धोबी का गधा और गड्डा Dhobi ka gadha story in hindi

Dhobi ka gadha story in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Dhobi ka gadha story in Hindi आप सभी को जिंदगी में कामयाबी पाने का एक तरीका बताएगा.काफी समय पहले की बात है एक धोबी के पास एक गधा था.धोबी अपने गधे पर लोगों के कपड़े धोकर लादता था.वह गधे के कंधे पर कपडे रखकर एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाता था, धोबी कपड़े धो कर अपनी जीविका चलाता था.

Dhobi ka gadha story in hindi
Dhobi ka gadha story in hindi

एक दिन वह एक नदी से कपड़े धोकर उन्हें गधे पर रखकर अपने घर की ओर आ रहा था रास्ते में एक बहुत बड़ा गड्डा था.दुर्भाग्यवश उस धोबी का गधा उस गड्ढे में गिर गया.उस धोबी ने आसपास उपस्थित बहुत से लोगों को बुलवाया उन्होंने उसका देखो और उस गड्ढे में से उस गधे को निकालने की कोशिश की लेकिन कोशिश करने के बाद भी वह गधा उस गड्डे से नहीं निकल पाया तब धोवी और सभी लोगों ने सोचा कि गधा वेसे भी अब बूडा हो गया है क्यों ना कुछ माटी और कंकर पत्थर डालकर इसे दफना दिया जाए.ये सोचकर सभी उस गड्डे में माटी और कंकड़ डालने लगे.

Related-चालाक सिहार की पंचतंत्र की कहानी  

कुछ समय बाद उस धोबी ने उस गधे की ओर नजर घुमाई तो उसने देखा कि गधे के ऊपर जैसे ही माटी डाली जाती है तो गधा इधर-उधर हिलने लगता है और वह माटी को नीचे कर देता है और खुद एक कदम बढ़कर उस माटी के ऊपर आ जाता है इस तरह से जैसे ही सभी लोग माटी डालते रहते है तो गधा भी इधर उधर होकर उस माटी को गड्डे के अंदर कर देता है और वह एक कदम चढ़कर ऊपर आ जाता है इस तरह से वह लोग और धोबी गड्डे में बहुत सारी माटी और कंकर पत्थर डाल देते हैं तो गधा उस गड्डे के ऊपर आ जाता है और यह देखकर गधा और वहां पर उपस्थित सभी लोग बहुत ही खुश हो जाते हैं और धोवी अपने गधे को घर ले जाता है.

दोस्तों इस तरह से गधा अपनी अकलमंदी से उस गड्डे से बाहर निकल जाता है और अपनी खुद की जान बचा लेता है दोस्तों इस तरह से हमको भी जीवन में बहुत सारी परेशानी आती है कुछ लोग होते हैं उन परेशानी का सामना करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उन परेशानियों का सामना नहीं कर पाते हैं.अगर आपको जीवन में सफल होना है तो इस गधे की तरह बनने की जरूरत है आप को भी इस गधे की तरह अपने जीवन में आ रही मुसीबतों को नीचे कर देना है और खुद ऊपर आ कर कामयाबी की ओर अग्रसर होना है.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Dhobi ka gadha story in hindi पसंद आए थे इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले हैं और हमें कमेंटस के जरिये बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *