आइना महल का इतिहास Aina mahal bhuj history in hindi
Aina mahal bhuj history in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आईना महल के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और आईना महल के इतिहास को जानते हैं । आइना महल भुज शहर के हमीरसर झील के समीप उत्तर पूर्वी कोने में स्थित है । इस महल में दर्पण के होल बनाए गए हैं इसलिए इसे आईना महल कहा जाता है ।
image source –https://www.tourmyindia.com/states
आईना महल के निर्माण की बात करें तो इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में किया गया था । इस महल के चारों तरफ जो चित्रकारी है उस चित्रकारी का श्रेय राम सिंह मलम नामक व्यक्ति को जाता है । जिसने सुंदर सुंदर चित्र महल के चारों तरफ बनाए हैं । जब हम उन चित्रों को देखते हैं तब हमें बड़ा आनंद आता है । उन चित्रों के सामने खड़े होकर आज कई लोग फोटो खिंचवाते हैं क्योंकि उन चित्रों की सुंदरता बहुत ही अच्छी है ।
यह आइना महल भारत के गुजरात राज्य के पश्चिम मध्य भारत में स्थित है । यदि भुज शहर की बात करें तो यह कच्छ जिले का एक प्रशासनिक मुख्यालय है । जहां पर सभी सरकारी कामकाज एवं दफ्तर मौजूद हैं । भुज शहर का निर्माण तकरीवन 1548 में किया गया था । भुज शहर का निर्माण राव खेवगरजी के द्वारा करवाया गया था ।इसकी बनावट बहुत सुंदर रखी गई थी । राव खेवगरजी जी ने इस महल को बनाने में बहुत मेहनत की और बहुत सा धन लगाया था ।
अब हम बात करतेे हैं आईना महल के बारे में तो आईना महल को बनवाने का श्रेय राव लखपति जी को जाता है । इन्हींं के शासनकाल में भुज शहर के हमीरसर झील के उत्तर-पूर्वी कोने में यह आईना महल बनवाया गया था । इस महल को सुंदर एवं चमकदार बनाने के लिए कांच केेेे होल बनाए गए थे । जिसकी सुंदरता आज भी बहुत अच्छी लगती है । समय बीत जाने के बाद इस महल को देखने के लिए देश विदेशों से काफी लोग आते हैं और इस महल की सुंदरता को अपने कैमरे में उतार कर ले जाते हैं ।
इस महल की चित्रकारी की बात करें तो यह चित्रकारी बहुत ही सुंदर रंगों के माध्यम से की गई थी । जब कोई व्यक्ति उन चित्रों को देखता है तो उस व्यक्ति का दिमाग एवं आंखें उस चित्र की ओर अग्रसर हो जाते हैं और अपने कैमरे में उस चित्र की फोटो खींच लेतेे हैं । इस महल को बहुत बड़ा नुकसान 2001 में हुआ था । जब भुुुज शहर में सन 2001 में भूकंप आया तो यहां के आसपास की सुंदरता नष्ट हो गई थी । 2001 के भूकंप में इस आइना महल की स्थिति बहुत ही बंजर हो गई थी ।
2001 के भूकंप के बाद थोड़ा बहुत महल शेष बचा था । सरकार के माध्यम से इस आईना महल की मरम्मत कराई गई थी और इस आईना महल को एक संग्रहालय बना दिया गया था । यह संग्रहालय 24 घंटे खुला रहता है । इस संग्रहालय को देखने के लिए लाखोंं करोड़ों लोग आते हैं और इसकी सुंदरता को अपने कैमरे में उतार कर ले जाते हैं । सरकार ने काफी पैसा खर्च करके इस आईना महल की मरम्मत करवाई थी । इस आईना महल में संग्रहालय सरकार के द्वारा खोला गया था जो कि आज भी संग्रहालय के नाम से जाना जाता है ।
इस संग्रहालय को देखने के लिए कोई भी व्यक्ति जा सकता है । इस संग्रहालय को देखने की कोई भी पाबंदी नहीं है ।आईना महल में दर्पण होल आज भी देखे जा सकते हैं ।इसीलिए देश एवं विदेश से लाखोंं करोड़ों लोग इस आईना महल को देखने के लिए आते हैं और अपने जीवन में आनंद एवं खुशियां पाते हैं । इस तरह से गुजरात के भुज शहर के आईना महल का इतिहास काफी रोमांचक एवं दिलचस्प है । हम इस आईनेे के महल की जितनी भी प्रशंसा करें उतनी ही कम है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल आईना महल का इतिहास aina mahal bhuj history in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।