आमिर खान अनमोल वचन “aamir khan quotes in hindi”

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आमिर खान जी के बारे में हैं,आमिर खान बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती है उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और आज हम जानेंगे उनके अनमोल विचार जो आप को काफी कुछ सिखाने वाले हैं,आज उन्होंने जो भी किया है जितनी बड़ी कामयाबी हासिल की है सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर की है चलिए पढ़ते हैं इनके अनमोल विचारों को.

(1)सारे मजे से पहले इंसानियत का मजा होना चाहिए

(2)मैं धार्मिक रूप से अधिक आध्यात्मिक हूं पर इसके अलावा में कट्टरपंथी नहीं हु.

(3)मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा लोगों का मनोरंजन हुआ है और मेरे वजह से उन्हें खुशी मिली है

(4)मैं सलमान खान के साथ काम करना बेहद पसंद करता हूं इसलिए अगर हम एक साथ काम करते हैं तोह वह बहुत ज्यादा मजेदार होता है लेकिन इस समय तक हमें कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिली है हमें अच्छी स्क्रिप्ट जब तक ना मिले हम एक साथ काम नहीं कर सकते

(5)मैं वह करता हूं जो मुझे सही लगता है मुझे एक नए रास्ते पर चलने का जोखिम नहीं है

(6)मुझे व्यक्तिगत रुप से यह लगता है कि मेरा समर्थन स्पेशली उन लोगों के साथ हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं और वह लोगों को भी इस तरह के अच्छे काम का समर्थन कर रहे हैं

(7)जब तक मुझको डायरेक्टर पर भरोसा नहीं होता है तब तक मैं कोई फिल्म साइन नहीं करता

(8)मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों के प्यार को बहुत ही एंजॉय करता हूं लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए क्या सही है और क्या गलत है

(9)शिक्षा तो शिक्षा है चाहे वह मौखिक में हो या लिखित

(10)जब मैं नया-नया था तब मैं नहीं जानता था कि मेरा कैरियर कहां जाएगा,शुरुआत में मेरी फ़िल्में सफल नहीं रही थी लेकिन फिर मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा और सफलता अर्जित कि

(11)मैं बहुत सारी फिल्मों में असफल हुआ हूं लेकिन मैंने उन फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है मेरी सफलता में मेरी असफलताओं का बहुत ज्यादा महत्व रहा है

(12)मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं यही एक वजह है कि जिसके कारण में पॉलिटिक्स में जाना नहीं चाहता

(13)दुनिया की हर जगह अच्छी होती है लेकिन उसमें गलत लोग आ जाते हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट aamir khan quotes in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूलें और अगर आप चाहें तो हमें कमेंट्स के जरिए बता सकते हैं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *