तब हमें हर तरह की खुशी प्राप्त हो जाती है और हम अपना जीवन खुशी से व्यतीत करते है । इसलिए हमें सुबह प्रतिदिन उठकर अखबार अवश्य पढ़ना चाहिए जिससे कि  हमें  ज्ञान की प्राप्ति हो सके ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल अखबार पढ़ने का महत्व पर निबंध Essay on importance of reading newspaper in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप कृपया कर सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों , रिश्तेदारों एवं पड़ोस में रहने वाले लोगों को शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ते समय आर्टिकल में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें कृपया कर हमारी ईमेल आईडी पर उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *