अल्बर्ट आइंस्टीन का बचपन Albert einstein childhood and schooling in hindi

Albert einstein childhood and schooling in hindi

दोस्तों आइंस्टीन जो कि एक महान वैज्ञानिक थे जिन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे आविष्कार किए थे उनके बचपन और स्कूल लाइफ के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं हमारे महान वैज्ञानिक के शुरुआती जीवन के बारे में

Albert einstein childhood and schooling in hindi
Albert einstein childhood and schooling in hindi

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जब पैदा हुए थे तो उनका सिर बहुत बड़ा था.वो लगभग चार-पांच साल तक तो अपने मां-बाप से बोले भी नहीं थे.वह एकदम चुपचाप थे एक दिन वह अपने माता-पिता के साथ खाना खा रहे थे तभी वह अपने पेरेंट्स से बोले यह सूप बहुत गर्म है माता-पिता ने 4 साल बाद अपने बच्चे को इस तरह से बोलते देखा तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा.

जब वह स्कूल जाते थे तो उनके सभी टीचर उनसे नाराज रहते थे वह आइंस्टीन को आलसी समझते थे क्योंकि वह बहुत ही कम स्कूल जाते थे उनके कई टीचर कहते थे कि आइंस्टीन अगर स्कूल में रहेगा तो उनके साथ साथ स्कूल के और बच्चे बिगड़ जाएंगे उनके अध्यापक कहते थे कि तुम हमारी बात बिल्कुल भी नहीं मानते हो.एक समय ऐसा भी था उनके टीचरों ने आइंस्टीन को स्कूल से भी निकाल दिया था.

एक बार आइंस्टीन सारे विषय में फेल हो गए थे वह केवल गणित और विज्ञान विषय में ही पास हुए थे वह पढ़ाई में बेहद कमजोर थे लोग उनका मजाक उड़ाते थे लेकिन कभी भी उन्होंने अपनी इस कमजोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते चले गए.ये आगे चलकर इतने बड़े विज्ञानिक बने कि उन्हें जीनियस कहने लगे और अल्बर्ट आइंस्टीन के जन्मदिन को हम जीनियस डे नाम से भी जानते हैं वास्तव में अल्बर्ट आइंस्टीन की तरह हर एक बच्चा आगे बढ़ सकता है और जीवन में बहुत आगे जा सकता है हमें भी इनके जीवन की घटना से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल Albert einstein childhood and schooling in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक जरूर करें और हमारी वेबसाइट के अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *