दहेज प्रथा पर नारे Slogans on dahej pratha in hindi
Slogans on dahej pratha in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं दहेज प्रथा पर हमारे द्वारा लिखित नारे.हम सभी जानते हैं कि दहेज प्रथा प्राचीन समय से चली आने वाली एक प्रथा है इसे हम कुप्रथा भी कह सकते हैं क्योंकि इस प्रथा के नाम पर लोग अपने बेटे बेटियों का सौदा करते हैं. दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप है यह एक अपराध भी है दहेज प्रथा को रोकना बेहद जरूरी है.

आजकल दहेज प्रथा की वजह से बहू बेटियों पर बहुत अत्याचार किए जा रहे हैं यह दहेज प्रथा अमीर वर्ग के लोग शुरू करते हैं वह अपनी बेटियों को बहुत सारा धन दौलत दहेज के रूप में देते हैं जिस वजह से गरीबों को भी अपनी बेटियों का सही जगह शादी करने के लिए दहेज देना होता है और यदि वह गरीब अपनी बेटियों को दहेज नहीं दे पाते तो उनकी बेटियों को तरह-तरह के ससुराल में ताने सुनने पड़ते हैं वास्तव में दहेज प्रथा हमारे समाज की एक ऐसी कुप्रथा है जिसको अगर नहीं रोका गया तो यह एक बहुत बड़ा विकराल रूप ले सकती है. आज हमने दहेज प्रथा पर कुछ नारे लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते है हमारे आज के इस आर्टिकल को
- दहेज प्रथा को दूर करो समाज को खुशहाल करो
- जब तक दहेज प्रथा होगी हमारी बेटियां ना सुरक्षित होंगी
- बेटो को बेचकर तुम खुश क्यों होते हो क्यों तुम उसकी कीमत लगाते हो
- बेटी है देवी का अवतार इसकी कीमत ना लगाओ तुम
- जब तुम दहेज मांगोगे तब तुम सजा पाओगे
- दहेज के लिए तुम बहुओं को प्रतालित ना करो उन्हें बेटी समझकर हमेशा खुश रखने का प्रयत्न तुम करो
- दहेज देना भी अपराध है दहेज लेना भी अपराध है
- इस अपराध को समाज से दूर करो बेटियों को तुम सुरक्षित करो
- ना मांगो दहेज तुम्हारी भी बेटी है ना लगाओ बेटे की कीमत यह संतान तुम्हारी ही है
दोस्तों जरूर ही हमारे द्वारा लिखित ये नारे आपको पसंद आए होंगे वास्तव में दहेज प्रथा को हमारे समाज से हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए.दहेज प्रथा एक दीमक की तरह हमारे समाज को चूस जाती है. लालची लोग इस दहेज प्रथा की वजह से बेटियों के साथ अत्याचार करने से भी नहीं चूकते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. हमें इस दहेज प्रथा को हमेशा हमेशा के लिए हमारे समाज से नष्ट कर देना चाहिए.
Related-दहेज प्रथा पर कविता Poem on dahej pratha in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Slogans on dahej pratha in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.