मलेरिया पर नारे Malaria Slogans In Hindi

Malaria Slogans In Hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं मलेरिया पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारे आप इन्हें जरूर पढ़ें। दोस्तों मलेरिया एक ऐसी बीमारी होती है जो मच्छर के काटने से होती है। कहते हैं कि यदि किसी मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति को कोई मच्छर काट ले और वही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट ले तो मलेरिया हो जाता है। मलेरिया की वजह से कई बच्चे एवं नौजवानो की मृत्यु हो जाती है मलेरिया वास्तव में एक खतरनाक बीमारी होती है तो चलिए पढ़ते हैं मलेरिया पर लिखे हमारे कुछ नारो को

Malaria Slogans In Hindi
Malaria Slogans In Hindi
  1. मलेरिया को दूर भगाओ, जीवन में खुशहाली लाओ
  2. मलेरिया को दूर भगाना है तो स्वच्छ वातावरण बनाना है
  3. घरों के आस-पास साफ़ सफाई रखना है, मलेरिया से छुटकारा पाना है
  4. हर संभव प्रयत्न करें मलेरिया से दूर होने का प्रयत्न करें
  5. घर की साफ सफाई करें, मच्छरों की साफ सफाई करें
  6. हम सबको जागरुक हो जाना है मलेरिया को दूर भगाना है
  7. मलेरिया को हम नियंत्रित करें जीवन में हम सुरक्षित रहें
  8. मलेरिया का बुखार ना होने दें तुरंत डॉक्टर से सलाह लें
  9. परिवार को बचाना हैं मलेरिया से बचाना है
  10. मलेरिया जानलेवा होता है जीवन के लिए खतरा होता है
  11. मलेरिया से बच्चों को बचाएं अब सबको जागरुक करते जाए
  12. मलेरिया होने का मौका मत दो
  13. हम सबको जागरुक हो जाना है मच्छरों को दूर भगाना है
  14. घर में स्वच्छता बनाए रखें अपने बच्चों की सुरक्षा बनाए रखे
  15. मच्छरदानी का उपयोग हम करें, मच्छरों से हम बचे
  16. एक दूसरों को जागरुक करते जाएं, समाज को मलेरिया से बचाये
  17. स्वच्छता की आदत डालेंगे, मच्छरों को ना घर में घुसने देंगे
  18. बच्चों की देखभाल करो, मच्छरों को घर से दूर करो
  19. साफ सफाई की ओर जागरूक हो जाओ, मलेरिया को दूर भगाओ
  20. इंटरनेट से तुम अध्ययन करो, मलेरिया से बचने का उपाय करो
  21. बच्चों को मलेरिया से खतरा होता है, सबसे ज्यादा ये खतरा होता है

दोस्तों हमें बताएं कि बच्चों, महिलाओं व् पुरुषों में होने वाले इस मलेरिया के खतरों से जागरूक करने वाले इन नारो Malaria Slogans In Hindi को पढ़कर आपको कैसा लगा, इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें जिससे हर कोई मलेरिया के प्रति जागरूक हो सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *