आंग सान सू की जीवन परिचय aung san suu kyi biography in hindi

aung san suu kyi biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आंग सान सू के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और आंग सान सू की जीवनी को ध्यान से पढ़ते हैं ।

aung san suu kyi biography in hindi
aung san suu kyi biography in hindi

जन्म स्थान व परिवार – आंग सान सू का जन्म 19 जून 1945 को म्यांमार के रंगून में हुआ था । इनके पिता का नाम आंग सान था । जो म्यांमार के राष्ट्रपिता कहे जाते हैं ।यदि हम आंग सान सू के पिता की बात करें तो वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसने म्यांमार को यूनाइटेड किंग्डम से आजादी लेने के लिए  आवाज उठाई थी । 1947 को आंग सान  की  राजनीतिक तरह से हत्या कर दी थी । अपने पिता की मृत्यु के बाद आंग सान सू अपनी मांं एवं दो भाइयों के साथ रंगून मेंं रहने लगी थी ।

वहीं पर आंग सान सू का पालन पोषण हुआ था । इनकी मां का नाम खिन कई है । इनके दो भाई भी हैं जिनका नाम आंग सान लिन एवं आंग सान ऊ  है । आंग सान सू ने राजनीतिक  केरियर बनाने में बड़ी मेहनत की है , कठोर संघर्ष किया है । इसके बाद  आंग सान सू  बर्मा की पार्टी अध्यक्ष एवं पार्टी की महासचिव बनी थी । इनके पति का नाम माइकल एरिस है । माइकल एरिस एवं आंग सान सू का एक पुत्र है जिसका नाम एलेग्जेंडर एरिस है ।

शिक्षा – आंग सान सू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बर्मा के रंगून से की थी और ग्रेजुएशन दिल्ली  के लेडी श्री राम कॉलेज से किया था । अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आंग सान सू ने राजनीति में आने का फैसला कर लिया था और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी से जुड़ गई थी ।दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय चली गई । ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से आंग सान सू ने दर्शनशास्त्र , राजनीति और अर्थशास्त्र विषय से b.a. किया ।

राजनीतिक केरियर – आंग सान सू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 27 सितंबर 1988 को की थी । 1988 को आंग सान सू को नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी का महासचिव बनाया गया था और इस पद पर आंग सान सू 18 नवंबर 2011 तक रही थी । आंग सान सू बर्मा की राजनीतिक पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की अध्यक्ष एवं महासचिव के पद पर हैं । इन्हीं के द्वारा इस पार्टी का नेतृत्व किया गया था । इन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर में बहुत संघर्ष किया है ।

संघर्ष के बाद इन्होंने अपनी पार्टी का विस्तार बर्मा में किया है । आंग सान सू को 18 नवंबर 2011 को अध्यक्ष पद दिया गया है और इन्हीं की अध्यक्षता में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी आगे बढ़ रही है । आंग सान सू को 2 मई 2012 को विपक्ष की नेता के रूप में चुना गया था । इन्होने विपक्ष नेता का पद बर्मा लोकसभा में 2 मई 2012 से 16 नवंबर 2015 तक संभाला था । आंग सान सू के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने राजनीति मैं सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत की थी ।

एक महिला होने के बावजूद भी उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ाया , यह गर्व की बात है । वहां के लोग उनके पिता आंग सान की बड़ी इज्जत करते हैं क्योंकि उन्होंने यूनाइटेड किंग्डम से बर्मा की आजादी की गुहार लगाई थी और कई संघर्ष किया था । आंग सान सू भी अपने पिता के आदर्शों पर चलती है और बर्मा की जनता को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मेहनत से लोगों को मार्गदर्शन दे रही हैं । उन्हीं की देखरेख में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख आंग सान सू की जीवनी aung san suu kyi biography in hindi यदि अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *