अहम शर्मा की जीवनी Aham sharma biography in hindi

Aham sharma biography in hindi

Aham sharma – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अहम शर्मा के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अहम शर्मा के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Aham sharma biography in hindi
Aham sharma biography in hindi

Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/Aham_Sharma

अहम शर्मा के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में –  अहम शर्मा भारतीय टीवी सीरियल के एक महान अभिनेता हैं जिन्होंने कई टीवी सीरियलों में अभिनय करके अपने कैरियर को सफल बनाया था । टीवी सीरियलों के महान अभिनेता अहम शर्मा का जन्म 22 जुलाई 1989 को सलीमपुर में हुआ था । अहम शर्मा की पत्नी का नाम पल्लवी रॉय है ।

अहम शर्मा की शिक्षा के बारे में – अहम शर्मा ने शिक्षा प्राप्त करके अभिनय की दुनिया में सफलता प्राप्त की है ।अहम शर्मा बचपन से ही पढ़ने लिखने के शौकीन थे । अहम शर्मा की उम्र जब स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता के द्वारा अहम शर्मा को प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य सेंट जेवियर हाई स्कूल में भर्ती कराया गया था जहां से अहम शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी ।

अहम शर्मा के टीवी सीरियलों के बारे में – अहम शर्मा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अभिनय के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है । अभिनय शर्मा ने अपने शुरुआती अभिनय के दौर में काफी मेहनत की है । परंतु वह मेहनत करने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने अभिनय की दुनिया में मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करके यह बता दिया कि यदि कोई व्यक्ति मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में कार्य करें तो वह सफलता प्राप्त कर सकता है ।

अहम शर्मा को जब 2005 में सात फेरे सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला तब अहम शर्मा ने इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके अभिनय के कैरियर में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी । जिसके बाद उन्होंने कभी भी अभिनय की दुनिया में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । वह निरंतर सफलता प्राप्त करते गए और सफलता की ऊंचाई पर पहुंचे गए थे । इसके बाद अहम शर्मा को 2008 में चांद के पार चलो सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था जिस मौके को अहम शर्मा ने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और चांद के पारचलो सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी ।

इसके बाद अहम शर्मा को 2010 में काली एक अग्नि परीक्षा सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से इस सीरियल में काम किया था । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब इस सीरियल को सभी दर्शकों ने देखा और सीरियल में अहम शर्मा के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद अहम शर्मा के द्वारा 2011 में छोटी सी जिंदगी सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल में अहम शर्मा के अभिनय की काफी प्रशंसा की थी ।

इसके बाद अहम शर्मा के द्वारा 2012 में आसमान से आगे सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । 2012 में अहम शर्मा के द्वारा  हम ने ली है शपथ सीरियल में भी अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अहम शर्मा के द्वारा 2013 में महाभारत सीरियल में अभिनय किया गया था । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब इस सीरियल को सभी दर्शकों ने देखा और सीरियल को पसंद करने के साथ-साथ सीरियल में अहम शर्मा के अभिनय को भी पसंद किया था । इसके बाद अहम शर्मा के द्वारा 2015 में मनमर्जियां सीरियल में अभिनय किया गया था । जिस अभिनय की प्रशंसा सभी भारतीयों के द्वारा की गई थी ।

जब यह सीरियल टीवी पर दिखाया गया तब हर घर में अहम शर्मा ने एक पहचान बना ली थी । इसके बाद अहम शर्मा के बेहतरीन अभिनय और उनकी कला को देखते हुए 2016 में अहम शर्मा को ब्रह्मराक्षस जाग उठा शैतान सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था । जिस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके उन्होंने  भारतीय टीवी सीरियल की दुनिया में अपना एक नाम स्थापित कर दिया था । जब 2016 में ब्रह्मराक्षस जाग उठा शैतान सीरियल टीवी पर दिखाया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल को देखा और सीरियल में अहम शर्मा के अभिनय को पसंद किया था ।

इसके बाद अहम शर्मा के द्वारा 2018 में विक्रम बेताल की रहस्य गाथ सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है । जब यह सीरियल लोगों ने देखा तब यह सीरियल काफी फेमस सीरियल हो गया था जिस सीरियल में अहम शर्मा की अहम भूमिका रही है जिन्होने बेहतरीन अभिनय करके इस सीरियल में जान डाल दी थी ।

अहम शर्मा की फिल्मों के बारे में –  अहम शर्मा ने टीवी सीरियलों में अभिनय करने के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है । अहम शर्मा को फिल्मों की दुनिया में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने का मौका 2009 में मिला था जब उनको ब्लू ओरन जिस फिल्म मे  अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । इसके बाद अहम शर्मा को 2014 में करले प्यार करले फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की है ।

अहम शर्मा को मिले अवार्ड के बारे में –  अहम शर्मा के बेहतरीन अभिनय को देखते हुए उनको स्टार परिवार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख अहम शर्मा का जीवन परिचय Aham sharma biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में जरूर बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *