बाल दिवस पर कविता Bal diwas poem in hindi
Bal diwas poem in hindi
children’s day poem in hindi-दोस्तों बाल दिवस भारत में हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है यह चाचा नेहरू जी को याद करके मनाया जाता है दरअसल इसी दिन चाचा नेहरु जी का जन्म हुआ था चाचा नेहरु जी जो कि हमारे प्रधानमंत्री थे उनको बच्चे बहुत पसंद थे और इसी वजह से उनके जन्मदिवस पर ही बाल दिवस मनाने की घोषणा की गई। बाल दिवस बच्चों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिवस है क्योंकि इस दिन केवल बच्चों और बच्चों के भविष्य के बारे में बातचीत होती है इस दिन बच्चे ख़ुशी से झूम जाते है चलिए पढ़ते हैं बाल दिवस पर लिखी हमारी इस कविता को

आ गया है बाल दिवस
बच्चों की खुशियों का दिवस
चाचा नेहरु का जन्म दिवस
खुशियां मनाने का दिवस
बच्चे तैयार हो जाते
खुशियों में झूम जाते
पढ़ाई के लिए जागरूक हो जाते
अपने जीवन को समझ जाते
कविताओं से समझ जाते
जीवन मे कुछ कर जाते
आ गया है बाल दिवस
बच्चों की खुशियों का दिवस
बच्चे झूम-झूमकर गाते
वह बाल दिवस को मनाते हैं
हर जगह वो छा जाते हैं
जीवन को समझ जाते
अपने भविष्य को समझ पाते
बाल दिवस वो मनाते
आ गया है बाल दिवस
बच्चों की खुशियों का दिवस
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Bal diwas poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.