मेरा भोला बचपन पोएम इन हिंदी Mera bhola bachpan poem in hindi
Mera bhola bachpan poem in hindi
दोस्तों हम सभी के जीवन में बचपन बहुत ही यादगार होता है बचपन में कुछ बच्चे बहुत ही शरारती होते हैं तो कुछ बेचारे भोले भाले भी होते हैं मुझे मेरा भोला बचपन आज भी याद है लोग बचपन की यादों को याद करके बहुत ही खुश होते हैं आज भी मुझे वह पल याद आते हैं तो सोचता कि वह बचपन के दिन वापस आ जाये। आज मैंने मेरा भोला बचपन पर एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
मेरा बचपन भोला भाला
था सबसे वो निराला
दादी का में सबसे प्यारा
था में घर का उजियाला
मेरा पजामा ढीला धाला
कक्षा में चुपचाप बैठकर दिन गुजारा
था मेरा वो भोला बचपन
आज भी है मुझे याद वो बचपन
डर डर के मैं स्कूल जाऊं
दोस्तों के साथ खुशियां मनाऊ
मेरा बचपन भोला भाला
था सबसे में निराला
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Mera bhola bachpan poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.