बचपन बचाओ पर नारे Bachpan bachao slogan in hindi

Bachpan bachao slogan in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बचपन बचाओ पर हमारे द्वारा लिखित नारो को। आप इन्हें जरूर पढ़ें। बच्चों का भविष्य पूरे देश का भविष्य है हमें बच्चों के बचपन को व्यर्थ नहीं खोने देना चाहिए। हमें बच्चों को बचपन में पढ़ाना चाहिए, खेलकूद के लिए जागरूक करना चाहिए, किसी भी मां-बाप को बच्चों से मजदूरी नहीं कराना चाहिए हम सभी को चाहिए कि हम बच्चों के बचपन को बचाएं। बच्चों के बचपन को बचाने के लिए आंदोलन भी किया गया जिसके जरिए काफी लाभ मिला चलिए पढ़ते हैं बचपन बचाओ पर हमारे नारो को

Bachpan bachao slogan in hindi
Bachpan bachao slogan in hindi
  1. बच्चों के बचपन को बचाएं, देश को आगे बढ़ाएं
  2. बाल मजदूरी उनसे ना कराएं, जीवन में बच्चों के भविष्य को बचाएं
  3. बच्चों को खेलने कूदने के प्रति प्रोत्साहन दें, उनके बचपन को व्यर्थ ना जाने दें
  4. हर संभव हम प्रयत्न करें, बचपन बचाओ का प्रयत्न हम करें
  5. जीवन में आगे बढ़ते जाएंगे, बच्चों का बचपन बचाते जाएंगे
  6. देश के भविष्य के बारे में सोचेंगे, बच्चों के बचपन के बारे में सोचेंगे
  7. आज हमने ठाना है, जीवन में कुछ करने का ठाना है
  8. कदम से कदम हम मिलाते चलें, बच्चों के बचपन को हम बचाते चलें
  9. बचपन बचाओ आंदोलन का हम सहयोग करें, बचपन बचाने का हम प्रयत्न करें
  10. हम आगे बढ़ते जाएं, बच्चों के भविष्य को बचाते जाएं
  11. बाल मजदूरी ना होने देंगे, बच्चों पर अत्याचार हम ना होने देंगे
  12. देश में खुशियां होंगी बचपन बचाएंगे तभी खुशियां होंगी
  13. हर बच्चा महत्वपूर्ण है उसका बचपन बड़ा महत्वपूर्ण है
  14. आओ बचपन को बचाते चले, जीवन में आगे बच्चों को बढ़ाते चले
  15. स्कूल में बच्चों को हम पढ़ाएं, उनके भविष्य को हम
  16. बचाये
  17. बच्चों के प्रति हम जागरूक रहें, उनके भविष्य को बचाएं और हमेशा जागरूक रहें
  18. देश दुनिया में छा जाना है इन बच्चों को छा जाना है
  19. बच्चों के बचपन को बचाएं, खुशियां हम मनाएं

दोस्तों बचपन बचाओ पर हमारे द्वारा लिखे नारे Bachpan bachao slogan in hindi आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *