धरती के अनंत उपकार निबंध Dharti ke anant upkar essay in hindi

Dharti ke anant upkar essay in hindi

Hindi essay on hamari dharti-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Dharti ke anant upkar essay in hindi आप सभी के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद है दोस्तों जैसे कि हमने इससे पहले भी आपकी मदद के लिए बहुत से निबंध प्रस्तुत किए हैं जिनका उपयोग आप अपने स्कूल कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी लेने के लिए कर सकते हो.धरती के अनंत उपकार पर लिखा गया ये निबंध हर किसी के लिए प्रेरणादायक भी है कि कैसे धरती माता हम पर बहुत सारे उपहार करती हैं चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को

Dharti ke anant upkar essay in hindi
Dharti ke anant upkar essay in hindi

हम सभी धरती के ऊपर निवास करते हैं धरती हमारी माता के समान है हर एक इंसान पर यह अनंत उपकार करती है.धरती पर जन्म लेने वाले हर एक जीव् के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण है और यह उसपर उपकार करती है धरती उनको रहने के लिए जगह प्रदान करती है जिससे हम अपने जीवन को सही तरह से निर्वाह करते हैं इसके बदले में धरती हमसे कुछ भी नहीं लेती है बदलते मौसम के साथ हर एक जीव जंतु को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन धरती माता हमें इस धरती पर स्थान प्रदान करती हैं और हम अपने लिए एक निवास स्थान बना कर रह सकते हैं.

धरती माता हमसे इसके बदले में कुछ भी नहीं लेती हैं इंसान इस धरती के ऊपर अपने जीवन को निर्वाह करता है यह धरती मां हर एक इंसान,हर एक जीव को शुद्ध जल प्रदान करती है जब बादलों से बरसात होती है तो पानी हमारे पीने योग्य नहीं होता जब वह धरती में समा जाता है तो धरती उसमें बहुत प्रकार के लवण मिला देती हैं और जल शुद्ध हो जाता है और जब हम उसको पीते हैं तो वह अपने पीने योग्य बन जाता है और उससे हमारी प्यास बुझ जाती है.

हम सभी जानते हैं कि पानी के बगैर इस जीवन का निर्वाह संभव नहीं है धरती माता हमें पानी देकर हम पर एक तरह से उपकार करती हैं और हम अपने जीवन को निर्वाह करते हैं इसके अलावा धरती ज्यादातर हर जीव जंतु को भोजन प्रदान करती है दरह्सल हम सभी अपनी जीविका को चलाने के लिए धरती माता पर ही निर्भर हैं हम अपने भोजन के लिए बहुत से खाद्य पदार्थ धरती में उगाते है यानी हम धरती में बहुत सारी फसलें उगाते हैं जैसे कि गेहूं,चावल,ज्वार,मक्का,तरह तरह के फल फूल जैसे कि अनार,केला,मौसमी,संतरा,आम,अंगूर इत्यादि जिनका उपयोग बहुत से जीव करते हैं और अपनी भूख को मिटाते हैं

धरती से प्राप्त खाद्य पदार्थ या फल फूल पर ज्यादातर हर एक जीव् आश्रित होता है धरती माता एक तरह से हमें ये सब प्रदान करके उपकार करती हैं हमारी धरती में उर्वरक क्षमता होती है जिसके कारण हम उसमें बीज डालते हैं और उसका उत्पादन करते हैं और अपने जीवन का निर्वाह करते हैं इसके अलावा पशु पक्षियों के लिए घास फूस प्रदान करती है पशु पक्षियों पर भी धरती बहुत बड़ा उपकार करती है.

Related- धरती माँ पर निबंध Dharti maa essay in hindi

धरती की उर्वरक क्षमता के कारण ही पेड़ पौधे उगते हैं और पेड़ पौधे हमें बहुत सारे फल फूल और गर्मी में छाया प्रदान करते हैं साथ में वह हमें प्राणदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वह स्वयं कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन देते हैं जिससे हमारा जीवन संभव हो पाता है.धरती हमारी माता है और धरती माता हमसे बिना कुछ लिए हमे सब कुछ देती है एक तरह से देखा जाए तो धरती माता हर एक जीत पर बहुत सारे उपकार करती हैं अगर धरती माता हम पर उपकार न करें तो हमारा जीवन संभव नहीं होगा.

आज के जमाने में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए धरती माता को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो धरती में बहुत सारे हानिकारक कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं जिससे धरती में उपस्थित बहुत से जीवाणु विषाणु जो पैदावार के लिए उपयोगी होते हैं वह निरंतर नष्ट हो रहे हैं जिससे आने वाले समय में धरती माता से हम पैदावार सही से नहीं ले पाएंगे और निरंतर धरती का भी नुकसान होता जाएगा.हम सभी को चाहिए कि धरती मनुष्य पर ही नहीं बल्कि इस दुनिया में उपस्थित हर एक जीव् पर बहुत सारे अनगिनत उपकार करती है

हमें कभी भी इसको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और धरती के मनुष्य पर किए गए उपकारों के बारे में समझ कर धरती माता का सम्मान करना चाहिए जिससे हम सभी आने वाली मुसीबतों से बच सकें क्योंकि धरती माता के कारण ही हमारा जीवन संभव है धरती माता के उपकारों के बिना हम कुछ भी नहीं है क्योंकि धरती माता हमें बिना मांगे ही सब कुछ दे देती हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल  Dharti ke anant upkar essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट कर बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Dharti ke anant upkar essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *