दुनिया से जाने वालों की याद मे स्लोगन Slogan on memory of those from the world in hindi
Slogan on memory of those from the world in hindi
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं दुनिया से जाने वालों की याद में हमारे द्वारा लिखित स्लोगन। दोस्तों इस दुनिया में जब कोई जन्म लेता है तो वह एक ना एक दिन दुनिया छोड़कर भी चला जाता है।
कुछ लोग होते हैं जो अपनी पूरी आयु जीकर दुनिया को छोड़ कर जाते हैं तो कुछ लोग अल्पायु में ही इस दुनिया को छोड़कर चले जाते हैं।
आज कल हम देख रहे हैं कि इस पूरी दुनिया में कोरोनावायरस तेजी से फैला हुआ है। हमारा भारत देश आज इस कोरोनावायरस की वजह से बहुत बड़ी परेशानी से जूझ रहा है, रोजाना बहुत सारे लोग इस कोरोनावायरस की वजह से मर रहे हैं और वह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं।
आज हम पढ़ेंगे दुनिया से जाने वालों की याद में हमारे द्वारा लिखित स्लोगन तो चलिए पढ़ते हैं हमारे इस आर्टिकल को
- दुनिया से वो चले गए, अपनी यादें वह छोड़ गए
- कोरोनावायरस ने मारा है, लोगों को बड़ा तड़पाया हूं
- दुनिया से तुम चले गए, हमको बहुत कुछ सिखा गए
- जहम में यादें बनी रहेंगी, हमको बहुत कुछ सिखाती रहेंगी
- याद हमको उनकी आएगी, याद बड़ी तड़पाएगी
- चेहरे पर खुशियां वो ला देते थे, हमें हंसा देते थे
- जाने वाले चले गए, हमको बहुत कुछ सिखा गए
- बहुत से लोग दिन प्रतिदिन जा रहे हैं, दुनिया को अलविदा कहते जा रहे हैं
दोस्तों दुनिया से जाने वालों की याद में मेरे द्वारा लिखे गए ये स्लोगन आपको कितने पसंद आए हमें जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल Slogan on memory of those from the world in hindi को ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आरतीकल हम आपके लिए ला सकें।