नशा मुक्ति पर नारे “Nasha mukti slogans in hindi”
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज की हमारी पोस्ट Nasha mukti slogans in hindi हैं,जो नशे के बारे में हम सभी को कुछ नारे देती है,दोस्तों दुनिया में नशा सबसे बुरी चीज है
एक इंसान पर जब नशा सवार हो जाता है तो वह ये नहीं देखता कि मेरे सामने क्या है बस उसका जो मन होता है वह बस वह करने लगता है इसलिए नशे को छोड़ना बहुत जरूरी है,अगर हमारे समाज में नशा रहेगा तो हमारे समाज का नुकसान ही है,इंसान नशे के कारण बुरा होना नहीं देखता और उसके शरीर को खत्म करता जाता है,इस नशे को भगाने के लिए या खत्म करने के लिए बहुत से नारे हैं,चलिए नशा मुक्ति के बारे में जानते हैं-
(1)जन जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश
(2)कुछ पल का नशा सारी उम्र की सजा
(3)नशा छोड़ो बोतल तोड़ो
(4)ज्ञान हमें फैलाना है नशे को मार भगाना है
(5)जब जागेगी ये आत्मा होगा तभी नशे का खात्मा
(6)नशे को छोड़ दो अपने जीवन को नया मोड़ दो
(7)नशा जो करता है इंसान,कभी ना उसका हो कल्याण उसको त्यागी है सब प्राणी जल्दी मिलता है शमशान
(8)नशा एक अभिशाप है
(9)खुद को जगा दो नशे को भगा दो
(10)नशे की यह आदत देगी बीमारी को दावत
inhe bhi padiye-बुरी आदत को कैसे छोड़े
(11)धूम्रपान से जो जुड़ जाता है जल्दी ही वह मर जाता है हमको यही बताना है नशे को दूर भगाना है
(12)देश को आगे बढ़ाना है नशे से मुक्त कराना है
(13)भारत की संस्कृति बचाओ अब तो नशे पर रोक लगाओ
(14)हर दिल की अब यह चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत
(15)नशे के जो आदि हैं जीवन भर उनकी बर्बादी है
(16)सोचो फिर सोचो नशा करने से पहले सोचो
(17)जीवन का सुख नहीं पाएगा धुआं बनकर रह जाएगा
(18)देखकर हमारा बुजुर्ग रो रहा है नौजवान को आज नशा तोड़ रहा है.
(19)नशा करके जो खुश होता है जीवन भर फिर वह रोता है
(20)जो शराब को पीते हैं अपने खुशहाल घर को खोते हैं
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट Nasha mukti slogans in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी और अगर आप हमारी अगली को सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहे तो हमें सब्सक्राइब करे.
Bahut sundar. Aaj ki zaroorat hai is abhyan ko aage badhane ki. Ravivar ko nasha unmoolan divas par ham bhi ek raili nikal rahe hain.
Aap kaha se ho aur kya karte ho.aap raili nikalkar bahut achchha kar rahe ho