आग सुरक्षा स्लोगन Fire safety slogan in hindi
Fire safety slogan in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं आग से सुरक्षा पर हमारे द्वारा लिखे नारे. आप इन्हें जरूर पढ़ें. दोस्तों आज हम देख रहे हैं कि आग लगने की सुरक्षा हमें कई जगह देखने को मिलती है, आग लगने की वजह से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आग लगने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है साथ में कई तरह की परेशानियों से उन्हें गुजरना पड़ता है.

कई लोग आग लगने की वजह से अपनों को खो देते हैं, कई लोग आग लगने की वजह से अपाहिज भी हो जाते हैं. आग लगने पर हमें सुरक्षा के उपाय करने चाहिए, सुरक्षा के उपाय को करने के बाद हम आग के खतरे से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं और अपने जीवन में बहुत ही अच्छी जिंदगी जी सकते हैं.
कई बार देखा जाता है कि घरों में गैस सिलेंडर के कारण आग लग जाती है तो कई बार बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों एवं खेत खलियान में आग लग जाती है जिससे फैक्ट्रियों के मालिक एवं किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है, उनको और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस आग से सुरक्षा पर हम आपके लिए कुछ नारे लेकर आए हैं आप इन नारों को पढ़कर ही वास्तव में आग से सुरक्षा के बारे में समझ सकते हैं और कम शब्दों में बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आग से सुरक्षा पर हमारे द्वारा लिखे इन नारो को
- आग से हम सुरक्षा करें, जीवन में हम आगे बढ़े
- आग लगने पर 101 नंबर डायल करें, फायर ब्रिगेड को हम सूचित करें
- आग लगने पर पानी छिड़काव करें, आग से बचाने का प्रयत्न हम करें
- आग लगे तो सुरक्षित स्थान पर पहुंचे
- ज्वलनशील पदार्थों को दूर करने का प्रयत्न करें, आग से बचाने का प्रयत्न हम करे
- लोगों को हॉस्पिटल ले जाने में मदद हम करें, इंसानियत का फर्ज अदा हम करें
- एंबुलेंस को भी हम सूचित करें, आग से बचाने का प्रयत्न हम करें
- इंसानियत का फर्ज अदा हम करे, आग से बचाने का प्रयत्न हम करें
- आग की हमें जरूरत है, लेकिन आग से थोड़ी सी लापरवाही ही करती बुरी हालत है
- जो लापरवाही बरतेगा, एक दिन वह परेशानी भुगतेगा
- आग के खतरों को नियंत्रण करें, खुद को हम सुरक्षित करें
- आग के खतरों से हम बचते चलें, हर संभव हम प्रयत्न करते चले
- हर किसी को हम जागरूक करते चलें, आग से बचने के उपाय हम बताते चलें
दोस्तों हमें बताएं कि आग से सुरक्षा पर हमारे द्वारा लिखे नारे Fire safety slogan in hindi आप सभी को कैसे लगे, यदि आपको हमारे नारे पसंद आए हो तो कृपया कर सब्सक्राइब जरूर करें और अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद.