जाति व्यवस्था पर विचार व नारे Caste system quotes & slogan in hindi

Caste system quotes in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हमारे भारत देश में प्राचीन काल से ही जाति व्यवस्था की गई इस जाति व्यवस्था के अनुसार चार भागों में जातियों को विभाजित किया गया जैसे कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र। इन अलग-अलग जाति के लोगों के कार्य अलग-अलग निश्चित किए गए। ब्राह्मणों का मुख्य कार्य भगवान की पूजा आराधना करना था, क्षत्रिय जोकि शासन करते थे महा योद्धा भी होते थे, वैश्य जोकि व्यापारी होते थे, शुद्र जिनके अंदर मजदूर और निम्न वर्ग के लोग जैसे कि नौकर-चाकर आदि आते थे। व

र्ण व्यवस्था के आधार पर ही जाति व्यवस्था की गई। शादियां भी एक ही जाति के लोगों में होती थी लेकिन इस व्यवस्था से शूद्र वर्ग जो की सबसे नीचे आते थे उनकी स्थिति काफी कमजोर हुई उनसे सब बुरा व्यवहार करने लगे, उनको छूना भी लोग गलत समझने लगे, उन्हें अशुभ समझने लगे। आज हम जाति व्यवस्था पर कुछ विचार और नारे लेकर आए हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को

Caste system quotes & slogan in hindi
Caste system quotes & slogan in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Caste_System.jpg

  1. जाति व्यवस्था हमारे समाज के हित के लिए की गई थी लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया
  2. आज भी हमें जाति व्यवस्था देखने को मिलती है
  3. इस जाति व्यवस्था की वजह से पहले जो मजदूर वर्ग की स्थिति कमजोर थी आज उनकी स्थिति में सुधार आता जा रहा है क्योंकि सरकार ने कई सारे नियम निम्न वर्ग के लिए बनाए हैं
  4. जाति व्यवस्था की वजह से जहां उच्च वर्ग के लोगों की स्थिति अच्छी हुई वही शूद्र वर्ग के लोगों की स्थिति काफी बुरी हो गई थी
  5. इस आधुनिक जमाने में सब कुछ बदल रहा है जाति व्यवस्था में शूद्र वर्ग की स्थिति में काफी सुधार आया है
  6. हम सब मिलजुलकर रहेंगे शूद्र को ना हम कमजोर कहेंगे
  7. क्यों तुम छुआछूत करते हो मनुष्य होकर ही मनुष्य से दूर होते हो
  8. अब सब कुछ बदल रहा है मजदूर वर्ग भी आगे बढ़ रहा है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Caste system quotes in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Caste system slogan in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *