बाल दिवस पर निबंध Bal diwas essay in hindi

Bal diwas essay in hindi

children’s day essay in hindi-दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बाल दिवस की जानकारी। हम सभी जानते हैं कि देश के विकास लिए बच्चों का विशेष महत्व होता है बच्चे ही हमारे देश का भविष्य होते हैं अगर किसी देश में अच्छे बच्चे हो, उनको उचित शिक्षा प्राप्त करने का लाभ प्राप्त हुआ हो तो वास्तव में उस देश को तेजी से विकास करने से कोई रोक नहीं पाता क्योंकि बच्चे से ही देश का भविष्य निर्धारित होता है।

Bal diwas essay in hindi
Bal diwas essay in hindi

बच्चे ही बड़े होकर बड़े बड़े पदों पर पहुंचते हैं और अपने देश का नाम ऊंचा करते हैं। बच्चों के लिए 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है 14 नवंबर का दिन आजादी के बाद के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म दिवस भी है इसी दिन को बाल दिवस के रुप में मनाते हैं। हम सभी जानते हैं कि चाचा नेहरू को बच्चे बेहद प्रिय थे चाचा नेहरू अक्सर बच्चों के बीच में खड़े हो जाते थे वह बच्चों से बातें करते थे,उनके साथ बहुत ही अच्छी तरह से पेश आते थे।

चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था इसी वजह से बाल दिवस को चाचा नेहरु के जन्म दिवस पर मनाने की घोषणा की गई थी वैसे देखें तो अलग-अलग देशों में बाल दिवस अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है।

बाल दिवस की तैयारी

14 नवंबर यानी बाल दिवस का दिन जब नजदीक आता है तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है छोटे-छोटे बच्चे तो खुशी से झूम जाते हैं वह अपने स्कूल के समारोह में कविता, कहानियां सुनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर लेते हैं वह बाल दिवस के दिन को याद करके ही बहुत खुश होते हैं। बाल दिवस के पिछले दिन तक वह इस बारे में बात करते हैं वह अपने दोस्तों से इस बारे में बात करते हैं और बाल दिवस के दिन सुबह जल्दी अपने स्कूल में जाकर अपने दोस्तों के साथ बाल दिवस की तैयारी करते हैं और अपने द्वारा बोले जाने वाली कविता, कहानी आदि की तैयारी करते हैं वास्तव में बाल दिवस बच्चों के जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है।

बाल दिवस कैसे मनाया जाता है

बाल दिवस ज्यादातर स्कूल-कॉलेजों में मनाया जाता है स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत ही खुशी का दिन होता है इस दिन विद्यालय में कई समारोह आयोजित किए जाते हैं जिसमें छोटे छोटे बच्चे कविताएं, कहानियां आदि सुनाते हैं वह चाचा नेहरू के बारे में भी बात करते हैं अध्यापक भी चाचा नेहरू जी के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हैं इस दिवस पर विद्यालय में कई बार कविताएं, डांस गाना आदि होता है। विद्यालय में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिवस पर हर किसी को बच्चों के बारे में बताया जाता है कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं।

अगर बच्चों को अपनी उम्र में उचित शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिले तो वह देश दुनिया का नाम रोशन कर सकता है क्योंकि बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो बाल मजदूरी करते हैं उनको शिक्षा प्राप्त करने का मौका नहीं मिल पाता इस वजह से उनका जीवन अंधकारमय हो जाता है लेकिन बाल दिवस के मौके पर लोगों को, विद्यार्थियों को, उनके माता-पिता को सभी को इस बारे में बताया जाता है और उनको जागरुक किया जाता है।

बाल दिवस का महत्व

हम सभी 14 नवंबर को चाचा नेहरू जी के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाते हैं बाल दिवस मनाने का लाभ यही है की बहुत सारे मां बाप ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों से कम उम्र में मेहनत मजदूरी या कोई काम काज करवाते हैं वह पढ़ाई की उम्र में उनसे पढ़ाई नहीं करवाते, वह इस ओर ध्यान नहीं देते। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने बच्चे बच्चियों को पढ़ाने का कोई महत्व ही नहीं समझते।

बाल दिवस से यह लाभ है कि हर किसी को अपने बच्चों के प्रति जागरुक रहने का एक अवसर मिल सके जिससे वह अपने और अपने देश का विकास करने में भागीदारी ले सकें। कहते हैं बहुत से लोग लंबी चौड़ी बातों से नहीं समझ पाते उनको कुछ कविताएं या कुछ ज्ञान की बाते ही बहुत कुछ समझा देती हैं।

बाल दिवस पर भी इसी तरह की कविताएं या ज्ञान की बातें बताई जाती हैं जिससे बच्चों, नौजवानों, माता पिता, गुरु सभी को बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देती है वह सभी समझ पाते हैं कि बच्चे देश का भविष्य है हमें बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए,उनको उचित शिक्षा प्राप्त करने का अवसर हमें देना चाहिए यह बाल दिवस का सबसे बड़ा लाभ है।

दूसरा लाभ हम यह भी कह सकते हैं कि बच्चे साल भर पढ़ाई करते हैं उन्हें एक दिन ऐसा भी मिलना चाहिए जिस दिन वह अपने लिए जी सकें, अपने बारे में बातचीत कर सकें और सुन सकें और बाल दिवस से अच्छा कोई दिन हो ही नहीं सकता। इस बाल दिवस पर बच्चों के बारे में उनके भविष्य के बारे में बातचीत होती है जिससे बाल दिवस बच्चों के लिए बहुत ही खास दिन होता है और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला यह सबसे अच्छा दिन होता है जिससे उनका मन खुश होता है और उनका पढ़ाई में और भी अच्छी तरह से मन लगता है।

खुशी जाहिर करने का भी यह बच्चों के लिए एक बहुत अच्छा दिन है, अपने सबसे प्रिय चाचा नेहरु जी को इस दिन जब बच्चे याद करते हैं तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है यह भी बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Bal diwas essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *