डायरी का महत्व पर निबंध Essay on diary in hindi

Essay on diary in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं डायरी पर मेरे द्वारा लिखी इस निबंध को, इस निबंध में हम डायरी के महत्व के बारे में भी जानेंगे तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को

Essay on diary in hindi
Essay on diary in hindi

डायरी कागज की बनी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, जिसमें कागज के छोटे-छोटे टुकड़े क्रमबद्ध रूप में आपस में जुड़े होते हैं। अक्सर डायरी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, तरह-तरह के लोगों के लिए डायरी का अलग ही महत्व होता है। अक्सर हम डायरी में कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं। बहुत से लोग डायरी में अपने दिन की दिनचर्या लिखते हैं, कुछ लोग डायरी में अपनी महत्वपूर्ण बातें लिखते हैं जैसे कि किसी का फोन नंबर, किसी महत्वपूर्ण वस्तु का नाम जो वह भूल ना पाए, इस वजह से लोग डायरी में लिखते हैं।

अक्सर डायरी विद्यार्थी भी रखते हैं, जो पढ़ाई के समय या कहीं पर भी अपनी पढ़ाई से संबंधित महत्वपूर्ण बातें डायरी में नोट कर लेते हैं। इसके अलावा घर की कामकाजी महिलाएं एवं कामकाजी पुरुष भी डायरी रखते हैं, जो अपने घर की सामग्री या घर के कई अन्य सामग्री के बारे में महत्वपूर्ण बातें भी लिखते हैं। जो लोग व्यापारी होते हैं वह भी डायरी रखना पसंद करते हैं, वह व्यापार से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें अपनी डायरी में लिख लेते हैं। जो विद्यार्थी थोड़े बड़े हो जाते हैं और जॉब की तलाश करते हैं वह भी डायरी रखते हैं और कई महत्वपूर्ण बातें अपनी डायरी में लिखते हैं।

दुकानदार भी डायरी रखते हैं और कई महत्वपूर्ण जानकारियां अपनी डायरी में लिखते हैं। कई नवयुवक एवं युवतियाँ भी डायरी अपने साथ रखते हैं जिससे वह अपने प्रेमी या प्रेमिका के बारे में कुछ बातें लिखते हैं।

डायरी का महत्व- जैसे कि हमने जाना की डायरी सभी तरह के लोग रखना पसंद करते हैं वास्तव में डायरी का बहुत ही महत्व होता है। डायरी रखने से हमें वह महत्वपूर्ण सामग्री या महत्वपूर्ण बातें समय पर याद आ जाती हैं। कई बार होता कुछ ऐसा है कि हमें किसी सामग्री या कोई बात याद नहीं रहती तो हमें कई समस्याओं में पड़ना पड़ता है लेकिन यदि हम हमेशा अपने साथ डायरी रखते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण बातें या महत्वपूर्ण सामग्री जरूरत पड़ने पर हम अपनी डायरी में देख सकते हैं और कई समस्याओं या उलझन से बच सकते हैं।

विद्यार्थी भी अपने साथ डायरी रखकर अपनी पढ़ाई को और बेहतर बनाते हैं। एक विद्यार्थी के लिए डायरी सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसके अलावा व्यापारी एवं नौकरी करने वालों के लिए भी एक छोटी सी डायरी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, जॉब करने वाले या व्यापारी अपने कामकाज में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह छोटी-छोटी बातों को याद नहीं रख पाते हैं लेकिन कहते हैं कि कुछ बातें छोटी होती हैं लेकिन बड़ी ही महत्वपूर्ण होती हैं ऐसे लोग जब अपनी छोटी छोटी बातों को डायरी में लिखते हैं तो वह बहुत ही जल्द अपनी उलझनों को दूर कर पाते हैं और अपने महत्वपूर्ण कार्यों को सही ढंग से कर पाते हैं।

इस तरह से हम देखें तो डायरी का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है।
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल Essay on diary in hindi को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *