सच्चा चिकित्सक कोन? sachcha chikitsak “heart touching hindi story”

कुछ समय पहले की बात है एक चिकित्सक थे वोह किसी दवाई को बनाना चाहते थे इसके लिए उन्हे कुछ अपने पार्टनर की जरूरत थी इसलिए उन्होंने कुछ पार्टनर चुनने का सोचा तो उनकी दो लड़कों से मुलाकात हुई और दोनों से कहा कि मुझे यह दवाई बनानी है आप में से जो सबसे पहले इस दवाई को बनाकर लाएगा

sachcha chikitsak “heart touching hindi story

वही मेरे साथ काम करेगा तो दोनों शिष्य दवाई बनाने के लिए अपने-अपने घरों की ओर चले गए तो अगले दिन एक शिष्य उनके पास आया और कहने लगा की मैंने दवाई बना ली, जब मैं कल घर पर गया तो मेरे मम्मी पापा बीमार थे मैंने उनकी परवाह न करते हुए दवाई बनाई क्योंकि मेरा मानना है कि आपकी कही बात सबसे ज्यादा महत्व रखती है,मेरे घरवाले तो बाद में भी ठीक हो सकते हैं उसके कुछ समय बाद उनका एक और शिष्य आया और वह कहने लगा कि गुरु जी मैंने अभी तक दवाई नहीं बनाई है क्योंकि मैं जब कल आपके यहां से गया था तो रास्ते में एक बीमार व्यक्ति मुझे पड़ा हुआ मिला था तो मैंने उसे उठाया और उसकी सेवा की उसका अच्छा इलाज किया.

मैंने सोचा कि यह दवाई तोह में बाद में भी सकता हूं लेकिन इस बीमार व्यक्ति की सेवा हो सकता है मैं बाद में ना कर सकूं इसलिए मैंने उसका इलाज किया और आज मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि मुझे थोड़ा सा समय और दे,जिससे मैं आपके सामने दवाई बनाकर प्रस्तुत कर दूंगा,चिकित्सक उस दूसरे शिष्य की बात सुनकर बहुत ही प्रभावित हुए उन्होंने उससे कहा की अब तुझे दवाई बनाने की जरूरत ही नहीं अपितु मेरे साथ काम कर सकता है क्योंकि मुझे ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो दिल से लोगों की सेवा कर सके जो दिल से लोगों के लिए कुछ अच्छी दवाई का निर्माण मेरे साथ कर सकें,तू आज या कल दवाई बना ही लेगा लेकिन तू वाकई में एक चिकित्सक बनने लायक है,चिकित्सक का सबसे बड़ा धर्म यही होता है कि वह दूसरों की मदद करें,पीड़ित लोगो का इलाज करवाना ही एक सच्चे चिकित्सक की निशानी है और गुरु जी ने उस दूसरे शिष्य को एक चिकित्सक बनाया.

दोस्तों वाकई में अगर आप जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आपका कर्तव्य क्या है यहां पर सीख लेने वाली बात है की अगर आपको वाकई में यह सच्चा चिकित्सक बनना है तोह सबसे जरूरी है जो गरीब है जो पीड़ित हैं उनकी सेवा करना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है जो बीमार लोगों के बारे में सोचता है उनकी सेवा करने के बारे में सोचता है,वोही सच्चा चिकित्सक है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *