June 29, 2019
एटीट्यूड पर स्लोगन Attitude slogan in hindi
Attitude slogan in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं एटीट्यूट पर हमारे द्वारा लिखे नारे। एट्टीट्यूड यानी कि हमारा रवैया। हम सभी को हमारा रवैया अच्छा रखना चाहिए क्योंकि हमारे रवैया से ही हमारी पहचान होती है।यदि आपका रवैया ठीक है तो लोग आपकी प्रशंसा करते नहीं थकते वहीं इसके विपरीत यदि आपका रवैया ठीक नहीं होता तो हर कोई आपकी बुराई करता है। हम सभी को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और अपने एटीट्यूट को अच्छा रखना चाहिए चलिए पढ़ते हैं एटीट्यूट पर हमारे द्वारा लिखे नारों को
- एटीट्यूट को हमेशा अच्छा रखें, जीवन में हम आगे बढ़े
- एटीट्यूड जब आपका अच्छा होगा, हर कोई आपका फैन होगा
- कदम से कदम मिलाए चलें, सफलता के इन गुणों को अपनाएं चलें
- रवैया जब तुम्हारा बुरा होगा तो केवल तुम्हारा ही तुम्हारा बुरा होगा
- एटीट्यूट से पहचान हो जाती है, हमारे संस्कारों की पहचान होती है
- एटीट्यूट को अच्छा रखोगे तुम तो जीवन में आगे बढ़ोगे तुम
- अच्छे एटीट्यूड के बगैर सब कुछ बेकार है, जीवन में बस अंधकार है
- जिसके एटीट्यूट ठीक न होंगे, सिर पर चढ़कर बोलेंगे
- अपने एटीट्यूड को बदलिए, खुद को बदलिए
दोस्तों हमारे द्वारा लिखे एटिट्यूड पर नारे Attitude slogan in hindi आप सभी को कैसे लगे हमें जरूर बताएं। यदि पसंद आए हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें।