बिल गेट्स की जीवनी Bill gates biography in hindi

Bill gates biography in hindi

Bill gates biography-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसे उद्योगपति के बारे में जानकारी जिसको दुनिया का बच्चा-बच्चा जानता है वह एक ऐसे इंसान हैं जिनके उदाहरण हर कोई देता है क्योंकि वो अरबपतियों में गिने जाते हैं तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं एक महान उद्योगपति बिल गेट्स के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं हमारे इस आर्टिकल को

Bill gates biography in hindi
Bill gates biography in hindi

बिल गेट्स एक बहुत बड़े उद्योगपति हैं, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ हैं, वो माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन के पद पर भी रह चुके हैं। इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत की थी इन्होंने अपनी कंपनी को आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैला दिया है कि हर कोई इसकी तारीफ करता है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने हमें कई तरह के सॉफ्टवेयर दिए हैं हमें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जिसका हम उपयोग करते हैं, हमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस दिया है

वास्तव में आज बिल गेट्स किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं लेकिन पहले वह हमारी तरह एक साधारण से इंसान थे लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज इतना बड़ा बना दिया है कि जब भी किसी सफल व्यक्ति की तारीफ की जाती है तो बिल गेट्स का नाम सबसे पहले आता है।

जन्म और परिवार Birth and family- बिल गेट्स जिनका पूरा नाम विलियम हेनरी गैटस है इनका जन्म 28 अक्टूबर को 1955 को हुआ था। इनका जन्म अमेरिका के वाशिंगटन में हुआ था इनके पिता का नाम विलियम एच गेट्स है एवं माता का नाम मैरी मैक्सवेल गैटस है। इनके परिवार में एक बहन भी हैं जिनका नाम लिब्बी क्रिस्ती गेट्स है इनके पिता एक law के विद्यार्थी थे वह वकील बनना चाहते थे।

आगे चलकर इनके पिता एक सफल वकील भी बने। जैसे कि हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा भी उनकी तरह कुछ अच्छा करें उसी तरह बिल गेट्स के पिता भी उन्हें अपनी ही तरह एक वकील बनाना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका क्योंकि बिल गेट्स की दुनिया कुछ अलग थी। उनकी बिल्कुल भी रुचि लॉ में नहीं थी। बिल गेट्स की मां एक बहुत ही अच्छी मां थी, उनको गरीब लोगों को दान देना एवं बच्चों को पढ़ाना काफी पसंद था, वह यूनिवर्सिटी में सिखाती थी। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर मां बाप अपने बच्चों को बचपन में किसी निकनेम से पुकारते हैं इसी तरह बिल गेट्स को भी बचपन में उनके मां बाप ट्रे नाम से पुकारते थे।

बिल गेट्स का विवाह एवं परिवार Marriage and Family of Bill Gates- बिल गेट्स जब बड़े हुए तो उनकी शादी मेलिंडा गेट्स से हुई। मेलिंडा गेट्स बिल गेट्स के साथ ही पढ़ाई करती थी शादी के बाद इनके बच्चे हुए, इनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं जेनिफर कैथरीन, रोरी जॉन, फोवो अडले आदि।

बिल गेट्स की रुचि एवं शौक Bill Gates’s interest and hobbies- बिल गेट्स की रुचि शुरू से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में थी इसके अलावा उनकी रुचि शुरू से ही गणित एवं विज्ञान में भी थी। उन्हें लैब में समय बिताना भी काफी पसंद था, कंप्यूटर के साथ काम करना भी उन्हें काफी पसंद था, वह आज भी दान करना काफी पसंद करते हैं वह हर साल भारत में आते हैं और दान जरूर करते हैं। उनकी यही अदा सबको भाती है, हर कोई उनकी प्रशंसा करता है हम सभी को भी बिल गेट्स की तरह दान जरूर करना चाहिए।

बिल गेट्स की सफलता की कहानी Bill Gates success story- बिल गेट्स को बचपन से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में काफी रुचि थी। उनके पिता उन्हें लॉ की पढ़ाई करवाना चाहते थे और वकालत में आगे बढ़ाना चाहते थे। बिल गेट्स के पिता ने हर एक माता-पिता की तरह अपने बच्चे को स्कूल में दाखिल करवा दिया। बिल गेट्स के स्कूल में काफी दोस्त भी थे  वह अपने दोस्तों से अधिकतर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की बात किया करते थे, वह अपने दोस्तों से  यह भी कहते थे कि वह कुछ समय बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनेंगे  और वास्तव में बिल गेट्स ने कुछ ही सालों में यह साबित भी कर दिया और आज वह अमीर आदमी बन गए हैं।

स्कूल में उनकी मुलाकात paul allen से हुई दोनों ही कंप्यूटर में काफी रुचि रखते थे लेकिन दोनों के कुछ विचार मिलते जुलते नहीं थे जिस वजह से कभी-कभी उनके बीच में बहस हो जाती थी लेकिन कंप्यूटर के मामले में वह एक से थे। स्कूल के दिनों में वह अपना काफी समय लैब में बिताते थे।

एक बार तो स्कूल वालों ने दोनों को कंप्यूटर पर रोक लगवा दी क्योंकि वह स्कूल में लैब में ज्यादा समय बिताते थे लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें लैब में आने की अनुमति दे दी गई क्योंकि उन्होंने प्रोग्राम से एक error को फिक्स कर दिया था वह शुरू से ही इन सब चीजों में माहिर थे, उन्होंने कुछ समय बाद ही traf o data program बनाया जो ट्राफिक पैटर्न पर नजर रखता था यह प्रोग्राम काफी जबरदस्त था। इसके अलावा कुछ समय बाद इनके पिता के कहने पर एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी मैं इन्हें दाखिला मिल गया लेकिन इस यूनिवर्सिटी में इन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी ही छोड़ दी थी क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहते थे।

उन्होंने अपने मित्र के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत की उन्हें शायद खुद विश्वास नहीं होगा कि यह कंपनी आगे चलकर कितनी प्रसिद्ध होगी और उन्हें अरबपति बना देगी। उन्होंने सबसे पहले बेसिक प्रोग्राम बनाया उसके बाद उन्होंने दूसरा सिस्टम बनाने की तैयारी की, दूसरा सिस्टम बनाने के बाद उन्होंने अपनी कंपनी के साथ लगन से पूरी मेहनत की और कुछ ही सालों बाद वह काफी अमीर बन गए और पूरी दुनिया में छा गए। उन्होंने 1985 में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जोकि काफी फेमस हुआ।

सबसे अमीर आदमी के रूप में- 1987 में बिल गेट्स को दुनिया का सबसे अमीर आदमी माना गया और कई बार वह दुनिया के पहले अमीर आदमी बने। कई सालों बाद वह दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर आदमी भी बने, वह वास्तव में ऐसी शख्सियत है जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज बिल गेट्स मशहूर है उनके एक एक विचार हम सभी को अमीर बनाने वाले हैं।

1989 से अभी तक का सफर- बिल गेट्स ने 1989 में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बनाया जो कि काफी फेमस रहा। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को हम सभी जानते हैं कि यह कंप्यूटर में उपयोग किया जाता है इसके बाद भी उन्होंने कई तरह के प्रोग्रामिंग बनाए जो कि हमारे लिए काफी फायदेमंद रहे। सन 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक फाउंडेशन की रचना की इस फाउंडेशन का नाम रखा गया बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन। इस फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य है दूसरों को दान करना।

दरअसल यह फाउंडेशन ऐसे छात्रों की मदद करता है  गरीबों हो, जिन्हें छात्रवृत्ति पाने की जरूरत हो, यह कई रोगियों की भी मदद करता है एवं कई अन्य लोगों की भी इस फाउंडेशन के द्वारा मदद की जाती है वास्तव में 2000 में बिल गेट्स के द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। बिल गेट्स ज्यादातर हर साल हमारे भारत देश में भी आते हैं और दूसरों की मदद करते हैं कुछ समय बाद इन्होंने मार्क जुकर बर्ग से मुलाकात की और इनके साथ समझौता किया। मार्क जुकरबर्ग जो कि फेसबुक के फाउंडर हैं इन दोनों की मुलाकात काफी अच्छी रही इस मुलाकात के बाद ही बिल गेट्स ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी।

बिल गेट्स की संपत्ति- बिल गेट्स की संपत्ति की बात करें तो उनके पास काफी अधिक संपत्ति है। 2019 मैं बिल गेट्स के पास करीब 102.7 बिलीयन usd है। दैनिक भास्कर की न्यूज़ के मुताबिक बिल गेट्स के पास इतनी धन संपत्ति है कि बिल गेट्स अगर एक मिलियन डॉलर यानी लगभग 6 करोड रुपए रोजाना भी खर्च करें तो उन्हें पूरे रुपए खर्च करने में लगभग 218 साल लग जाएंगे वास्तव में इस बात से हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बिल गेट्स के पास कितनी संपत्ति है। बिल गेट्स ने अपने बच्चों को केवल 10 मिलीयन डॉलर ही देने की बात कही है।

बिल गेट्स का घर- दोस्तों बिल गेट्स अरबपति हैं उनका घर काफी महंगा है उनके घर की कीमत हम देखें तो घर की कीमत 790 करोड रुपए है, यह घर अमेरिका के वाशिंगटन में है। इस घर को बनने में लगभग 7 साल लगे हैं इनकी इस घर में कई सारे मजदूर काम करते हैं इस घर के अंदर साथ बेडरूम एवं 6 किचन है एवं एक बड़ी सी लाइब्रेरी भी है तथा इस घर के अंदर स्वीमिंग पूल भी है वास्तव में उनका घर एक आलीशान महल की तरह है

बिल गेट्स की पसंदीदा किताबें एवं उनके द्वारा लिखी किताबें- बिल गेट्स को किताबें पढ़ने का काफी शौक है वह रोजाना किताबें पढ़ते हैं और तो और वह इतनी किताबें पढ़ते हैं कि सिर्फ और सिर्फ कुछ ही दिनों में वो पूरी किताब पढ़ लेते हैं उन्हें सबसे ज्यादा किताबें पढ़ने के लिए भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि वह 1 साल में 50 से भी ज्यादा किताबें पढ़ लेते हैं। उनकी पसंदीदा किताबें हैं बिजनेस एडवेंचर, any of none, educated आदि जैसी कई किताबें हैं। बिल गेट्स ने कुछ किताबें भी लिखी हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं जो हमको जीवन में आगे बढ़ने की आगे की, योजनाएं बनाने की जानकारी देती हैं।

हम इन किताबों को पढ़कर यह जान सकते हैं कि हम बिजनेस को किस तरह से आगे बढ़ा सकते हैं हम सिर्फ और सिर्फ अपनी सोच के जादू से बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने 1955 में एक किताब लिखी जिसका नाम है आगे की योजना। यह किताब काफी प्रसिद्ध रही इसके बाद कुछ सालों बाद ही इन्होंने सन 1999 में एक और किताब लिखी जिसका नाम है बिजनेस द स्पीड ऑफ थॉट। वास्तव में ये दोनों किताब बिल गेट्स की काफी प्रसिद्ध है और कई लोगों ने इन किताबों को पढ़कर अपने जीवन में परिवर्तन महसूस किया।

यदि आपको भी जीवन में सफल होना है तो बिल गेट्स की इन बेहतरीन किताबों को जरूर पढ़िए। बिल गेट्स की तरह ही आप भी रोजाना किताबें पढ़ने की आदत डालिए। उनकी किताबें पढ़कर हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और हर समस्या का समाधान हम किताबों में पा सकते हैं।

बिल गेट्स की कार- हर किसी का सपना होता है कार खरीदने का और उसमें घूमने का। बिल गेट्स के पास एक कार है जिसका नाम पोर्शे 959 है जिसे कई लोग गेट्स 959 के नाम से भी जानते हैं यह एक ऐसी कार है जो बिल गेट्स ने करोड़ों की कीमत में खरीदी थी। इसकी रफ्तार ही इतनी तेज है कि जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ कुछ सेकेंड ही लगते हैं। बिल गेट्स ने जब अपनी पुरानी कार को बेचने का सोचा तो उसकी कीमत उन्हें कई गुना ज्यादा मिल रही थी क्योंकि वो कार बिल गेट्स की थी। बिल गेट्स अपनी कार को बचपन में चलाते थे इसी कार से वह अपने ऑफिस आया जाया करते थे।

वास्तव में बिल गेट्स एक ऐसे सफल व्यक्ति हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। बिल गेट्स के एक-एक बिचार प्रेरणादायक हैं वह हमें सफलता की ऊंचाई पर ले जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं। बिल गेट्स ने बचपन में एक सपना देखा था अमीर बनने का। वह आज अपनी सोच के जादू से अमीर हैं और कई बार दुनिया के नंबर वन अमीर लोगों में गिने जा चुके हैं वास्तव में बिल गेट्स की इस प्रेरणादायक कहानी से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है कि एक आम इंसान यदि एक बड़ी पहचान बनाना चाहे तो अपनी रुचि के साथ उसे कार्य करना चाहिए और लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए उसे वास्तव में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तों हमें बताएं कि बिल गेट्स की यह कहानी Bill gates biography in hindi आपको कैसी लगी। यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा ना लगा हो या हमने कुछ भी गलत लिखा हो तो कृपया कर हमें सूचित जरूर करें हम जरूर ही इस आर्टिकल को अपडेट करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *